Categories: Crime

अंडे वाले को तमाचा क्या जड़ा हंगामा हो गया

अखिलेश सैनी/बलिया
सहतवार नगर पंचायत के चौकी पर कल रात व्यापारियों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धरने पर बैठ गए. व्यापारीयो और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का आरोप था कि बाजार में  शुक्रवार की शाम लगभग आठ बजे गस्त कर रहे थानाध्यक्ष ने सड़क के किनारे ठेला लगाकर अंडा बेचने वाले एक युवक की पिटाई कर दी. इस घटना से सहतवार के व्यापारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह “गुड्डू” के नेतृत्व मे सहतवार पुलिस चौकी पर पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारे लगाए गए. देर शाम पहुंचे उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ.
जानकारी के मुताबिक  शुक्रवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे  सहतवार एसओ अपने हमराहियों के साथ  बाजार में भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान ठेले पर शाम को अण्डा बेच रहे  राजेश पासवान पुत्र मोहन पासवान व अंडे खा रहे कुछ लोगों को पुलिस ने पीट  दिया. इस पर वहां अफरातफरी मच गई. लोग आक्रोशित हो गए. गुस्साये लोगों ने इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व सपा नेता  नीरज सिंह “गुड्डू” को दी.
नीरज सिंह “गुड्डू” उस वक्त दूसरी जगह पर थे. सूचना मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे  और मामले की जानकारी हासिल किए. उसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष से इस बाबत पूछ ताछ की. एसओ द्वारा कही बात पर लोग संतुष्ट नहीं हुए व उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अडिग हो गए. एसओ अपनी बात पर अड़े रहे कि वह रोड पर ठेला लगाकर अतिक्रमण किया था, इसलिए मारा.वहीं नीरज सिह गुड्डू की दलील थी कि नगर के सभी व्यापारियों एवं प्रतिष्ठित लोगों को बुलाकर आप अतिक्रमण के सिलसिले में बैठक कर  पहले सूचित करते व अगर कोई इसके बाद नहीं मानता तब कार्रवाई करते. लेकिन आपने तो ऐसा कुछ किया नहीं.
देखते ही देखते दोनों तरफ़ से बात बढ़ने लगी. एसओ अपनी बात पर अड़े रहे, अन्त में  लोगों का गुस्सा फूटने लगा व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं कुछ लोग पुलिस द्वारा अवैध धन उगाही का भी आरोप लगा रहे थे. अन्त में गुस्साए सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों के साथ नीरज सिह  गुडु  पुलिस चौकी के सामने धरने  पर बैठ गए. आला अधिकारियो को बुलाने की मांग करने लगे तो स्वयं उनसे मोबाईल से बात भी की. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी रामयज्ञ यादव,  सीओ सिटी केसी सिंह, एसडीएम बांसडीह राधेश्याम पाठक  मौके पर पहुंचे. उन्होंने नीरज सिंह व वहां बैठे व्यापारियों से बातचीत शुरू की. लोग एसओ को  हटाने की मांग कर रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि हम अपने उच्चाधिकारियों से इस संबंध में वार्ता करेंगे व आप लोग धरना समाप्त कीजिए. काफी समझाने बुझाने के बाद नीरज सिंह व व्यापारियों ने बात मानी व एसओ द्वारा गलती नहीँ दोहराने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ. धरना के समय  पप्पू सिंह, पंकज सिंह, डब्लू सिंह, राणा सिंह,  राजेश्वर सिंह, बब्लू सिंह, नारायण गुप्ता,  आदि  हजारों  लोग मौजूद रहे.
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

4 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

5 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

7 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

11 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

11 hours ago