Categories: Crime

देवरिया का घोडा बना ददरी चेतक

? 20 घोड़ो ने लिया इस प्रतियोगिता में भाग
? यूपी बिहार के घोड़ो में हुई रोमांचक जंग
? नगर पालिका बलिया ददरी मेले में हर साल कराती है आयोजन

अन्जनी राय
बलिया : हर साल की भांति इस साल भी हज़ारो उत्साही दर्शकों के बीच नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा चेतक प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को ददरी मेला में कराया गया जिसमें देवरिया के जितेंद्र सिंह के घोड़े ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए ददरी के चेतक का ताज हथिया लिया । दूसरा स्थान भोजपुर बिहार निवासी रंगनाथ के घोड़े ने , तृतीय स्थान मुजफ्फरपुर बिहार के रामसूरत राय के घोड़े ने प्राप्त किया । अच्छी चाल के वावजूद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अंतिम चक्कर में गिर जाने वाले मुजफ्फरपुर बिहार के घोड़े को निर्णायक मंडल द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
यह प्रतियोगिता कुल 20 घोड़े के बीच 3 क्वालीफाइ राउंड के आधार पर संपन्न हुई जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले घोड़ो के बीच फाइनल मैच कराया गया । इस प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बलिया गोविन्द राजू बी और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण द्वारा पहले लीग चरण को हरी झंडी दिखाकर किया गया । इस चरण में जितेंद्र सिंह तरकुलवा देवरिया के घोड़े को प्रथम स्थान और मकसूद खां भांवरकोल गाज़ीपुर के घोड़े को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ । दूसरे लीग चरण की शुरुआत अपर जिलाधिकारी बलिया मनोज कुमार सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर किया । इस चरण में मुजफ्फरपुर बिहार के हरिशंकर राय के घोड़े ने प्रथम और सिवान बिहार के शम्भू सिंह के घोड़े ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । तीसरे लीग की शुरुआत जिला पंचायत बलिया के पूर्व अध्यक्ष राजमंगल यादव और दुबहर के पूर्व प्रमुख दिनेश पाठक ने हरी झड़ी दिखाकर किया । इसमें मुजफ्फरपुर बिहार के रामसूरत राय के घोड़े ने प्रथम और भोजपुर बिहार के रंगनाथ सिंह के घोड़े ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।तीनो लीग के प्रथम और द्वितीय स्थान वाले घोड़ो में फाइनल में रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें जितेंद्र सिंह देवरिया के घोड़े ने 2016 के चेतक होने का ख़िताब अपने नाम कर लिया । विजेता को शील्ड जिलाधिकारी बलिया ने , उप विजेता को शील्ड पुलिस अधीक्षक बलिया ने और तृतीय स्थान वाले को शील्ड अपर जिलाधिकारी बलिया ने प्रदान किया । सांत्वना पुरस्कार पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्त और अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने प्रदान किया । इससे पहले दौड़ के मैदान पर पहुँचने पर लक्ष्मण गुप्त ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बलिया गोविन्द राजू बी और विशिष्ट अतिथिगण पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण और अपर जिलाधिकारी बलिया मनोज कुमार सिंघल को माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रतिसार निरीक्षक बलिया महेंद्र प्रताप सिंह , मोहन जी घुड़सवार पुलिस वाराणसी , रामलाल घुड़सवार पुलिस वाराणसी और प्रधान आरक्षी शिवशंकर ठाकुर थे ।
पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्त ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करने के साथ आभार व्यक्त किया । अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने दर्शकों द्वारा शालीन तरीके से धुड्सवारो का उत्साह वर्द्धन के लिये धन्यवाद दिया । इस पूरी प्रतियोगिता को सफल बनाने में नगर पालिका के अवर अभियंता द्वय झिल्लु राम व अपूर्व पांडेय , सहायक लेखाकार अशोक वर्मा , अशोक सिंह ,अलीम जी , प्रमोद सिंह , राधेश्याम सिंह , लक्ष्मी शंकर पांडेय , नारायण गुप्त , अजय कुमार , मुहम्मद इमरान आदि का विशेष योगदान रहा । साथ शांतिपूर्वक प्रतियोगिता को संपन्न कराने में बलिया पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

24 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago