Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के संग

कैश न मिलने पर फूटा ग्राहको का आक्रोश, शुकुल बाजार में मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन

बसखारी, अम्बेडकरनगर। काले धन पर अंकुश एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए नोट बंदी के फैसले का भविष्य भले ही उज्जवल हो, लेकिन आए दिन आम आदमी और किसानों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। आए दिन बैंकों में आना, कुछ लोगों का रुयये पाना व कुछ का बगैर रूपए के लौट जाना, लगभग हर एक बैंक की कहानी है, लेकिन सबसे ज्यादा नोट बंदी से दिक्कत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ग्रामीण बैंक के उपभोक्ताओं को हो रही है।

जहां एक हफ्ते से भी ज्यादा समय बीत जाने पर भी ग्रामीण बैंक के उपभोक्ताओं को रुपया नहीं मिल पा रहा है। शुकुल बाजार में स्थित बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में लगभग एक पखवारे से लोगों को रूपया ना मिलने से उनके सब्र का बांध टूट गया। शुक्रवार को बैंक में आए उपभोक्ताओं ने बैंक को बंद देख राष्ट्रीय राजमार्ग 233 बसखारी आजमगढ़ को जाम करने का प्रयास किया था लेकिन मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बसखारी ने शनिवार को बैंक से रुयया निकालने की बात कह कर जाम को खुलवाया था, लेकिन जब शनिवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बैंक उपभोक्ताओं ने आज फिर बैंक बंद देखा तो आक्रोशित हो उठे और पुनः बसखारी आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बसखारी राजेश यादव ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम को हटवाने में सफलता पाई। बैंक में आए उपभोक्ताओं ने बताया कि थानाध्यक्ष के द्वारा सोमवार को रुपया दिलवाए जाने आश्वासन के बाद जाम को समाप्त किया गया है।वही क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शुकुल बाजार के कर्मचारी उपभोक्ताओं के आक्रोश से बचने के लिए बैंक को बंद कर गायब है।

जाफरगंज में उपभोक्ताओं ने बैंक में जड़ा ताला

अम्बेडकरनगर। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की जाफरगंज शाखा में भी कैश न मिलने से आक्रोशित लोगों ने मालीपुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि बैंक कर्मी चहेतो को ही भुगतान कर रहे है। आक्रोशित लोगों ने शाखा में ताला बंद कर दिया तथा सभी बैंक कर्मियो को बैंक से बाहर निकाल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराकर बैंक कर्मियों को अंदर पहुंचाया। नोट बंदी को लेकर उपजी समस्या आये दिन गंभीर होती जा रही है। जो कभी भी काफी गंभीर रूप अख्तियार कर सकता है।

किसान इस मौसम में कैसे करे दलहनी फसलों मे फली छेदक कीट से बचाव

अम्बेडकरनगर। फली छेदक कीट चना अरहर तथा दूसरी दलहनी फसलों का सबसे महत्वपूर्ण कीट है। इन कीट की नवजात सूंडियां पत्तियों, कलियों तथा फूलो को तेजी से खाते है जबकि परिपक्त सूंडियां फलियों में गोलाकार छेद बनाकर दाना खाती हैं। फली खाते समय सूंडियों का आधा भाग ग्रसित फली के बाहर लटक रहा होता है जो कीट का महत्वपूर्ण लक्षण है। कलियॉ बनने से लेकर फलियॉ पकने तक इस मौसम में कीट का प्रकोप भारी मात्रा में होती है। इन कीटो से बचानें के बारे में नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डा0 रवि प्रकाश मौर्या से कीट से वचाव के बारे में बात की गयी तो उन्होने बताया कि इन कीटों की सूंडियां सफेद से हल्के हरे रगं की होती है, जिसके ऊपरी सतह पर काला धब्बा दिखाई देता है। नवजात सूंडियां कलियों तथा फलियों में छेद करके गिरा देती है जबकि परिपक्त सूंडियां फलियों फूलो और फलियों को एक साथ करके जाल बनाता है जो इसका विशेष लक्षण है। किसान इन फसलो की निगरानी के लिए पांच फोरोमोन ट्रैप प्रति है० की दर से लगाए। पक्षियो के बैठने के लिए खेत में टी आकार के अड्डे 10-15 प्रति एकड़ लगायें। एचएएन पीवी 250 एलई एक मि0ली0ली0 या बीटी एक मि0ली0ली0 या एनएस केई (नीम की गुदी) पांच या नीम का तेल 20 मि0ली0ली0 पानी की दर से छिडकाव करे। इस कीट के प्रबन्धन हेतु एमामेक्टिन बेन्जोएट पांच एसजी एक ग्राम प्रति दो ली0 पानी मे घोलकर प्रयोग करे।

टिकट घोषित फिर भी जलालपुर में थम नहीं रहा घमासान. सपा नेता उत्तम चैधरी ने भी जलालपुर से ठोका दावा

मनीष मिश्र
अम्बेडकरनगर। जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक रहे शेर बहादुर सिंह के भाजपा के हमराही हो जाने के बाद यहां पर सपा में टिकट को लेकर दावेदारी रूक नहीं रही है। पार्टी ने सुभाष राय को प्रत्याशी घोषित कर भले ही कयास पर विराम लगाने का प्रयास किया हो लेकिन दावेदारो के श्रेणी में शामिल लोग अभी भी पीछे नहीं हटे है। कोई जातीय समीकरण के सहारे अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए दावेदारी जता रहा है तो कोई किसी और समीकरण के सहारे। फिलहाल जलालपुर में टिकट घोषित किये जाने के बावजूद टिकट के दावेदारों में कमी नहीं दिख रही है। इन दावेदारों में कुछ तो गैर दलो से सपा में आये लोग शामिल है तो कुछ पुराने सपाई भी।
जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से रामलखन वर्मा तीन बार विधायक रह चुके है। यादव, मुस्लिम व सजातीय मतो के गठजोड़ से रामलखन वर्मा की चुनावी नईयां पार होती रही है। पार्टी ने सुभाष राय को प्रत्याशी बनाकर सवर्ण मतो पर डोरा डालने का प्रयास किया है लेकिन बसपा नेता रितेश पांडेय ने जिस प्रकार से जलालपुर में सजातीय मतो में अपनी पैठ बना रखी है उससे सवर्ण मतो का सुभाष राय के पाले में अपेक्षा के अनुरूप जा पाना संभव नहीं दिख रहा है। रितेश पांडेय की पैठ का अंदाजा पंचायत चुनाव के दौरान ही सामने आ चुका है। उन्होने पंचायत चुनाव में जलालपुर में एक तरफा परचम फहराया था। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम चैधरी के अलावां डा0 अभिषेक सिंह व उमा पांडेय इस विधानसभा क्षेत्र से अभी भी अपनी दावेदारी जताने में पीछे नही हट रहे है। उत्तम चैधरी, रामलखन वर्मा के फार्मूले पर टिकट के लिए दावेदारी जता रहे है। अन्य दावेदारो की अपेक्षा उत्तम की दावेदारी को खासा मजबूत माना जा रहा है। फिलहाल मौजूदा परिस्थितियो में सुभाष राय का टिकट यथावत रह पायेगा, इस विषय में कुछ कह पाना तो जल्दबाजी होगी लेकिन सपा द्वारा जिस प्रकार से टिकटों में फेरबदल किया जा रहा है उससे बदलाव की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता।

हमारी परियोजना हमारा विकास के तहत प्रधानों व सदस्यो को दिया प्रशिक्षण, रामनगर विकास खंड परिसर में हुआ कार्यक्रम

आलापुर, अम्बेडकरनगर। रामनगर विकास खंड परिसर में ग्राम पंचायत विकास समिति हमारी परियोजना हमारा विकास के तहत ग्राम पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानों एवं सदस्यों को ग्राम पंचायत विकास समिति द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष घनश्याम यादव तथा संचालन एडीओ पंचायत रमाकांत मिश्र ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संगीता देवी ने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत विकास के विकास के लिए अपनी-अपनी राय ग्राम पंचायत के सदन में देनी चाहिए जिससे गांव का चतुर्दिश विकास हो सके। वही प्रशिक्षक संजीत पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि 14वें वित्त एवं राजवित्त के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों तथा विकास समिति के दायित्वो से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों को नियोजन विकास समिति को अपना प्रस्ताव देकर विकास कार्य कराना चाहिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान भीम लाल कन्नौजिया, गंगाधर दूबे, सुरेश यादव, मंतराम, संदीप मौर्य, लाल बिंद गोस्वामी, जीत बहादुर सिंह, वरिष्ठ सपा नेता अश्विनी यादव के अलावां जितेंद्र पान्डेय, बृजेश वर्मा, रबि पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

शिवसेना कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। शिवसेना के तत्वावधान में टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक इटहिया मोकाम में जिला उपप्रमुख इंद्रजीत तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व मंे हुई। बैठक में पहुंचे जिला प्रमुख नंदकुमार तिवारी राना ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ होते है। आपकी कड़ी मेंहनत से ही शिवसेना का परचम जिले में लहरायेगा। इस मौके पर टाण्डा विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे अजय शर्मा उर्फ कल्लू पंडित ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिला प्रमुख ने भगवा दुपट्टा व झंडा देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी तथा टाण्डा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया। इस मौके पर पप्पू सिंह, राजू सिंह, विकास शर्मा, राजेन्द्र राजभर, राजेन्द्र प्रजापति, संतराम यादव, रामानंद गिरि, फूलचन्द्र यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

सत्ता परिवर्तन के साथ ही व्यवस्था परिवर्तन भी भाजपा का लक्ष्य : श्रीकांत

जिले में पहुंची परिवर्तन यात्रा का भाजपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत

जगह-जगह रथ पर बरसाये गये फूल

आलापुर, अम्बेडकरनगर। शनिवार को आलापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र की सीमा बिड़हर घाट पर जोरदार खैरमकदम किया। बाद में क्षेत्र की विभिन्न बाजारों में नुक्कड़ चैराहों पर क्षेत्रीय नेताओं ने रथ पर फूल बरसाते हुए स्वागत किया।
बता दें कि जिले में परिवर्तन रथ यात्रा लेकर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा का बिड़हर घाट पर भाजपा सांसद हरिओम पान्डेय, शरद त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा, दशरथ यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, चंद्र प्रकाश वर्मा, रमाशंकर सिंह, अलका मिश्रा, भारती सिंह, नीतू तिवारी, दिनेश पान्डेय, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, धर्मवीर मिश्रा, अनंत पान्डेय, अशोक उपाध्याय, अवधेश पान्डेय, डा0 संजय सिंह, श्यामनाथ शुक्ला, अजय त्रिपाठी, विनोद सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत के उपरांत रथयात्रा बिड़हरघाट से माडरमऊ पहुंची जहां पर भाजपा नेता राम प्रकाश गौतम के नेतृत्व में स्वागत हुआ। तत्पश्चात यात्रा स्थानीय बाजारों में होते हुए बावली चैक पहुंची जहां पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता कमल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मोहित भार्गव, अवधेश, दीपक, आनंद, राणा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें। वही यात्रा के हुसेनपुर खुर्द पहुंचने पर भाजपा नेता अभिषेक कन्नौजिया के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा का स्वागत किया। हुसैनपुर में उमड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह यात्रा व्यवस्था परिवर्तन के लिए निकाली गई है और यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन ही भाजपा का मुख्य लक्ष्य है। उक्त मौके पर भाजपा नेता राकेश पान्डेय, विनय, सुरेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, आशाराम शर्मा, सत्यवर्धन पान्डेय, अमरेन्द कान्त सिंह, गुड्डू सिंह समेत बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे। यात्रा का रामनगर व आरोपुर बाजारों में भी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बाद में यात्रा टांडा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गई।

बैंको ने भुगतान से खडे़ किये हाथ. कई बैंको ने चस्पा की नोटिस

सोमवार से हालात सामान्य होने की संभावना

एसबीआई में भी है नगदी का संकट

अम्बेडकरनगर। वित्त मंत्रालय व रिजर्व बैंक ने भले ही खातों से धन निकासी के लिए प्रति सप्ताह 24 हजार रूपये की सीमा तय कर रखी है लेकिन कैश की कमी से जूझ रहे बैंक सरकार की इस मंशा को साकार नहीं कर पा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि बैंको के सामने आये दिन धरना प्रदर्शन व मार्ग जाम की स्थिति बन रही हैं। कानून व्यवस्था को लेकर उठ रही यह चुनौती अधिकारियों के लिए भी परेशानी भरा काम साबित हो रही है। शायद ही ऐसा कोई दिन होता होगा जब बैंको में लोगों को कैश की समस्या से न जूझना पड़ रहा हो। और बैंको की बात तो दूर जिला मुख्यालय पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने भी 10 हजार रूपये से अधिक की निकासी न हो पाने का बोर्ड लगा हुआ है। दीवार पर चिपकाये गये इस कागज पर साफ लिखा हुआ है कि शाखा में 10 हजार रूपये से अधिक की निकासी संभव नहीं हो सकेगी। यहीं हाल बसखारी मार्ग पर स्थित कार्पोरेशन बैंक की है। यहां तो दो दिन पूर्व से ही भुगतान न हो पाने की सूचना चस्पा कर दी गयी थी। जिला मुख्यालय पर स्थित ऐसा कोई बैंक नहीं है जो उपभोक्ताओं को उनकी इच्छा के अनुरूप भुगतान कर पाने की स्थिति में हो। हर बैंक नगदी की समस्या से जूझ रहे हैं। एक बैंक कर्मी ने बताया कि सोमवार से नगदी की कमी की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलने की संभावना जतायी जा रही है। देखना यह है कि आने वाला सप्ताह बैंक ग्राहको के लिए सहूलियत भरा साबित होगा अथवा उनकी मुश्किले बरकरार रहेंगी।

नगदी के अभाव से जूझ रहे एटीएम, अधिकांश एटीएम के नहीं उठ रहे शटर

इक्का-दुक्का एटीएम का ही हो रहा संचालन

लग रही लम्बी लाइन

अम्बेडकरनगर। कैश की कमी से जूझ रहे बैंको से उपभोक्ता जहां परेशान वहीं एटीएम भी लोगों को दगा दे रहे है। जिला मुख्यालय पर वैसे तो हर बैंक का अपना एटीएम है। इसके अलावां कुछ बैंको ने ज्यादा एटीएम भी लगा रखा है लेकिन अधिकतर एटीएम नोट बंदी के बाद से चल ही नहीं सके हैं। हालत यह है कि किसी भी एटीएम के चलने पर उसके सामने पलक झपकते ही लम्बी लाइन लग जाती है। नगदी के चक्कर में लोग रात व दिन भूल गये है। रात 10-11 बजे तक लोगों को नगदी की चाहत में एटीएम के सामने कड़ाके की ठंड में लाइन में खड़े देखा जा सकता है। कभी-कभी तो कैश खत्म हो जाने पर लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। जिले में पुलिस लाइन के सामने लगा एटीएम लोगों को राहत प्रदान कर रहा था लेकिन तीन दिन से यह एटीएम भी बंद पड़ा है। पटेलनगर तिराहे पर स्थित एचडीएफसी का एटीएम भी अक्सर शाम को चलता है जिसके कारण यहां रात में भी लम्बी लाइन देखी जा सकती है। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बगल स्थित एटीएम बीते कई दिनों से बंद पड़ा है। बताया जाता है कि कैश की कमी के कारण एटीएम का संचालन नहीं हो पा रहा है। इसके अलावां बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बडौदा, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, कार्पोरेशन बैंक, सिंडीकेट बैंक समेत अन्य बैंको के एटीएम केवल शो-पीस साबित हो रहे है।

दावेदारों में रही भीड़ जुटाने की होड़

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा में दावेदारों में भीड़ जुटाने की होड़ लगी रही।नुक्कड़ बाजारों में टिकट दावेदारों ने अपने अपने समर्थकों की भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का भी एहसास कराया। विधानसभा क्षेत्र के बावली चैक पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता कमल ने सैकड़ों महिलाओं पुरुषों की भीड़ के साथ रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। वहीं हुसेनपुर खुर्द बाजार में भाजपा नेता अभिषेक कन्नौजिया ने हजारों समर्थकों की भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का भी एहसास कराया रथयात्रा प्रकाश हुसेनपुर खुर्द बाजार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा भारी भीड़ देखकर गदगद हो गए और अभिषेक कन्नौजिया की पीठ भी थपथपाई। भीड़ के जरिए अपनी ताकत दिखाने में भाजपा नेता अभिषेक कन्नौजिया आगे रहे वही अनीता कमल के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी रही।

भीड़ के लिए छात्रो का सहारा

यात्रा के स्वागत के लिए खड़े स्कूल के छात्र
आलापुर, अम्बेडकरनगर। शनिवार को जिले की आलापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा में जहां कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को अलग-अलग स्थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं माडरमऊ बाजार में अपेक्षित भीड़ न जुटने के कारण भाजपा नेता रामप्रकाश गौतम ने एक निजी स्कूल के छात्रों को लाइन में खड़ा करा कर परिवर्तन रथ यात्रा का स्वागत कराया। बता दें कि माडरमऊ बाजार में रथ यात्रा के स्वागत के लिए भाजपा नेता रामप्रकाश गौतम को जिम्मेदारी दी गई थी। राम प्रकाश गौतम यहां भीड़ जुटाने में असफल रहे। वहीं एक निजी जूनियर स्कूल के छात्रों को लाइन में खड़ा करवाकर रथ यात्रा का स्वागत कराया।

दुर्घटना में युवक घायल

अम्बेडकरनगर। महरूआ थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे एम्बुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार महरूआ थानान्तर्गत बरामदपुर जरियारी निवासी कल्पनाथ सिंह (28) पुत्र रमाशंकर सिंह शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे गन्ने के भुगतान के लिए तेलियरगढ गये हुए थे। रास्ते में ट्रक की चपेट में आ जाने से उनका दाहिना हाथ व पैर टूट गया। गंभीर रूप से घायल कल्पनाथ को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से उन्हे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गयी। दूसरी सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत शहजादपुर निवासी अंजली (19) पत्नी राजेश अपने पति के साथ मोटर साइकिल से कही जा  रही थी। शहजादपुर में ही अचानक झटका लगने से वह बाइक से नीचे गिर पड़ी। अन्य सड़क दुर्घटना मंे सम्मनपुर थानान्तर्गत मछलीगांव निवासी मोहम्मद अब्बास (35) पुत्र राहत हुसैन, इन्द्रेश (आठ) पुत्र सभाजीत निवासी सैदपुर भितरी थाना मालीपुर व इब्राहिमपुर थानान्तर्गत खैरपुर निवासी रामलखन (60) पुत्र रामअवतार घायल हो गये।

दिन में निकल रही धूप से ठंड से राहत, कोहरे से जन-जीवन बेहाल

अम्बेडकरनगर। दिन में निकल रही कड़क धूप से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। हालांकि शाम होते ही कोहरे का प्रकोप शुरू हो जाता है जिसके कारण रात में वाहन चलाना मुश्किल भरा काम साबित हो रहा है। सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालत यह है कि सुबह नौ बजे के बाद ही घर से बाहर निकलने का साहस हो पा रहा है। घने कोहरे के कारण चंद कदम की दूरी तक ही देख पाना संभव हो पा रहा है। वाहन चलाने में जरा भी चूक गंभीर घटना का कारण बन सकती है। कोहरे के कारण जहां परिवहन निगम की बसों के पहिये थम से गये है तथा लोगों को यात्रा करने में अतिरिक्त समय देना पड़ रहा है वहीं टेªने भी काफी देरी से चल रही है। ग्रामीणांचलो से रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर टेªन का लम्बे समय तक इंतजार करना यात्रियों पर भारी पड़ रहा है। रात के समय कड़ाके की ठंड यात्रियो को बेहद परेशान कर रही है। फिलहाल दिन में निकलने वाली धूप ठंड से काप रहे लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।

जुआरियो के लिए मुफीद है छज्जापुर

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। कोतवाली टाण्डा क्षेत्र स्थित मोहल्ला छज्जापुर जुआरियों के लिए मुफीद स्थान साबित हो रहा है। घाघरा नदी के किनारे बसे होने के कारण जुए के फड़ बिछा कर खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। पुलिस संरक्षण मंे यहां पर संगठित रुप से एक तथाकथित व्यक्ति द्वारा जुआ खिलाया जा रहा है। जुए के अड्डे पर सैकड़ो नही बल्कि हजारो की चाल चली जा रही है। पैसा खतम हो जाने पर जुए के इन अड्डो पर बाकायदा फाइनेंसर की भी सुविधा उपलब्ध हे जो कि प्रतिदिन के हिसाब से लम्बे ब्याज की वसूली करते है। नाम न छापने की शर्त पर एक जुआरी ने बताया जुआ आर्गनाइजर द्वारा पूरी जिम्मेदारी ली गयी है और हम लोग खुलेआम यहां पर जुआ खेलते है। जुआ आर्गनाइजर अक्सर पुलिस चैकी छज्जापुर पर चैकी प्रभारी के साथ देखा जाता है और पूरे नगर में वर्तमान चैकी प्रभारी एवं उसकी नजदीकियो की चर्चा आम है।

आबादी की भूमि पर कब्जे का विरोध करना पड़ा महंगा

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। कोतवाली टाण्डा के ग्राम अजमेरी बादशाहपुर में आबादी की भूमि पर जबरन कब्जा करने का विरोध करना दलित जाति के लोगो को मंहगा पड़ रहा है। पुलिस ने कई प्रभावितो को कोतवाली लाकर बैठा रखा है। गांव के अन्य प्रभावितो ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर हस्तक्षेप की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है। विवरण के अनुसार ग्राम अजमेरी बादशाहपुर मंे दलित जाति के गोबरी, भीखू, संजय, रामचेत, अन्तेश, विक्रम, आदर्श आदि निवास करते है। इनका कहना है कि हम आबादी की भमि पर बसे है जो कि जमीदारी उन्मूलन के समय से ही काबिज है। इसी आबादी से सटी हुई भूमि का सुरजीत गुप्ता, नन्हेलाल, कादिर आदि ने बैनामा लिया हैं। आरोप है कि ये बैनामेदार जबरन दलितो की आबादी की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। दलित इसी कब्जेदारी का विरोध कर रहे है। हल्का दरोगा ने पीड़ितो मे से राम चरित्तर, कौशल, राम परीत, मुन्नीलाल, व पारस थाने ला कर बैठा लिया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से दलितो मंे काफी आक्रोश नजर आ रहा है।    

परिवर्तन यात्रा का स्वागत करती संजू व अन्य

बसखारी, अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा बसखारी की सीमा में पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी की नेता संजू देवी व विशाल वर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए पूरे क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी के झंडे व भारतीय जनता पार्टी के नेता विशाल वर्मा व संजू देवी के होर्डिंगो से सजाया गया था।
बसखारी चैराहे पर यात्रा के पहुंचने पर विकास मोदनवाल के नेतृत्व में, बसखारी पेट्रोल पंप पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय माथुर व पवन कुमार मौर्या के नेतृत्व में, किछौछा में संतलाल निषाद के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया गया। परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री श्री कांत शर्मा ने जगह जगह भारतीय जनता पार्टी वं मोदी सरकार की नीतियों का बखान करते हुए किछौछा में स्वागत के लिए बनाए गए मंच से लोगों को संबोधित भी किया। श्रीकांत शर्मा ने परिवर्तन यात्रा के मंच से लोगों से उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की बात कहते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीब तबके का ध्यान रखते हुए सारे फैसले लेती है उत्तर प्रदेश में 15 सालों से सपा व बसपा की सरकार ने गुंडाराज और भ्रष्टाचार का राज कायम किया है गुंडाराज और भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने के लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने परिवर्तन यात्रा में शामिल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश के 2017 के चुनाव में भाजपा को हर बूथ से जिताने की अपील भी की। परिवर्तन रथ यात्रा में काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर कई लोगों को राष्ट्रीय सचिव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी अधिग्रहण करायी।

अपर पुलिस अधीक्षक को दी गयी विदाई

अम्बेडकरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज को पुलिस लाइन सभागार मंे भावभीनी विदाई दी गयी। पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह में अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय, उपजिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह के अलावां क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिले के विभिन्न थानाध्यक्षों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को सूटकेश भेंट किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण भी एक सतत प्रक्रिया का अंग है। इससे से घबड़ाने व परेशान होने की आवश्यकता नहीं होती लेकिन कुछ दिन एक स्थान पर रहने से वहां के लोगों से पे्रम होना स्वाभाविक होता है। जिसके कारण विदाई के वक्त कुछ न कुछ कष्ट जरूर होता है। उन्होने कहा कि राहुल राज एक हसमुख व मिलनसार अधिकारियों में शामिल रहे। जिले में कानून व्यवस्था बरकरार रखने में उनका अमूल्य योगदान रहा। उन्होने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि राहुल राज का मुजफ्फरनगर के लिए स्थानान्तरण हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में तैनाती के दौरान उन्हे मीडिया के साथ-साथ अन्य लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।

जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे सपा, बसपा

माला-माल हो रहे इन पार्टियों के नेता

भाजपा ने चलाई 70 से ज्यादा कल्याणकारी योजनाएं

अम्बेडकरनगर। सपा, बसपा ने उत्तर-प्रदेश को तथा कांग्रेस ने केन्द्र सरकार में रहते हुए जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे है जिसके कारण आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है जबकि उक्त पार्टियों के नेता माला-माल हो गये। जबकि ढाई साल की अल्प अवधि में देश के प्रधानमंत्री ने जनता के लिए 70 से ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करके समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला दिये है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण उज्जवल योजना, किसान फसल योजना, शिक्षित बनो, मुद्रा बैंक है।
परिवर्तन यात्रा के दौरान सड़को पर उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए कही। श्री शर्मा ने आगे कहा कि जब तक सूबे में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी तब तक उत्तर-प्रदेश का विकास होने वाला नहीं है। विगत 12-13 वर्षों में सपा, बसपा ने उत्तर-प्रदेश को पिछड़ा प्रदेश बना दिया है जिसके कारण यहां अस्पतालों में न तो गरीबो को दवाई मिल रही है और न ही स्कूलों में छात्रों को अच्छी शिक्षा। क्योकि सत्र शुरू हुए छः माह तक जूनियर स्तर तक के विद्यालयों में किताबे नहीं बंट पाती है साथ ही साथ प्रशासन तथा पुलिस अब पीड़ितो नहीं दबंगो के साथ खडे़ दिख रहे है जिससे आम आदमी स्वयं को असहाय महसूस कर रहा है। इसी कड़ी में सांसद शरद त्रिपाठी तथा हरिओम पांडेय ने परिवर्तन यात्रा के दौरान सड़को पर उमड़ी भीड़ देख कर जनता तथा कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया। जबकि जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने कहा कि जिले की जनता ने परिवर्तन का मनबना लिया है। सड़को पर आयी जनता सपा के कुशासन से ऊब चुकी है क्योकि सत्ता के बल सैफई तथा उसके आस पास के जिलो तक ही सीमित हो गयी है। नौकरियां विवादो के कारण न्यायालय में जाकर रूक जाती है। इस दौरान यात्रा के सहसंयोजक अवध प्रांत रामसुंदर चैधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश रावत, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अलका मिश्रा, मनोज मिश्रा, अजय त्रिपाठी, पालक यमुना चतुर्वेदी, अमित पांडेय, अनीता कमल, त्रिवेणी राम, बच्चू लाल भारती, रामप्रकाश गौतम, संजू देवी, विशाल वर्मा, उदय प्रताप सिंह, लीलावती वर्मा, संतोष सिंह बब्लू, रामशब्द वर्मा, राजेश सिंह बब्लू, डा0 रमेश पाठक, ओपी त्रिपाठी, नीतू तिवारी, अवधेश द्विवेदी, डा0 राना रणधीर सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, रवि सिंह चैहान, रजनीश सिंह, सुरेश कन्नौजिया, आदर्श चैधरी, रामचन्दर उपाध्याय, राघव तिवारी, दिनेश पांडेय आदि प्रमुख रहे।

आर्य समाज लोहियानगर का 86वां वार्षिकोत्सव प्रारंभ
मंत्री राममूर्ति वर्मा ने किया शुभारंभ

अम्बेडकरनगर। आर्य समाज लोहियानगर का 86वां चार दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रातः काल नौ बजे स्वामी शिवानंद पहाड़गंज-दिल्ली, विद्वान विष्णु शास्त्री-बिजनौर, भजनोपदेशक जबर सिंह मेरठ व क्षेत्रीय भजनोपदेशक राममगन आर्य के दिशा निर्देश और मंत्रोचार, देवयज्ञ व झंडा रोहण के साथ प्रारंभ हुआ। झंडा रोहण मुख्य अतिथि दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। झंडा रोहण के कार्यक्रम में अतिथि विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव, गोविंद अग्रवाल, उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष बाबा रामबचन यादव के साथ नगर के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। झंडा रोहण के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि ब्रिटिश काल में जब अन्य मत-मतान्तर के लोग सनातन धर्म पर वैचारिक व सांस्कृतिक हमले कर रहे थे। उस समय आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद, सरस्वती ने उन हमलावरो को वेद सम्मत तार्किक जवाब दे रहे थे। गुरू स्वामी विश्वानंद ने ही दयानंद को वैदिक सनातन धर्म की शिक्षा प्रदान कर हिन्दू समाज में व्याप्त ऊंच-नीच के भेद-भाव व कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया।

जलालपुर में परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। बलिया से चलकर जलालपुर पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा का जगह-जगह जबरदस्त स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान परिवर्तन रथ पर सवार राष्ट्रीय मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है। सरकार बनते ही प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त हो जायेगा। अपराधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जायेगी। आज के समय में बहन-बेटियो का स्कूल जाना दुष्कर हो गया है। हमारी सरकार बनने पर इनके प्रति गैर इरादा रखने वालो को सख्त सजा दी जायेगी। यहीं नहीं, गांव व शहर में 24 घंटे बिजली दी जायेगी। इसके अलावां स्वच्छ पानी, चिकित्सा व्यवस्था, का उचित प्रबंध गांव व शहर में किया जायेगा। अंत में इन्होने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा नहीं विजय रथ यात्रा है। परिवर्तन यात्रा का जलालपुर क्षेत्र के कासिमपुर कर्बला, मंगुराडिला, जमालपुर चैराहा आदि स्थानों पर जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। मौके पर सांसद हरिओम पांडेय, रामप्रकाश यादव, डा0 राजेश सिंह, डा0 एमपी तिवारी, मिथिलेश त्रिपाठी, विशाल त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

