आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दूर होने का नाम ही नहीं ले रही है। रामनगर पीएचसी पर तो व्यवस्था पूरी तरीके से पटरी से ही उतर गई है यहां पर चिकित्सकों के आने और जाने का कोई समय नहीं निर्धारित है। अधीक्षक की मनमानी के चलते उनके मातहत भी उन्हीं की राह पर चल पड़े हैं। जो कभी भी समय से अस्पताल नहीं पहुचते हैं।
शुक्रवार को समाचार प्रतिनिधि ने जब स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत जाननी चाही तो सुबह लगभग 10 बजे तक एक चिकित्सक और लिपिक के अलावा कोई भी नहीं पहुंच सका था। अधीक्षक मुन्नीलाल निगम मौके से नदारद थे और महिला चिकित्सा अधिकारी कक्ष में भी ताला लटका पड़ा था वहीं कंप्यूटर कक्ष एवं प्रयोगशाला कक्षा में भी बंद ताले उस की शोभा बढ़ा रहे थे ।इलाज कराने पहुंचे मानापुर गांव निवासी देवी प्रसाद ने बताया कि वह बीते तीन दिन से आ रहे हैं लेकिन खून की जांच नहीं हो सकी है ।आरोपुर गांव निवासी संगीता देवी ने बताया की महिला डॉक्टर के इंतजार में बैठे हैं लेकिन महिला डॉक्टर के न होने की वजह से इलाज संभव नहीं ह।ै ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते रामनगर पीएचसी की स्वास्थ्य सुविधा का क्या हाल है? और मरीजों को किस प्रकार की सुविधा मिलती होगी। इस बावत जब अधीक्षक मुन्नीलाल निगम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह अवकाश पर हैं ।वहीं सीएमओ मोहम्मदउल्ला ने बताया चिकित्सकों की लापरवाही की जांच की जाएगी और जो दोषी मिलेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।