Categories: Crime

विधायक अजय राय ने लिखा प्रधानमंत्री को चिट्ठी, कहा जापान गए है तो क्योटो वाला बात…….

(जावेद अंसारी)
विधायक अजय राय ने लिखा पीएम को चिट्ठी,अजय राय ने कहा है कि केरेन्सी परिवर्तन के बड़े फैसले के बाद जापान की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री जी से अपील है कि अपने जापान प्रवास में काशी को क्योटो जैसा सुन्दर शहर बनाने के लिए जापान के साथ दो वर्ष पूर्व अपनी पहल पर हुए अन्तरराष्ट्रीय करार के क्रियान्वयन के गतिरोध के कारणों का पता लगाने और काशी के हित में उसका समाधान निकालने की भी कोशिश करें,

विधायक अजय राय ने प्रधानमंत्री को भेजे एक चिट्ठी में कहा है कि प्रधानमंत्री जी आप काशी के माननीय सांसद भी हैं और आपकी पहल पर ही काशी नगरी को क्योटो जैसे शानदार शहर के रूप में विकसित करने के लिए जापान के साथ सहयोग से विकास कार्य का भारत-जापान करार हुआ था,लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है की उस दिशा में लेशमात्र प्रगति नहीं हुई तथा यह शहर और दुर्दशा की स्थिति में पहुंच कर उस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन की बाट जोह रहा है,अभी तक काशीवासियों को यही नहीं समझ में आया कि गतिरोध जापान की तरफ से है या देश की केंद्र व प्रदेश सरकारों अथवा स्थानीय स्वशासी निकायों की ओर से, काशी के हित में हम चाहते हैं कि करार के क्रियान्वयन में जापान की ओर से कोई हीलाहवाली है, तो  आपकी इस यात्रा में उसके समाधान की भी पहल हो और आपके लौटने पर इस संदर्भ में पूरी स्थिति स्पष्ट हो, इससे काशी का हित एवं स्वयं आपकी पहल पर हुए करार के कारण आपकी साख भी का सवाल जुड़ा हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

15 hours ago