जहांगीरगंज, अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज स्थित संत कमला चिल्डेªन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डा0 देवेन्द्र दीक्षित की अध्यक्षता में किया गया। चिकित्सक ने छात्र-छात्राओं के बौद्धिक, शारीरिक व मानसिक विकास का परीक्षण कर उन्हे उनके स्वास्थ्य के संबंध में उचित सलाह दी। इस अवसर पर दीक्षित ने कहा कि स्वास्थ्य मानव जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। बच्चों से उन्होने कहा कि अपनी दिनचर्या नियमित कर हम अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे सकते है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुधीर सिंह ने भी प्रधानाचार्य और डा0 दीक्षित को भी इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि यदि विद्यालय का प्राचार्य इस तरह सजग और जागरूक होगा तो निश्चित रूप से हमारी भावी पीढ़ी एक नया कीर्तिमान रचने को तैयार रहेगी। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाचार्य पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि आवश्यक और सराहनीय कार्य डा0 दीक्षित के सहयोग से सम्पन्न हुआ जो सर्वथा सराहनीय है।

संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

अम्बेडकरनगर। शनिवार को लोक निर्माण विभाग में संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर समिति के अध्यक्ष अनवर हुसैन के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। बाद में प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता यतेन्द्र कुमार ने आंदोलित कर्मचारियों को बुलाकर वार्ता की। इसके बाद ही कर्मचारी शांत हुए। जिलाध्यक्ष अनवर हुसैन ने बताया कि हम लोगों को वर्दी, छाता, कंबल, जूता विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है। इन समानो के न दिये जाने से हम लोगों को कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बावत कई बार अधिकारियों से बात की गयी लेकिन उनके द्वारा हमेशा आश्वासन ही दिया जाता रहा। उन्होने चेतावनी दी कि यदि अतिशीघ्र हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती तो हम लोग अधिकारियों के विरूद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगे। प्रदर्शन करने वालों में अहिबरन, सुरेश, माधव प्रसाद, प्रमोद सिंह, रामप्रसाद, दिनेश सहित दर्जनों की संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

सामने आयी शाखा प्रबंधक की मनमानी, चहेते को रूपया देते वीडियो आया सामने

अम्बेडकरनगर। एक तरफ जहां आम जनता रूपये के लिए हाय तोबा कर रही है वहीं बैंक कर्मी अपनी करतूतो से बाज नहीं आ रहे है। टाण्डा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के प्रबंधक द्वारा ऐसा ही कृत्य किया गया। उन्होने अपने चैम्बर मंे बैठकर चहेतो को रूपया दिया तथा बदले में उससे पांच-पांच सौ के पुराने नोट लिये। शाखा प्रबंधक द्वारा अपने ही चैम्बर में किये गये इस कृत्य का वीडियो सामने आने के बाद उनकी हकीकत खुल गयी। इस मामले पर शाखा प्रबंधक ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार किया। गौरतलब है कि जिले में आये दिन कैश की किल्लत के कारण बैंक कर्मियो को शर्मसार होना पड़ रहा है। वहीं शाखा प्रबंधको की मनमानी भी सामने आती जा रही है।

किसान मुआवजा संघर्ष समिति का धरना जारी

बसखारी, अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय किसान मुआबजा संघर्ष समिति व प्रभावित किसानों के यूनियन के द्वारा बसखारी थाना क्षेत्र के भोजपुर स्थित कार्यदाई संस्था के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरने का नेतृत्व कर रहे। किसान यूनियन के सदस्य वह छात्र नेता अश्वनी कुमार का साथ देने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के आलापुर प्रभारी कुंवर अरुण ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुआवजे की मांग के लिए कांग्रेस पार्टी किसानो के साथ है पूर्व विधायक ने कहा कि धरना दे किसानों को उनकी जमीनों का उचित भुगतान नहीं हो जाता है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की सहमति से दिलीप बिल्डकॉन के लोग जनपद के तांडव आलापुर तहसील के गांवो के प्रभावित किसानों को बिना मुआवजा भुगतान के ही जबरिया निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी होने नहीं देगी। उन्होंने धरना दे रहे किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग एकजुट होकर धरना प्रदर्शन जारी रखे।और एक दिन मामले के जिम्मेदार लोग स्वयं चलकर आपकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आएंगे। धरने को कांग्रेस के जिला सचिव श्रीमती पुष्पा लता, अशोक सत्यार्थी, राधेश्याम चैहान, छात्र नेता अश्विनी कुमार चंद्रशेखर यादव, हंसराज, खेदू निषाद, रामसागर समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago