Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनत कुशवाहा के साथ. जाने क्यों बनाया बरातियो को ग्रामीणों ने बंधक

युवा सम्मेलन को लेकर हुई भाजपा की बैठक, जिलाध्यक्ष ने कहा, पूूरी ताकत लगा दे कार्यकर्ता

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री मनोज मिश्रा के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं महिला सम्मेलन की अपार सफलता के लिए जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने सभी नेता, कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेतागण एवं कार्यकर्ता आगामी पांच दिसम्बर को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पर होने वाले युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से प्रयास करें। ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवभूषण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा और अमित तिवारी, क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र एवं क्षेत्रीय संयोजक युवा सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय मंत्री विनोद सिंह, आदर्श चैधरी संयोजक युवा सम्मेलन, दुर्गा तिवारी, अतुल मिश्रा, विकास पाठक, संगम पांडेय, रवि चैहान, गया प्रसाद वर्मा, रामचन्द्र उपाध्याय, लालजी मिश्र, अशोक चैधरी, डा0 आनंद बहल, लालजी मिश्रा इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिजाम की मासिक बैठक सम्पन्न, प्रांत संगठन मंत्री ने लिया भाग

अम्बेडकरनगर। प्रत्येक माह की एक तारीख को सम्पन्न होने वाली हिजाम की मासिक बैठक कैम्प कार्यालय बसखारी मार्ग पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रहलाद विश्वकर्मा ने तथा संचालन जिला महामंत्री सीताराम सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संगठन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं संत समाज से बाबा घनश्याम दास तथा विभाग संयोजक हनुमंत कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक में जिले की समस्याओं पर चर्चा की गयी जिसमें भारी मात्रा में आर्थिक सहयोग कर गरीबों को धर्मान्तरण का प्रयास किया जाना अत्यंत चिंतनीय है। प्रायः देखा जा रहा है कि छोटे-छोटे बच्चों के गले में क्रास का निशान कौन पहना रहा है। पूछने पर पता चला कि बच्चों को सप्ताह में मिठाई, पुस्तक इत्यादि बांटा जा रहा है। देश की सीमा पर शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। साथ ही डिवेट के माध्यम से मीडिया द्वारा दिखाये जा रहे नेताओं के गलत बयान की घोर निंदा की जाती है। छः दिसम्बर को हिजाम अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु भगवान राम से राम चरित मानस पाठ के माध्यम से मांग करेगा। जनपद स्थित परम पवित्र गोविंद साहब मठ पर अगले सप्ताह से शुरू हो रहे विशाल मेले में बिजली, पानी, साफ-सफाई इत्यादि के व्यवस्था की निगरानी हेतु एक टीम का गठन किया गया जिसकी जिम्मेदारी हनुमंत कुमार सिंह को सौंपी गयी। बैठक में राकेश मद्धेशिया, चन्द्रेश निषाद, बृजेश चैधरी, रामहित वर्मा, विजय तिवारी, राणा प्रताप सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, रामबहादुर निषाद, जगदीश निषाद, अविनाश गौतम, ओंकार सिंह, राजू इत्यादि उपस्थित रहे।

तीन दिसम्बर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे दिव्यांग

अम्बेडकरनगर। यशःकायी सिंगारी देवी रामकुमार पटेल स्मारक भारत देशम ट्रस्ट रामनगर नरसिंहपुर, अकबरपुर, उत्तर-प्रदेश अपने संस्थापक/अध्यक्ष लालमणि पटेल के नेतृत्व में दिव्यांगजनों की कठिनाईयों एवं समस्याओं तथा मांगो को पूरा करवाने एवं निराकरण की लड़ाई शुरू करने के प्रथम वर्ष गांठ विश्व दिव्यांगता दिवस तीन दिसम्बर के अवसर पर अपनी मांगो के समर्थन में इस बार भारत रत्न राष्ट्र निर्माता लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष स्थित जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके अपनी मांगो एवं समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर-प्रदेश सरकार एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर-प्रदेश शासन को देकर उन्हे पूरा करने एवं उनके समाधान की मांग करेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष लालमणि पटेल ने दिव्यांगजनों का आहवान किया है। विश्व दिव्यांगता दिवस तीन दिसम्बर के शुभ अवसर पर जीपीओ पार्क, हजरतगंज लखनऊ अधिक से अधिक संख्या में अपने साथियों के साथ पहुंच करके एक दिवसीय धरने को सफल बनावे। हमारी प्रमुख मांगो दिव्यांगजनों का मासिक पंेशन तीन सौ रूपये से बढ़ाकर तीन हजार रूपये मासिक किया जाये। दिव्यांगजनों के बच्चों की पढ़ाई की खर्च प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक सरकार वहन करें। दिव्यांगजनों को अनिवार्य रूप से लोहिया आवास दिया जाये। दिव्यांगजनों को कौशल विकास की टेªनिंग देकर के उन्हे सौ प्रतिशत अनुदान देकर उनका उद्योग लगवाया जाये तथा उनके द्वारा तैयार माल सरकार स्वयं खरीदकर बाजार में वितरित करें। सरकारी राशन की दुकानों के आवंटन मंे तीन प्रतिशत आरक्षण कोटा लागू किया जाये। आगामी विधानसभा चुनावों में दिव्यांगजनों को तीन प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाये और दिव्यांगजनो का उत्पीड़न रोकने के लिए बने दिव्यांग अधिनियम 2014 को दृढ़ता से लागू करना प्रमुख रूप से शामिल है।

क्रय केन्द्र सूने, आढ़तियो के हाथों लुट रहे किसान, मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू की पंचायत पांच को

अम्बेडकरनगर। सरकारी क्रय केन्द्रो पर अभी तक किसानों के धान की खरीद न किये जाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 वाराणसी-लुम्बनी वाया आजमगढ़ के निर्माण से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजे की धनराशि दिये जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने जिलाध्यक्ष रणजीत वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्र के किसान उचित मुआवजा न मिलने के कारण लम्बे से समय से आंदोलित है लेकिन उनकी समस्या का अभी तक निराकरण नहीं किया गया है। इसके विरोध में भाकियू द्वारा पांच दिसम्बर को न्योरी बाजार में दोपहर 12 बजे से पंचायत का आयोजन किया गया है। यूनियन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस पंचायत में सक्षम अधिकारियो को भेजकर किसानो की समस्याओं का निराकरण कराया जाये। पंचायत में दोपहर दो बजे तक किसी अधिकारी के उपस्थित न होने पर उत्पन्न स्थिति की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इसके अलावां पैसा व बोरे का अभाव बताकर सहकारी क्रय केन्द्रो पर किसानो का धान नहीं खरीदा जा रहा है। मजबूर किसान आढ़तियो के हाथो लुटने को मजबूर है। जिले में फार्चून फार्मा प्रा0लि0 के भी कई क्रय केन्द्र है जिन पर भी खरीद नहीं की जा रही है।

कोहरे के चलते हुई दुर्घटना में ग्राम प्रधान की मौत

अम्बेडकरनगर। कोहरे के चलते गुरूवार की सुबह जलालपुर थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में लाभापार के ग्राम प्रधान रामनयन राजभर (40) पुत्र हरी लाल की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। ग्राम प्रधान के निधन का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में लकड़ी लेकर आते समय फिसल कर गिरने से दलित युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान रामनयन राजभर मोटर साइकिल से लाभापार से जलालपुर जा रहे थे। मंगुराडिला बाजार के निकट पहुंचने पर उनकी मोटर साइकिल में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ग्राम प्रधान मोटर साइकिल से नीचे गिर गये। उसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी उन्हे रौंदते हुए आगे निकल गयी। इस दुर्घटना में ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गयी। सुरहुरपुर गांव निवासी दलित हनुमान (45) कटैया बाग से लकड़ी काटकर घर आ रहा था। नदी पार करते समय वह फिसल कर गिर गया तथा लकड़ी उसके सिर पर ही रह गयी। आशंका है कि सिर में तेज चोट के कारण उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने हनुमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एड्स दिवस पर निकाली गयी रैली

अम्बेडकरनगर। विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से सरदार पटेल स्मारक डिग्री कालेज लारपुर में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। हाथ में विभिन्न नारो व स्लोगन से लिखी तख्थिया लेेकर छात्र आम जनमानस को एड्स से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे थे। इस मौके पर रैली आयोजित करने के साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर तथा एचआईबी केन्द्रित पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिताओं मंे भी छात्र-छात्राओं न बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला मुख्यालय पर भी एड्स दिवस पर रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कुल मिलाकर विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम महज औपचारिकता निभाने तक सीमित रहा।

ग्रामीणों ने बारातियो को बनाया बंधक

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र सम्मनपुर के ग्राम सम्मनपुर में आयी बारात में कुछ शरारती तत्वो द्वारा शराब के नशे मंे काली जी की प्रतिमा को तोडने से आक्रोशित ग्रामीणो ने बारातियो को बंधक बनाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। सम्मनपुर ग्राम में सुरई पुत्र बुद्धिराम के यहां बारात आयी थी जो काली जी के स्थान के पास रूकी थी। बारात मंे कुछ शरारती लोगों ने शराब के नशे में काली जी की मूर्ति को क्षत्रिग्रस्त कर दिया। जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये। ग्रामीणों ने शरारती तत्वो की जमकर धुनाई किया। बारातियो को बंधक बनाया। सूचना से काफी देर से पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के कोप का भाजन बनना पड़ा। अंत में काफी समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ।

कब्जेदारी के विवाद में चोरी का मुकदमा

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। कोतवाली अंतर्गत हयातगंज मोहल्ला में स्थित एक मकान के कब्जेदारी के विवाद में शांति व्यवस्था के बहाने पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध चोरी आदि की धाराओ में मुकदमा कायम किया है। मकान के कब्जेदारी के मामले में दो सगे भाई विजय प्रकाश एवं बेद प्रकाश के बीच विवाद चल रहा है। शांति व्यवस्था को लेकर काफी दिनों से कोतवाली में दोनो पक्षो के बीच पुलिस पंचायत करा रही है। मौके पर भी पुलिस गई लेकिन कोई मामला हल न हो सका। इस विवाद के दौरान विजय प्रकाशकी पत्नी संगीता ने आरोप लगाया कि चंदा देवी प्रकाश की पत्नी संगीता ने आरोप लगाया कि चन्दा देवी पत्नी बेद प्रकाश व दीपक पुत्र वेद प्रकाश एवं प्रिया पत्नी दीपक ने अवैध कब्जा करनेके लिए मकान के कमरे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात उठा ले गये। कोतवाली टाण्डा के प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव के छट्टी पर होने के कारण तत्कालीन प्रभारी संदीप सिंह ने घटना के कई दिनों बाद संगीता की तहरीर पर चोरी आदि की धाराओं का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस के इस कार्य शैली की चर्चा नगर में जोरो पर है।
pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

23 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

1 hour ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago