इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः-चीनी मिल प्रशासन की अपेक्षा के शिकार किसानो की विभन्न समसयाओं के निराकरण को भाकिमयू रा0 ने मिल प्रबंधक को नौ सूत्रीय ज्ञापन देकर अवगत कराते हुये समय से निस्तारण की मागं की।
भारतीय किसान मजदूर यूनियन रा0 की नगर इकाई ने तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में किसानो की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु नौ सूत्रीय मागं पत्र देकर अवगत कराने के साथ ही उन्हे तत्काल मानने की बात कही। श्री वर्मा ने दि किसान सहकारी चीनी मिल तिलहर के प्रबंधक को दिये अपने नौ सूत्रीय ज्ञापन में बताया कि लघुसीमान्त कास्तकारो की उपेक्षा की जा रही है जिससे वह अपना गन्ना नही डाल पा रहे हैं तथा पछेती गेहूॅ बुंबाई करने से बचिंत हैं जिससे भविश्य में उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो कसती है,एक से तीन पर्चियो तक के गन्ना किसानो को प्रथामिकता के आधा पर पर्चिया जारी की जाये। प्रयवेक्षको द्वारा गन्ना किसानो के सट्टे छोड़ दिये गये हैं जिससे वार वार मिल के चक्कर लग रहे हैं तथा तमाम गन्ना किसानो का गन्ना पेड़ी में न दर्शा कर पौधो में दर्शा दिया गया है तथा एक पर्चीधारक को भी छटे पखवाड़े से शुरूआत की गई है, एैसे गन्ना प्रयवेक्षको के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुये गन्ना कृषको का रक़बा सही कराके उन्हे लाभ दिलाष जाये तथा बेसिक कोटा कम होने की स्थिति में उनके बांड भरवाये जाये।3ः-टरको के स्थान पर टराली जुट्टा का कान्टेक्ट किये जाने के कारण गन्ना माफिया चालान के माध्यम से सप्लाई करने से बास्विक किसान का गन्ना सप्लाई न हाने से होने वाले नुकसान को तत्काल रोका जाये।4ः-नियम विरूद्ध नाबार्ड धन का दुरूप्योग रोक कर गन्ना किसानो को उर्वरक, दबाईया एंव बीज उपलब्ध कराने के साथ ही ऋध उपलब्ध करा कर न्याय दिलाया जाये आदि अपनी नौ मांगो को प्रस्तुत किया है। श्री वर्मा ने मिल प्रबंधक को चेतावनी दी की समय रहते किसानो की नौ सूत्रीय मागं पत्र का निस्तारण नही किया गया तो फिर किसान आन्दोलन को बाध्य होगं। और आन्दोलन के दौरान घटने वाली किसी भी अप्रिय घटना की समस्त जिम्मेदारी मिल प्रशासन की होगी। ज्ञापन पर नेत्रपाल, देवेन्द्र कुमार वर्मा, धनीराम,कामता प्रसाद, आदि दर्जनो किसानो ने हस्ताक्षर किये।