Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

दरवाजे पर वाहन खड़ा करना पड़ा भारी

आलापुर, अम्बेडकरनगर। यदि आप अपने किसी मित्र या रिश्तेदार के घर मिलने जा रहे है तो अपना वाहन उसके दरवाजे पर ही खड़ा करे अन्यथा स्वयं तो परेशान होंगे ही मित्र को भी परेशानी मे डाल देंगे। ऐसा ही वाकया थाना राजेसुल्तानपुर के गाँव देवरिया बुजुर्ग मे हुआ।
जानकारी के अनुसार राजू निषाद पुत्र इन्द्रजीत निषाद के घर उनका मित्र तथा दूर का रिश्तेदार मिलने गया था उसने। अपना वाहन पड़ोसी के दरवाजे पर खड़ा करके मिलने चला गया। इसी दौरान पड़ोसी वाहन खड़ा कराने पर एतराज करने लगा जिससे दोनों पट्टीदारो मे मारपीट होने लगी। मारपीट में दोनों पक्षों को चोट आयी। विवाद बढ़ता देख मिलने आया दोस्त वाहन लेकर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर राजू पुत्र इन्द्रजीत तथा लक्ष्मन पुत्र हरिश्चन्द निषाद ग्राम देवरिया बुजुर्ग को मौके से ही गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों का चालान कर दिया गया है। मौके पर विवाद शांत है।

कजपुरा में जुलूसे अमारी 24 नवम्बर को

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कजपुरा गाँव में अमारी का जुलूस 24 नवम्बर दिन ब्रहस्पतिवार को सय्यद वाड़े से हुसैनी कमेटी कजपुरा की तरफ से सुबह छः बजे निकाला जाएगा।शहवार नकवी ने बताया कि सय्यद वाड़े में होने वाली मजलिस को मौलाना नुरुल हसन सम्बोधित करेंगे। जुलूस का संचालन जीशान आजमी करेंगे। इस जुलुस में मुल्क की मशहूर अंजुमन नौहाख्वानी और सीनाजनी करेंगी जिसमे अंजुमन यादगारे हुसैनी नौगावां सादात, अंजुमन अकबरी अमरोहा सादात, अंजुमन असगरिया कदीम अमहट सुल्तानपुर, अंजुमन फिरदौसिया गोपालपुर बिहार, अंजुमन हैदरी हल्लौर जुलूस में शामिल होंगी। दौरान जुलूस उल्माए केराम की तकरीर होगी जिसमे शिया धर्मगुरु मौलाना आगा रूही साहब लखनऊ, मौलाना मोहम्मद हुसैनी मुजफ्फरनगर, मौलाना इरशाद अब्बास इलाहाबाद, मौलाना अब्बास रजा नय्यर जलालपुरी तशरीफ ला रहे हैं। हुसैनी कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए हजपुरा चैराहे से कजपुरा गांव तक फ्री सवारी का इंतजाम किया गया है।

सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी व पुत्री घायल

अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना मंे जहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं मोटर साइकिल पर बैठी दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बसखारी-टाण्डा मार्ग पर गन्नीपुर गांव के निकट नहर के पास एक पिकप की चपेट में आने से मोटर साइकिल चालक मूसा कलीम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मुबारकपुर निवासी मूसा कलीम अपनी पत्नी व पुत्री को बैठाकर बसखारी से टाण्डा की तरफ आ रहा था। इस दुर्घटना में मूसा कलीम की पत्नी व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। दुर्घटना के बाद पिकप चालक पिकप लेकर फरार हो गया।

पुर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक

अम्बेडकरनगर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव के निधन पर विभिन्न दलो के नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी ने कहा कि रामनरेश यादव जी गांधी वादी विचार धारा के व्यक्ति थे। सादगी पसंद पूर्व मुख्यमंत्री पड़ोसी जिले आजमगढ़ के रहने वाले थे। उन्होने उनके निधन को एक अपूर्णनीय क्षति बताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होने कहा कि स्व0 रामनरेश यादव एक कुशल राज नेता थे। उनके निधन से प्रदेश को काफी क्षति हुई है। सपा जिलाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के निधन को राजनीतिक जगत की बड़ी क्षति करार दिया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर ने भी पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता डा0 विजय शंकर तिवारी, रामकुमार पाल, द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला, बद्रीनारायण शुक्ला तथा भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी, डा0 रजनीश सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी, राणा रणधीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डा0 राजितराम त्रिपाठी, ज्ञान सागर सिंह, रामप्रकाश यादव, रमाशंकर सिंह, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, अमरनाथ सिंह आदि ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

30 नवम्बर तक हरहाल में जमा करे आवेदन

अम्बेडकरनगर। वर्ष 2016-17 में भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप के आवेदन मदरसे, विद्यालय, महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन कराया जाता है। प्री-मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक योजना के अंतर्गत छात्र/छात्राएं अपने आनलाइन आवेदन पत्र अपनी संस्था में जमा करें। प्रबंधक/प्रधानाचार्य मदरसा, विद्यालय एवं महाविद्यालय को यह निर्देशित किया जाता है कि प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक योजना में आनलाइन आवेदन किये हुए छात्रों का सत्यापन आनलाइन करने के साथ ही साथ वित्तीय वर्ष 2016-17 का एसआर रजिस्टर की छायाप्रति अपने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से सत्यापित कराकर 30 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन में जमा करना सुनिश्चित करें। प्रबंधक/प्रधानाचार्य द्वारा एसआर रजिस्टर की सत्यापित छायाप्रति कार्यालयमें प्राप्त न कराने पर उनके संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं किये जायेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी।

पुर्व आवेदन निरस्त, बीपीएल परिवारो से 30 तक मागे गये आवेदन

अम्बेडकरनगर। जनपद के नगर पालिका परिषद अकबरपुर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों (बीपीएल) को उत्पादकता/सेवायोजन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शहरी आजीविका केन्द्र की स्थापना किये जाने के लिए पूर्व में चिट्स फंड एंड सोसाइटीज एक्ट 1860 के अंतर्गत पंजीकृत संस्थाओं से प्राप्त बायोडाटा को कतिपय कारणों से निरस्त करते हुए पुनः आवेदन पत्र बायोडाटा सहित 30 तक आमंत्रित किये जाते है।
शहरी आजीविका केन्द्र की स्थापना एवं संचालन हेतु आवेदन पत्र 29 नवम्बर तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं पांच बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर बायोडाटा एवं परियोजना अधिकारी डूडा के पक्ष में देय रूपया 10 हजार के डिमांड ड्राफ्ट सहित समस्त औपचारिकता पूर्ण कर 30 नवम्बर को सायं पांच बजे तक डूडा कार्यालय मंे जमा किया जा सकता है। 30 नवम्बर को सायं पांच बजे के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा एवं पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति मंे जमा किये गये किसी भी प्रकार के प्रोजेक्ट/बायोडाटा को सम्मिलित नहीं किया जायेगा एवं न ही उस पर कोई विचार किया जायेगा। शहरी आजीविका केन्द्र के संचालन से संबंधित जानकारी किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण से संपर्क कर नियम/शर्ताें एवं अन्य जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। यह जानकारी परियोजना निदेशक जिला नगरीय विकास अभिकरण रामसूरत पांडेय ने दी है।

क्रेडिट कार्ड वितरण की प्रगति से जिलाधिकारी नाखुश, बैंक शाखाओं पर प्रत्येक शुक्रवार को शिविर लगाने के निर्देश

अम्बेडकरनगर। पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण की प्रगति की समीक्षा में जनपद के कुल कृषको की संख्या 349587 में से लगभग 50 प्रतिशत से कम ही कृषको के किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत होने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि जनपद की समस्त बैंक शाखाओं पर प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को पूर्वान्ह साढ़े 10 बजे से अपरान्ह चार बजे तक किसान क्रेडिट कार्ड का विशेष कैम्प लगाया जाय जिससे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया जा सके। यह कार्यक्रम हमारे राष्ट्र एवं राज्य की सरकारों की मंशा है, जिससे कृषि फसलोत्पादन में कृषि उत्पादन में वृद्धि प्राप्त करने हेतु कृषि निवेश क्रय करने के लिए कृषको को समय से फसली ऋण प्राप्त हो सकें तथा आपदाओं से होने वाली क्षति की भरपायी हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत शत-प्रतिशत किसानों को क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सकें।
उपरोक्त कैम्पो के आयोजन हेतु प्रत्येक बैंक शाखा पर एक नोडल अधिकारी को पर्यवेक्षणीय दायित्व सौंपा गया है जिसे संबंधित बैंक शाखा के सेवा क्षेत्र में पड़ने वाले ग्रामों के विवरण सहित उसमें निवासित करने वाले परिवारों की संख्या दी गयी है। उसी संख्या के सापेक्ष बैंक शाखा द्वारा जितपे कृषक परिवारों का क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया गया होगा, शेष कृषक परिवारों का किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से जारी करने का दायित्व बैंक के शाखा प्रबंधक का होगा और उसकी सूचना प्रत्येक कैम्प के दिवस नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराना होगा। साप्ताहिक कैम्प के दिन शुक्रवार को शाखा को प्राप्त समस्त किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए सूचना नोडल अधिकारी के माध्यम से उप कृषि निदेशक/अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा को उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त संबंधित उप जिला मजिस्टेªट अपने-अपने तहसील की बैंक शाखाओं में पर्यवेक्षण करेंगे तथा कैम्पो में संबंधित तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षको एवं लेखपालों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करायेंगे, जिससे किसानों को मौके पर ही खसरा, खतौनी आदि राजस्व अभिलेखों की नकल प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। बैंक शाखाएं उप कृषि निदेशक तथा अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा के माध्यम से प्रतिदिन की प्रगति जिलाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। कैम्प की तिथि तक शाखा को प्राप्त समस्त किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र कैम्प में ही निस्तारित किये जायेंगे और उसी दिन उसका वितरण भी कराया जायेगा।

दुर्घटनाओं में छः घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थानान्तर्गत मड़िया डिहवा, दाउदपुर निवासी मालती देवी (60) पत्नी राजबहादुर, जितेन्द्र (32) पुत्र राजबहादुर कही जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गयी। जहांगीरगंज थानान्तर्गत जमलूपुर निवासी अब्दुल कादिर (35) पुत्र अब्दुल अजीज, महरूआ थानान्तर्गत जामनपुर निवासी पवन (30) पुत्र पन्नालाल, अकबरपुर थानान्तर्गत रामनगर जोगापुर निवासी बब्लू यादव (25) पुत्र रामदुलार, अकबरपुर थानान्तर्गत कौड़हा निवासी फूलचन्द्र (80) पुत्र स्व0 रामअधार कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये।

एसएमडीसी सदस्यो का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

आलापुर, अम्बेडकरनगर। श्रीमती सुमित्रा देवी शुक्ला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर में एसएमडीसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। मास्टर ट्रेनर के रूप में राजकीय बालिका इंटर कालेज तेन्दुवाईकला की प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय व रामतीरथ वर्मा ने सदस्यों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण का उद्देश एसएमडीसी सदस्यों को अपने कार्य व जवाबदेही की जानकारी के अलावा विद्यालय विकास योजना को सृजित करने व पुस्तकालय को सशक्त करने की प्रक्रिया के अलावा विद्यालय के आय व्यय संबंधित जानकारी देना है जिसे दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरो ने सदस्यों को बखूबी समझाते हुए प्रशिक्षित किया। मास्टर ट्रेनर अनुपमा उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में माध्यमिक शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्व को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की शुरुआत हुई है। इस अभियान को सफलीभूत करने हेतु अभियान के अंतर्गत खासकर योजना निर्माण के क्षेत्र में समुदाय की भागीदारी पर विशेष बल दिया गया है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विद्यावती के अलावा प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छोटेलाल, मीना कुमारी, ऊषा देवी, रामदुलारी, फूलमती, भानमती, शिवबरन, जान मोहम्मद एवं राम संग्राम समेत अंन्य लोग मौजूद रहे।

छः वारंटी गिरफ्तार

आलापुर, अम्बेडकरनगर। थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस ने विभिन्न वादों में गैरहाजिर चल रहे छः वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अनिल यादव ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ बीती रात्रि में दबिश देकर साती गांव निवासी सत्तू पुत्र बनारसी साबित पुर ग्राम के  अरविंद पुत्र रामअवध करिया लोनिया पूरा ग्राम के हरिश्चंद्र पुत्र रामसमुझ, शशिकांत भदया के आशिक अली पुत्र यासीन व सावितपुर गाँव के अरविन्द पुत्र रामअवध तथा श्यामधारी पुत्र मूरत जो न्यायालय काफी अरसे से गैर हाजिर चल रहे थे। इन लोगो के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न मामले में फरार चल रहे अन्य गैर जमानती वारंट इनकी भी तलाश की जा रही है जिनको आज गिरफ्तार किया गया है उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

महिलाओं से सम्पर्क कर रही अनीता कमल

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आगामी 29 नवंबर को भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन में आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा की पूर्व जिला मंत्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता कमल अपनी टीम के साथ सघन जनसंपर्क कर रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता कमल ने प्रेम शीला यादव रेखा यादव जयमाला विश्वकर्मा सुमन देवी कुसुम कुमारी गीता देवी मीना देवी डॉक्टर पूनम राय सुनीता देवी श्यामलता देवी अर्चना कुमारी उर्मिला सैनी शैल कुमारी सिंह शारदा पांडे सुमन गौतम रीता सिंह वर्मा आदि के साथ राम नगर एवं जहांगीरगंज विकासखंडो में विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क कर महिलाओं से 29 नवंबर को अकबरपुर पहुंचने का आह्वान किया भाजपा नेत्री अनीता कमल ने बताया कि हर बूथ से कम से कम पांच महिलाओं को सम्मेलन मे प्रत्येक बूथ से कम से कम पांच महिला ले जाने की तैयारी है। जिसकी तैयारियां की जा रही है।

दिसम्बर को जिले में पहुंचेगी परिवर्तन यात्रा, 20 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर होगा समापन, जिले को मिल सकता है रिंग रोड का तोहफा


अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गयी परिवर्तन यात्रा आगामी 17 दिसम्बर को जिले की सीमा में पहुंचेगी। जिले में तीन दिन के पड़ाव के उपरांत 20 दिसम्बर को यात्रा का समापन हो जायेगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले इस समापन कार्यक्रम में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही है। परिवर्तन यात्रा के इस समापन कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी व स्मृति इरानी संबोधित करेंगी। वरिष्ठ भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार सभी दिन परिवर्तन यात्रा में शामिल रहेंगे। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन राजभर के अनुसार परिवर्तन यात्रा 17 दिसम्बर को जिले में पहुुंचने के बाद 18 व 19 दिसम्बर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पहुंचेगी। इसके बाद 20 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर परिवर्तन यात्रा का समापन किया जायेगा जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता भाग लेंगे। पार्टी सूत्रो की माने तो परिवर्तन यात्रा के समापन पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जिले को रिंग रोड का तोहफा दे सकते है। सूत्रो के अनुसार सांसद हरिओम पांडेय ने इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री से वार्ता भी कर ली है। रिंग रोड बन जाने से जिले का जहां चैमुखी विकास हो सकेगा वहीं जिला मुख्यालय पर दिनभर लगने वाले जाम से भी लोगों को छुटकारा मिल जायेगा।

चोरों ने उड़ायी 50 हजार की नगदी

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। टाण्डा के मोहल्ला कस्बा मंे बीती रात शादी समारोह मे गये परिवार के मकान में घुस कर अज्ञात चोरो ने 50 हजार की नगदी समेत लाखो के जेवरात चुरा लिए। पीडित परिवार के मुखिया ने कोतवाली टाण्डा में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। विवरण के अनुसार मोहल्ला कस्बा निवासी राम सहाय गौड़ पुत्र पन्नालाल जलालपुर नगपुर विवाह कार्यक्रम मे गये थे कि गत 21/22 नवम्बर की रात चोर घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये और अन्य कमरो की चाभी ढंूढ़ कर हर कमरे को विधिवत खंगाला। 22 नवम्बर को प्रातः पड़ोसी मयाराम वर्मा ने गृहस्वामी को घटना की जानकारी दी। राम सहाय के अनुसार घर के बक्स में रखे 50 हजार नगद, सोने का हार, झुमका, नथुनी, मांगटीका, अंगूठी, सीकड़, कान की बाली व चांदी के कंगन गायब मिले। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी गयी है।

मुकदमा दर्ज

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर के ग्राम खन्शा पहाड़पुर की विधवा के साथ दुराचार का प्रयास करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर घटना के एक वर्ष बाद पुलिस को मजबूरन मुकदमा दर्ज करना पड़ा। ग्राम खन्शा पहाड़पुर की विधवा उर्मिला (काल्पनिक नाम) के साथ गाँव के ही सुनील कुमार पुत्र मंशाराम ने गत 23 नवम्बर 2015 को रात में लगभग 10 बजे पीड़िता के घर पर ही दुराचार करने का प्रयास किया था। हल्ला गुहार पर ग्राम वासियो के आ जाने के कारण दुराचार में असफल होने पर जान से मार डालने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पीड़िता को पुलिस से न्याय मिलने पर उसने न्यायालय कासहारा लिया जहाँ से उसे न्याय मिला और मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को आदेशित किया गया। थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर बी0एस0 यादव ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

15 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

16 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

16 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

16 hours ago