Categories: Crime

यह क्या ? परिजनों की बचाई जान, खुद को किया मौत के हवाले


हिम्मत दिखाई, कर्तव्य निभाया बच गई दादी, पिता और बहन की जान, लेकिन खुद की दी बलिदान

संजय ठाकुर
मऊ : मामला कोपागंज कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र लैरो दोनवार गांव में लबे रोड पर स्थित करीब ढाई मंडा के क्षेत्रफल में फैले पोखरी का है। दादी, पिता व बहन को बचाने के लिए पानी में कूद गया किंतु पानी की गहराई का अंदाजा न मिल सका और खुद की जिदंगी की जंग हार गया बहादुर नौजवान। ऐसा डूबा कि साढ़े चार घंटों तक ग्रामीण, फायर ब्रिगेड व पुलिस के लोग पागलों की तरह पोखरी में उसे खोजते रहे, तब कही जाकर मिल सका उसका शव। इस हृदय विदारक हादसा से परिजनों में जो कोहराम मचा कि लोगों का हृदय दहल उठा, इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
बताते चलें कि पोखरी के सामने जिला वालीबाल एसोसिएशन के सचिव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझवारा में तैनात फार्मासिस्ट डॉ. विनोद सिंह का घर है रात में लगभग पौने तीन बजे जब उनकी आंख खुली तो तो उन्होंने पाया कि उनकी वृद्ध मां अपने बिस्तर पर नहीं हैं। घबराकर वे उन्हें इधर-उधर खोजने लगे। मानसिक रूप से अति मंद वह वृद्धा की आवाज थोड़ी ही देर में पोखरी की ओर सुनाई दी तो विनोद सिंह, उनकी पुत्री उधर की ओर दौड़े। मां को बचाने के लिए डॉ. विनोद सिंह पोखरी में कूद गए किंतु गहराई का अंदाजा न मिलने से डूबने लगे। तब तक उनकी अविवाहित पुत्री भी दादी-पिता को डूबते देख दोनों को बचाने के लिए पोखरी में कूद गई और वह भी डूबने लगी। शोर शराबा सुनकर घटनास्थल पर विनोद सिंह का बड़ा पुत्र 25 वर्षीय दिनेश्वर प्रताप सिंह उर्फ रीशू भी पहुंच गया। दादी, पिता और बहन तीनों को डूबते देख वह भी पोखरी में छलांग लगा दिया लेकिन पोखरी काफी गहरी होने के कारण दिनेश्वर प्रताप सिंह तीनों को बचाने के चक्कर पानी में डूब गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने वृद्धा समेत पिता-पुत्री को किसी तरह बचा लिया लेकिन युवक को बचा नहीं सके। रीशू के पानी में डूबते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष भी मय हमराही जा पहुंचे। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद साढ़े चार घंटे तक खोजते-खोजते कंटिया डालकर युवक का शव निकाला जा सका। शव निकलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता-माता, बहन, दादी सभी का करुण क्रंदन सुन लोगों का कलेजा फट जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

7 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago