प्रमोद कुमार दुबे
परिवर्तन रैली जौनपुर,खुटहन,बदलापुर, शाहगंज होते हुए आज सूरापुर पहुँची, सूरापुर पहुचने पर लोगो ने बैंड बाजे के साथ फूलमालाओं के साथ यात्रा का स्वागत किया। परिवर्तन यात्रा को जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष को सौंपी। परिवर्तन यात्रा रथ का जगह जगह रोक कर स्वागत किया गया। यात्रा कादीपुर,जयसिंहपुर,होते हुए सुल्तानपुर के लिए निकल गई।
परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी के बड़े से बड़े दिग्गज नेता मैदान में उतर गए है। और गांव गांव जाकर बीजेपी के नीतियों और 24 नवम्बर को सुल्तानपुर में होने वाली परिवर्तन रैली में अधिक से अधिक मात्रा में पहुचने के लिए कहा।परिवर्तन यात्रा को लेकर लोगो में बहुत ही उत्साह देखने को मिला
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,घनश्याम चौहान,श्रवण मिश्रा, देवसरन भारती,धर्मेन्द्र,बब्लू,अन्य लोग मौजूद रहे।
सुल्तानपुर – हाईकोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद घोटालेबाजों की सरपरस्ती में NH 56 का शिलान्यास करवाने की मची होड़
सुल्तानपुर जनपद में कल भाजपा की आयोजित परिवर्तन यात्रा महारैली की आड़ में एन0एच056 के शिलान्यास का प्रशासन द्वारा मुहूर्त तय कर दिया गया । इसको संयोग कहें या फितरत कि इस महारैली का आयोजन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ,गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह एवं कलराज मिश्रा के नाम था और कार्यक्रम के महज लगभग 72 घंटे पूर्व माननीयों के कार्यक्रम में फेरबदल कर NH के मंत्री नितिन गडकरी राष्ट्रीय राज्यमार्ग परिवहन एवं जहाजरानी मंत्रालय , केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद केशव प्रसाद मौर्या , सांसद सुल्तानपुर वरुण गांधी का प्रोग्राम लगा दिया गया और स्थानीय प्रशासन द्वारा गोपनीयता को बरकरार रखते हुए तय कार्यक्रम से लगभग 48 घंटे पूर्व माननीय उच्चन्यायालय खण्डपीठ लखनऊ में घोटाले को लेकर दाखिल याचिका सम्बन्धित NH 56 का शिलान्यास का फरमान सूचना विभाग द्वारा जारी करा दिया गया ।