Categories: Crime

तबाही का हथियार बन गया है कालाधन – कांग्रेस विधायक अजय राय

जावेद अंसारी
वाराणसी। कांग्रेसजनों ने आज भारतमाता मंदिर परिसर में आयोजित सवाल-सत्याग्रह के साथ सम्पन्न जनसभा में नोटबंदी के कुप्रभावों को लेकर केन्द्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि यह ब्रह्मास्त्र अपने घोषित लक्ष्यसंधान में विफल और अर्थव्यवस्था एवं जनजीवन की भारी तबाही का हथियार बन गया है,काले धन पर वार का लक्ष्य सरकारी भ्रष्टाचार और कालेधन वालों के दबाव में फिफ्टी-फिफ्टी के समझौते के साथ औंधे मुंह हो गया और नगदी के संकट  उद्योग,बाजार-व्यापार,खेती-किसानी के साथ गरीब,मजदूर,किसान को तबाही के हालात में खड़ा कर दिया।
इस अवसर पर विधायक अजय राय ने कहा कि साढ़े बारह लाख करोड़ रुपये निजी खातों में जमा गया और शेष बचा डेढ़ लाख करोड़ या तो भ्रष्ट तरीकों से बदल गया या 50-50 की केन्द्र की घुटनाटेक नीति के तहत माह के अंत तक जमा हो जायेगा।अत: काला धन मारने का उद्देश्य बेकार और जनता की परेशानी ही असल परिणाम रहा, सवाल सत्याग्रह से हमारा सीधा सवाल है कि जब लक्ष्य कालाधन था तो 20 दिन बाद 50-50 का समझौता क्यों।
पूर्व सांसद डा.राजेश मिश्र ने कहाकि श्री नरेंद्र मोदी ने न देश को विश्वास में लिया,न संसद को,न खुद के मंत्रिमंडल को और देश की जनता को नोटबंदी के फैसले के साथ एक ऐसी अंधी सुरंग में झोंक दिया जो देश को कहां ले जायेगी यह वह खुद नहीं जानते, हम जानना चाहते हैं कि काला धन हांथ लगा नहीं तो क्या यह निर्णय केवल जनता को अपने श्रम के सफेद के लिये परेशानहाल अंतहीन लाइनों में खड़ा करने के लिये था। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता  प्रो.सतीश राय ने सवाल किया कि चेक बाउंस होने पर सजा और खुद के पैसे को पाने और खर्च करने पर बंदिश क्यों।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि फैसले की असल मार किसान और मजदूर पर पड़ी है। प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डा. प्रमोद पाण्डेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा जनसभा में एकतरफा बोल रहे हैं, संसद में नहीं क्योंकि वहां सवाल नहीं होते, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी ने कहाकि आज उद्योग व्यापार में अपूर्व मंदी का जिम्मेदार कौन है।
     
कार्यक्रम में स्वागत शैलेंद्र सिंह ने तथा संचालन कार्यक्रम संयोजक हरीश मिश्रा ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन राकेश चन्द ने दिया,सम्बोधित करने वालों में प्रमुख थे,विजयशंकर पांडे, बैजनाथ सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,वीरेंद्र कपूर, प्रमोद श्रीवास्तव,चन्द्रभाल सिंह, डा०जितेन्द्र सेठ,श्वेता राय, राजेश्वर पटेल, अनीसुर्हमान अंसारी,हाजी ओकास अंसारी, राघवेन्द्र चौबे, निलम खान, भगवान सिंह, राकेश पाठक, गणेश शंकर पाण्डेय, राजेन्द्र मिश्रा राजू, विजय देवल, मुनाजिर हुसैन, रामसुधार मिश्रा, हसन मेहदी कब्बन, आलम भाई, विरेन्द्र चौरसिया, डा०एम.एम.वर्मा, राजकुमार सोनकर, आन्नद सिंह रिन्कू, कल्पनाथ शर्मा, अवधेश पाण्डेय, वी.सी.राय, लकी गुप्ता, रामश्रृंगार पटेल, महेनद्र वर्मा, शकील जादूगर, आन्नद तिवारी, मनोज द्विवेदी, ओकास अन्सारी, अफसर खान, फसाहत हुसैन बाबू, पार्षद असलम, पार्षद गोविन्द शर्मा, चंचल शर्मा, धिरज शुक्ला, अंकित रस्तोगी, अजय सिंह, सावन सोनकर, धन्नवन्तरी द्विवेदी, देवीप्रसाद, प०कमल तिवारी, सुरज यादव, रंजीत सेठ, रविन्द्र वर्मा, ,शुभम राय, राजू,प्रमोद वर्मा, आशीष केसरी सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

14 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

14 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago