की स्वीकृति मुख्यमंत्री से प्रदान होते ही 17 करोड रुपए पुल के निर्माण के लिए 29 तारीख को जारी कर दिए गए ।
उक्त जानकारी देते हुए मंत्री प्रतिनिधि एवं समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉक्टर मदन राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश व बिहार के सीमावर्ती जिलों का आपस में अच्छा संबंध रहा है पहले लोग नाव से आवागमन करते थे 2007 में क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन जी के प्रयास से पीपा पुल का निर्माण हुआ । जिसका प्रांतीयकरण 2015 में हुआ । पुल के पास हो जाने से मुख्य रेलमार्ग सिवान से गोरखपुर के बीच की दूरी घटेगी । वही इस छेत्र में बेरोजगारो को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे । इस पुल की कुल लम्बाई लगभग 1 किलोमीटर से अधिक है । वही बलिया में जब जब मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव का कार्यक्रम लगा तब तब उन्होंने मंच से पक्के पुल के निर्माण की मांग उठाई है । 23 नवंबर को राज्यपाल की राजाज्ञा के बाद उस पर मंगलवार को जब धन जारी होने की स्वीकृति मिली तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई दी उन्होंने अपने वादे के अनुसार सिकंदरपुर की जनता की मांग को पूरा किया पुल के पास हो जाने से मुख्य रेलमार्ग सिवान से गोरखपुर के बीच की दूरी घटेगी इसके साथ ही सीवान , मैरवा , दरौली , के बिच की दुरी घटेगी । वही ब्यापार के दृस्टि से एक नए युग की शुरुआत होगी ।