बलिया : भाजपाईयों द्वारा टाउन हाल के मैदान में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने कहा कि प्रदेश के नौजवान बुद्धिमान एवं मेहनती है। दिल्ली व मुम्बई जैसे शहरों में वह रोजगार करने को विवश है। कहा कि सपा सरकार के जातिवादी एवं मौका परस्त राजनीति के कारण प्रदेश बदहाल और बर्बाद हुआ है।
प्रदेश में कई बार सत्ता तो बदली, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ। अस्पतालों, विद्यालयों व थानों की हालत खराब है। अपराधी खुलेआम घुम रहे है। कहा कि युवाओं को लैपटाप एवं बेरोजगारी भत्ता देकर छला गया है। कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तो समाजवाद की परिभाषा ही बदल दी। भाजपा ने देश में परिवर्तन लाकर दिखाया है और प्रदेश में भी परिवर्तन लाकर दिखायेंगे। नोटबंदी से युवाओं एवं आमजन को कोई परेशानी नहीं है। परेशान बेईमान नेता एवं अफसर है। नोटबंदी से थोड़ी परेशानी तो होगी, लेकिन व्यवस्था बदलेगी। देश को हजारों सालों तक लूटा गया। कहा कि सपा युवाओं का विकास नहीं चाहती। क्योंकि यदि लोग शिक्षित होंगे तो जातिवादी पार्टी को वोट नहीं देंगे। इस मौके पर विनोद शंकर दूबे, विधायक उपेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र यादव, केतकी सिंह, राजधारी, मंजू सिंह, भगवान पाठक, नंदलाल सिंह, जयप्रकाश साहू समेत सैंकडों लोग मौजूद रहे।