Categories: Crime

देव दीपावली की तैयारी में मिट्टी का दीया

अखिलेश सैनी
बलिया। रसड़ा छोटी काशी देव दीपावली समिति की बैठक गुरुवार की शाम श्रीनाथ बाबा मठ प्रांगण हुई, जिसमें देव दीपावली को और ऐतिहासिक तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।

समिति के अध्यक्ष विशाल चौरसिया ने कहा कि देव दीपावली के उपलक्ष्य में इस बार समिति का लक्ष्य एक लाख दीपक से श्रीनाथ सरोवर को सजायेंगे। इसके लिए कुम्हारों के यहां दीपक तैयार हो चुका है। सरसों के तेल की व्यवस्था शहर के लोगों से प्राप्त हो रही है। समिति के महामन्त्री मनोज गुप्ता ने बताया कि वाराणसी से महा आरती के लिए विद्वान पंडितों को बुलावा भेजा जा गया है। जागरण के लिए भी प्रयास हो रहा है। बैठक में तनवीर अहमद, चन्दन सोनी, राजू ठाकुर, विशाल वर्मा, अनिल कुमार, दिनेश जायसवाल, मिंटू अग्रवाल, जितेंद्र वर्मा,गौरव जायसवाल, अमित वर्मा, पप्पू मदेशिया, अनन्त गुप्ता डंपू, अशोक गुप्ता, अजय सिंह, गोपाल आर्य,रोहित गुप्ता इत्यादि रहे। अध्यक्षता संरक्षक श्रीनाथ पीठाधीश्वर महन्थ कौशलेन्द्र गिरि तथा संचालन आशुतोष पाण्डेय ने किया।
pnn24.in

Recent Posts

नशे में धुत जीजा कर रहा था अपनी पत्नी से झगड़ा, बीच में आया साला तो चबा लिया जीजा ने साले का होठ

मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…

8 hours ago