Categories: Crime

यह क्या ? परिजनों की बचाई जान, खुद को किया मौत के हवाले


हिम्मत दिखाई, कर्तव्य निभाया बच गई दादी, पिता और बहन की जान, लेकिन खुद की दी बलिदान

संजय ठाकुर
मऊ : मामला कोपागंज कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र लैरो दोनवार गांव में लबे रोड पर स्थित करीब ढाई मंडा के क्षेत्रफल में फैले पोखरी का है। दादी, पिता व बहन को बचाने के लिए पानी में कूद गया किंतु पानी की गहराई का अंदाजा न मिल सका और खुद की जिदंगी की जंग हार गया बहादुर नौजवान। ऐसा डूबा कि साढ़े चार घंटों तक ग्रामीण, फायर ब्रिगेड व पुलिस के लोग पागलों की तरह पोखरी में उसे खोजते रहे, तब कही जाकर मिल सका उसका शव। इस हृदय विदारक हादसा से परिजनों में जो कोहराम मचा कि लोगों का हृदय दहल उठा, इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
बताते चलें कि पोखरी के सामने जिला वालीबाल एसोसिएशन के सचिव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझवारा में तैनात फार्मासिस्ट डॉ. विनोद सिंह का घर है रात में लगभग पौने तीन बजे जब उनकी आंख खुली तो तो उन्होंने पाया कि उनकी वृद्ध मां अपने बिस्तर पर नहीं हैं। घबराकर वे उन्हें इधर-उधर खोजने लगे। मानसिक रूप से अति मंद वह वृद्धा की आवाज थोड़ी ही देर में पोखरी की ओर सुनाई दी तो विनोद सिंह, उनकी पुत्री उधर की ओर दौड़े। मां को बचाने के लिए डॉ. विनोद सिंह पोखरी में कूद गए किंतु गहराई का अंदाजा न मिलने से डूबने लगे। तब तक उनकी अविवाहित पुत्री भी दादी-पिता को डूबते देख दोनों को बचाने के लिए पोखरी में कूद गई और वह भी डूबने लगी। शोर शराबा सुनकर घटनास्थल पर विनोद सिंह का बड़ा पुत्र 25 वर्षीय दिनेश्वर प्रताप सिंह उर्फ रीशू भी पहुंच गया। दादी, पिता और बहन तीनों को डूबते देख वह भी पोखरी में छलांग लगा दिया लेकिन पोखरी काफी गहरी होने के कारण दिनेश्वर प्रताप सिंह तीनों को बचाने के चक्कर पानी में डूब गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने वृद्धा समेत पिता-पुत्री को किसी तरह बचा लिया लेकिन युवक को बचा नहीं सके। रीशू के पानी में डूबते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष भी मय हमराही जा पहुंचे। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद साढ़े चार घंटे तक खोजते-खोजते कंटिया डालकर युवक का शव निकाला जा सका। शव निकलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता-माता, बहन, दादी सभी का करुण क्रंदन सुन लोगों का कलेजा फट जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित हुवा ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

22 mins ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

45 mins ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

5 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

5 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

6 hours ago