Categories: Crime

नवानगर ब्लाक सभागार में प्रधान संघ की हुई बैठक

नुरुल होदा खान
बलिया. नवानगर ब्लॉक के सभागार में प्रधान संघ द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रुप से नवानगर ब्लाक के अंतर्गत सभी प्रधानों को हो रही दिक्कतें पर चर्चा की गई। किशोर चेतन के ग्राम प्रधान रजनीश राय ने राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री आवास  की सूची में गड़बड़ी पर विशेष रूप से चिंता व्यक्त की तथा कहा की ग्राम सभा में हम लोगों को इस कारण बहुत दिक्कत हो रही है

वही ईसार पीठा पट्टी के प्रधान कल्पनाथ वर्मा ने कहा कि सभी प्रधान जाति, धर्म, पार्टी से ऊपर हटकर एकजुट होकर रहेंगे तो अधिकारी भी हम लोगो की बात सुनेगे सभी प्रधान गढ़ एक स्वर में बोले कि इस बैठक में  सिसोटार के प्रधान प्रतिनिधि  व उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री के भाई के माध्यम से हम लोग मांग कर रहे हैं कि राशन कार्ड की सूची जो ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कराई गई है अगर वह सूची को फिड करा दिया जाए तो हर ग्राम सभा की स्थिति सुधर जाएगी प्रधान संघ के अध्यक्ष देवनाथ यादव ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि गांव के विकास में सबसे बड़ा योगदान ग्राम विकास अधिकारी की होती है लेकिन नवानगर ब्लाक के सभी सचिव किसी भी प्रकार की सूचना ग्राम प्रधानों को नहीं देते हैं जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। साथ ही साथ प्रधानों के साथ हो रहे अलग-अलग व्यवहार को हम कतई बर्दास्त नहीं करेंगे सभी प्रधानों को एक समान रुप से अधिकारी देखे तथा उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ ना करें। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा प्रधानों को के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो इसे प्रधान संघ बर्दाश्त नहीं करेगा जिला पंचायत सदस्य रवि यादव ने कहा कि प्रधान संघ के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा अगर कोई अधिकारी दुर्व्यवहार करता है तो इसके लिए मै आर-पार की लड़ाई लड़ी लड़ने के लिए तैयार हूं सभी प्रधानों की बातों को सुनने के बाद सिसोटार ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि व उत्तर प्रदेश पंचायती राज मंत्री के छोटे भाई विश्राम चौधरी ने कहा कि ग्राम सभा में तैनात सचिवो  की जो शिकायत आ रही है इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी तथा उन्होंने सभी प्रधानों से अपील की कि किसी भी राजनीतिक पार्टी, धर्म , जाति, नहीं बल्कि एक प्रधान की हैसियत से अपनी ग्रामसभा का विकास कराइए तथा किसी भी प्रकार के सहयोग की जरूरत होगी तो वहां मैं देने के लिए तैयार हूं मै जितनी भी शिकायत आयी है उससे संबंधित सभी अधिकारियों से वार्तालाप करके जल्द से जल्द सभी मामले को निपटाने का प्रयास किया जायेगा तथा मंत्री जी को भी सभी मामलो से आवगत कराई जाएगी इस मौके पर विश्राम चौधरी, संजय राय, डी के चौधरी, संजय कुमार, विजय नारायण गोड़, दिनेश राजभर, अजय कुमार, मंगल राम, तिलोकी नाथ वर्मा, रमेश कुमार जायसवाल,राजू पांडेय, रामलाल वर्मा, गुड़िया, नीरज पांडे, कमलेश्वर कुमार, हरीराम, अजय कुमार सिंह, सेशन फरहत, रवींद्र वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, पप्पू कुमार, रजनीश राय, कल्पनाथ वर्मा, स्वामीनाथ यादव, रामाशंकर वर्मा, सूर्यनाथ सिंह, कन्हैया वर्मा, कन्हैयालाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष देवनाथ यादव ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

17 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

17 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

17 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago