संजय ठाकुर / मऊ
मधुबन (मऊ): स्थानीय तहसील क्षेत्र में दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को बैंक तो खुले लेकिन एटीएम पर ताले लटके रहे। कुछ बैंकों पर भोर से ही पैसा निकालने वालों की लाइन लग गई थी तो कुछ ऐसे भी बैंक रहे जहां सामान्य भीड़ पैसा निकालने के लिए आई थी। इससे बैंक के बाहर खाताधारकों को लाइन नही लगानी पड़ी।
क्षेत्र में दो दिन के अवकाश के बाद बैंक खुलने से पैसा निकालने वालों की अधिक भीड़ जुटने की संभावना थी। इसमें यूबीआइ उफरौली, मर्यादपुर, दुबारी, सिपाह इब्राहिमाबाद, सूरजपुर व पीएनबी की सभी शाखाओं तथा स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा पर पैसा निकालने के लिए खाताधारक भोर से ही लाइन में खड़े हो गए थे। पैसे का भुगतान होने के बाद भी लाइन कम नहीं हो रही थी। वहीं स्थानीय बाजार के यूबीआइ की शाखा पर भीड़ इतनी कम थी कि बैंक के बाहर लाइन लगाने की नौबत ही नही उत्पन्न हुई। सबसे बड़ी दिक्कत ग्रामीण इलाके में स्थित बैंक शाखाओं पर है। बैंकों में कैश की कमी के चलते बैँक कम राशि का भुगतान कर रहे हैं। इससे खाताधारक पैसा निकालने के लिए प्रतिदिन बैंक की शाखा पर पहुंच रहे हैं। इससे ग्रामीण इलाके में बैंकों पर भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।