Categories: Crime

तिलहर के समाचार इमरान सागर के साथ


लापरवाह इमरजेंसी स्टाफ,मरीज बेहाल।

तिलहर/शाहजहाॅपुरः-सी0एच0सी के इमरजेंसी समय में स्टाफ की लापरवाही के चलते बेहाल मरीज इधर उधर भटकते नज़र आते हैं। कर्मचारी मरीजो से जमकर करते हैं अबैध धन बसूली, स्थानीय लोग कर रहे हैं अस्पताल में डयूटी।
नगर के समूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही और मनमानी से त्रस्त ग्रामीण एंव नगर के गरीब तबके के मरीज और उनके तीमारदार बेबसी के चलते अपने आॅसू पोछने को विवश है क्यूंकि अस्पताल के स्टाफ द्वारा उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग और धक्कामुक्की जो कि कभी कभी मार पीट तक में बदल जाना आम बात हो चुकी है। जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से अनेको वार की जा चुकी है और कई वा विवाद पुलिस थाने तक भी जा चुका है जिसका ताजा उदाहरण है कि 25 अक्टूवर की शाम लगभग नौ बजे प्रसव पीड़ा पीड़ा से गुजर रही पूजा को लेकर उसके परिजन नगर सी0एच0सी पहुंचे जहाॅ पर डयूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने महिला के ईलाज में लापरवाही बरती और पैसो की मांग की जिसका महिला के पति धर्मवीर ने बिरोध किया तो अस्पताल स्टाफ और उनकेे सहयोगियों ने महिला पूजा के पति तथा उसके परिवार के साथ मारपीट की। मारपीट के भुक्त भोगी ने मौजमपुर पुलिस चैकी पर नामजद तहरीर दी।
यह तो मात्र एक घटना की कहानी है एैसी कहानियां तो लगभग प्रतिदिन और हर रात मरीजो के साथ घटती हैं जिनकी गूंज स्वास्थ्य विभाग और प्रशानिक अधिकारियों तक भी पहुंचती है। लेकिन उनको अनसुना कर दिया जाता है जिसके कारण लापरवाह और रिश्बतखोर कर्मचारियों के हौसले हर घटना के बाद बृुलन्द होते जाते हैं जिसका मुख्य कारण इसे भी माना जा सकता है कि नगर सी0एच0सी0 पर नगर के ही निवासी तैनात हैं जो कि अपने स्थानीय होने का घंमण और रसूख नही छोड़ना चाहते हैं और मरीजो तथा उनके तीमारदारो पर जमकर दबंगई करते हैं।
फोटोः-1

बाजार की दुकानो पर बिक रही हैं इन्डेन।

तिलहर/शाहजहाॅपुरः-स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर के किचन सेन्टरो से लेकर चाय, समोसे, चाट के ठेलो तक पर इन्डेन गैस के सिलेन्डर रख कर ख्ुालेआम उनका प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय गैस ऐजेंसी की भुमिका सन्दिग्ध।
नगर में इन दिनो जिधर भी नजर डालिऐ वह चाहे चाय के होटल हो या समोसे की दुकान या फिर चाट का ठेला, अथवा नगर में कुकरमुत्ते की तरह खुल रही किचन सेन्टरो की दुकाने हो इन सभी पर आपको इन्डेन गैस के सिलेन्डर खुलेआम प्रयोग होते दिखाई देगंे। स्थानीय इन्डेन गैस ऐजंेसी के प्रबंधक अशोक सिंह गैस की कालाबाजारी की खबरो को पूर्णत्या नकारते रहे हैं लेकिन सबाल यह उठता है कि यदि स्थानीय ऐजंेसी से अगर इन्डेन गैस सिलेन्डर सप्लाई नही हो रहे तो फिर यह बाजार में कौन सप्लाई कर रहा है, कहीं एैसा तो नही कि कहीं दूसरी जगह से गैस सिलेन्डर यहाॅ लाकर अबैध रूप से खपाये जा रहे हंै जिसके बाद सिर दर्द बनता है स्थानीय प्रशासन का कि वह इस तरह से गैस का अबैध धंधा करने वालो पर शिकंजा कसे और इस काला बाजारी पर रोक लगाये। गैस के इस काले कारोबार पर रोक लगाने के लिये प्रशासन को भी इमानदारी से कोशिश करनी होगी और इसके लिये उन्हे कहीं दूर जाने की जरूरत नही पड़ेगी क्यूंकि अनेक सरकारी प्रतिष्ठानो और जिम्मेदार अधिकारियों के दफतरो के आस पास यह कारोवार आसानी से देखा जा सकता है।
फोटोः-2

दोदराजपुर रामलीला का आज शुंभारंभ।

तिलहर/शाहजहाॅपुरः-दशको से परम्परागत होता आ रहा दोदराजपुर रामलीला का गणेश पूजन के साथ आज गुरूवार को आरंभ होने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दशको से दोदराजपुर राम लीला का आयोजन स्वंर्गीय अशोक खन्ना द्वारा कराया जाता रहा है लेकिन लम्बी बीमारी के चलते श्री खन्ना जी के स्वर्गं सिधर जाने के बाद दोदराजपुर राम लीला आयोजन की समस्त जिम्मेदारी राम लीला कमेटी तथा श्री खन्ना जी के भतीजे विवके मेहरोत्रा उर्फ सोनू खन्ना निभा रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago