Categories: Crime

एसबीआई महुली की व्यवस्था पर हाबी,बैंक का कैशियर शराबी ।।

महुली ।संत कबीरनगर।यूपी
महुली।संत कबीर नगर।
संत कबीर नगर जिले के महुली बाजार मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक मे कार्यरत कैशियर राजेश बहादुर सिंह द्वारा जिस तरह से शराब के नशे मे धुत होकर बैंक के संचालन के समय लेन-देन करने आये ग्राहकों के साथ आये दिन जिस तरह अभदरता व बतमीजी करता हैं उससे यह शराबी कैशियर पूरे बैंक व्यवस्था पर अकेले ही हाबी दिखाई देता हैं ।।
आप को बता दे कि महुली स्थित भारतीय स्टेट बैंक मे तैनात कैशियर राजेश बहादुर सिंह अपने क्रिया कलापो से हमेशा चर्चा मे रहा करते हैं आप को बता दे की राजेश बहादुर सिंह की ड्यूटी की दिन चरया सुबह दस बजे शराब पीने से शुरूआत होकर और शाम पाँच बजे तक ड्यूटी के दौरान ही कई बार शराब के नाश्ते व् शराब के लंच के साथ ही समाप्त होती हैं वहीं बतौर कैशियर राजेश बहादुर सिंह का बैंक मे ड्यूटी करने का अंदाज भी बिलकुल अलग हैं अक्सर श्री सिंह महिला कैश काउंटर पर ही ड्यूटी करते हैं श्री सिंह पर सबसे ज्यादा आरोप गाँव की गवार महिलाओं के पैसे के लेन देन के हेरा फेरी का लगता रहा हैं कभी पैसा जमा करने आयी महिला का गिनती के दौरान पैसा कम कर देना तो कभी पैसा निकालने आयी गाँव देहात की महिलाओं को कम पैसा देना और शिकायत करने पर उन महिलाओं के ऊपर ही आरोप लगा कर उनहे गाली गुप्ता देना श्री सिंह की नौकरी की दिनचर्या बन गयी हैं तो वहीं ड्यूटी के दौरान ही कैश काउंटर बंदकर  शराब पीने चले जाना या बाहर घुमना आम बात हैं
इसके अलावा बैंक संचालन के समय ही अपने चेहते ग्राहकों को कैश काउंटर के पिछे से भुगतान करना कैशियर श्री सिंह का प्रतिदिन का कार्य हैं और अगर लाइन मे लगा ग्राहक इसका विरोध करता हैं तो कैशियर श्री सिंह द्वारा उस ग्राहक को विधिवत गाली गुप्ता से भी नवाजा जाता हैं
ऐसा नहीं हैं कि श्री सिंह की शिकायत नहीं होतीं हैं कैशियर श्री सिंह के खिलाफ स्थानीय थाना महुली मे कइ बार ग्राहकों व महिलाओं के साथ मारपीट करने व गाली गुप्ता देने का मुकदमा भी पंजीकृत हैं और विभागीय शिकायतें होतीं रहती हैं किन्तु कैशियर हैं कि मानता ही नहीं ।
और इसी तरह का मामला फिर दिनांक 10-11-2016को उभर कर सामने आया कि बैंक के खाताधारक ग्राहक रणविजय कुमार व राजधारी यादव के साथ भी हुआ जिसका उपरोक्त लोगों ने विरोध करते हुए शाखा प्रबंध व प्रभारी निरीक्षक महुली से लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्य वाही की माँग की हैं ।।
तथा श्री सिंह के कैश काउंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी निकलावार कैशियर श्री सिंह के क्रिया कलापो की जांच कराने की माँग की हैं जिससे की कैशियर राजेश बहादुर सिंह के खिलाफ कार्य वाही हो सके ।।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

9 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

9 hours ago