मोहम्मद शरीफ
कानपुर 25/11/2016
काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज़ बब्बर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जिस तरह से आप बड़े-बड़े भाषण देते है और भाषणों में जैसे हमारे नेता राहुल गाँधी कहते है पहले आप हँसते है मजाक उड़ाते है फिर रोते धोते है संसद में न आकर बाहर बोलते है. राज़ बब्बर ने ये भी कहा कि मोदी जी उन परिवारों पर भी नज़र डालिये जिस परिवार में किसी बहन का भाई किसी के बाप का सहारा किसी का बेटा किसी का पति फाँसी लगा कर इसलिये जान दे देता है कि उसके पास 1000 -500 के नोट है और वो परिवार के लोगों की ज़रूरत पूरी नहीं कर सकता धिक्कार है ऐसी राजनीति पर और धिक्कार है ऐसी सियासत पर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसियों ने तिलक हाल से जुलूस निकाल कर बड़ा चौराहा जेड स्क्वायर पैदल मार्च करते हुए रिजर्व बैंक पर रुके ! रिजर्व बैंक के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया ! नोट बंदी को लेकर राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा नोट बंदी से किसान मजदूर व हर आम आदमी परेशान है ! प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी महिलाये रिजर्व बैंक के बाहर बैरियर को हटाने की कोशिश करने लगी बड़ी मुस्किल से महिला पुलिस उन्हे रोकने में कामयाब हो सकीं इस पर राज़ बब्बर ने कहा कि ये जो बीस पुलिस वाले लगे हैं ये क्या हमारी इतनी संख्या को रोक सकते है नहीं रोक पायेंगे परन्तु ये अपनी ड्यूटी निभा रहे है ! हमें पुलिस का सम्मान करना चाहिए ! इसलिये हम बाहर से ही घिराव करेंगे ! आखिर इनके भी परिवार है ! और उनके परिजन लोग भी धंधा पानी करने के बाद आराम न करके बैंक में लाइन लगाए खड़े हैं ! हम इन पुलिस वालों का सम्मान करते हैं क्योंकि उनके परिवार भी परेशान है कांग्रेस प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी थी और तिलक हाल से लेकर रिजर्व बैंक के प्रदर्शन तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी अपनी नजरे गडाये हुए थे प्रदर्शन के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया प्रदर्शन के दौरान महिला काँग्रेस पार्टी कि महिला कार्यकर्ताओ ने हाथों में चूड़ियां भी लहराई ! प्रदर्शन में राजा रामपाल,अजय कपूर, श्रीप्रकाश जायसवाल,मोहम्मद आदिल सईद, अभिजीत सांगा,महेश दिक्षित,अब्दुल मन्नान, पवन गुप्ता,मोहम्मद तौहीद सिद्दिकी, मोहम्मद आफाक,शहजाद खान आदि नेतागण मौजूद थे ॥