Categories: Crime

बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय /वेदप्रकाश शर्मा

अवैध शराब के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में लहन और शराब बरामद।

बलिया : अवैध शराब के कारोबार की लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर ने अपने दल बल के साथ जमुई गांव के पास घाघरा नदी के बीच में बने टापू पर अवैध शराब तथा अवैध शराब अड्डों पर दबीश दी, जिसमें 35 लीटर अवैध अप मिश्रित शराब, 15 किलो युरिया, 07 किलो नौसादर और 03 किलो नमक बरामद किया गया तथा 02 भट्ठियों को जमींदोज कर दिया गया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर द्वारा 08 लोहे के ड्रमों व 02 बड़े गड्ढो में रखे लहन को जिसमें गुड व महुआ भी मिलाया गया था और 01 ड्रम में रखे करीब 300 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया ।

19 दिसम्बर को डायल 100 का होगा शुभारंभ, 20 मिनट में पहुंचेगी पुलिस।

बलिया  : शहर हो या देहात, दिन हो या रात, कहीं भी पुलिस अब सूचना देने के 20 मिनट के अंदर पहुंचेगी। लोगों की सुरक्षा के लिहाज से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाई जा रही डायल यूपी-100 योजना का शुभारंभ 19 दिसंबर को दोपहर डेढ़ बजे पुलिस लाइन के मैदान में होगा। इसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राम गो¨वद चौधरी व विशिष्ट अतिथि पशुधन मंत्री जियाउद्दीन रिजवी होंगे। मंत्री द्वय यहां से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना करेंगे। किसी प्रकार की घटना होने पर इस वाहन से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी।

स्नान करते समय घाघरा नदी में डूबा मदरसा का छात्र, मौत।

बलिया : घाघरा नदी में बिहार की सीमा में कतारपुर के सामने मतूल रहमान (16) निवासी गजीली थाना भरगामा, बिहार की डूबने से मौत हो गई। उसका शव मनियर स्थित मदरसा पर आते ही कोहराम मच गया। वह यहां मदरसा में रहकर पढ़ाई करता था। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह मित्रों के साथ घाघरा उस पार चला गया। वहां पर स्नान करते समय वह नदी में डूब गया। उसका शव मदरसा में लाया गया। इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई है।

इंसानियत : सिपाही ने पेश की मिशाल, कुंएं में गिरे शराबी को पहुंचाया उसके घर।

बलिया  : नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गोलम्बर से कुछ दूरी पर खेत में स्थित कुएं पर बैठ कर आधी रात गए राजेश राम (20) पुत्र शिवकिशुन निवासी बिहार शराब पी रहा था. वह इतना अधिक पी लिया था की होश खो बैठा। इसी बीच वह कुएं में गिर गया। रात करीब दो बजे जब नशा कुछ कम हुआ तो बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा। भरौली बॉर्डर पर तैनात सिपाही ने उसकी आवाज सुनकर वह कुएं के पास पहुंचा और आनन फानन में किसी तरह उसे बाहर निकाला । सिपाही ने राजेश राम की स्थिति ठीक देख कर उसके परिजनों को सूचित किया और उसे उनके हवाले कर दिया।

माँ को मुखाग्नि देने के बाद पुत्र की हुई मौत, एक साथ दो मौतों से परिवार में मचा कोहराम।

बलिया : गंगा नदी के पचरूखियां घाट पर रविवार को एक ऐसी घटना घटी की लोगों को काठ मार गया। मां की अंत्येष्ठि करने के बाद जैसे ही बेटा स्नान करने के लिए गंगा में डुबकी लगाया, उसकी धमनियां शांत पड़ गयी। आनन-फानन में उसे सीएचसी रेवती ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना की सूचना जैसे ही घर पहुंचते ही न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि पूरे गांव में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव निवासी रविन्द्र कुंवर (48) पुत्र स्व. झगरू कुंवर की माता रामकेश्वरी देवी का निधन रविवार को हुआ था। अंतिम संस्कार के लिए रामकेश्वरी की अर्थी गंगा नदी के पचरूखियां घाट पर पहुंची। वहां रविन्द्र ने अपनी मां को मुखाग्नि दिया। शव जलने के बाद सभी लोग स्नान करने के लिए दूसरे जगह गये। विधि के मुताबिक पहले रविन्द्र को ही स्नान करना था। वह जैसे ही मोक्षदायिनी में डुबकी लगाया, उसे ठंड लग गयी और वह गिर पडे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, वे अचेत हो गये। आनन-फानन में चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनहूस जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रविन्द्र कुंवर का पुत्र रामकिंकर कुंवर कानपुर में किसी निजी कम्पनी में काम करते है। इस घटना की जानकारी होने पर वे गांव के लिए चल दिये है। उनके आने के बाद रविन्द्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मास्टर साहब’ हत्याकांड : पुलिस ने दो नामजदों को किया गिरफ्तार, जांच जारी।

बलिया  : श्रीकृष्ण यादव उर्फ मास्टर साहब का बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल से गहरा संबंध एवं सपा से लगाव था। विधायक उनके घर हमेशा आते-जाते थे। दो शादी के बाद भी उनकी कोई संतान नहीं थी। बताया जा रहा है कि श्रीकृष्ण की पहली शादी गोपालपुर में हुई थी। उस पत्नी से उनका संबंध विच्छेद हो गया। दूसरी शादी हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट रूद्रपुर में हुई तो वह पत्नी ट्रेन से कटकर मर गई। उन लोगों ने मृतक पर दहेज हत्या का मुकदमा भी किया। उस मुकदमे में मृतक को सजा हो गई। फिलहाल मास्टर साहब जमानत पर थे।
बताया जाता है कि मास्टर साहब की रंजिशन हत्या हुई है, उनकी हत्या को लोग दूसरी पत्नी की ससुराल से भी जोड़कर चर्चा कर रहे है। लेकिन तहरीर में खुले तौर पर भरतछपरा निवासी दो नामजद एवं तीन अज्ञात लोगां को आरोपी बनाया गया है। इस पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। भरतछपरा निवासी गोपाल सिंह एवं भूपेन्द्र सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन दोनो लोग इस घटना से इंकार कर रहे है। दोनो का सिर्फ इतना ही कहना है कि हमे जान बूझकर फंसाया जा रहा है। घटना पर राजनीति होने लगी है। बहरहाल जो भी हो, लेकिन घटना का खुलासा सही तरीके से हो, इसे लेकर पुलिस काम कर रही है। सीओ टीएन दूबे ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर तहरीर देने वाले ने दोनो को नामजद क्यों किया? इसकी क्या वजह है? ऐसा क्यों हुआ? सभी बिन्दुओं पर जांच चल रही है। उधर, सपा नेता श्रीकृष्ण यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की देर रात घर आया। रविवार को उनके घर परमहंस दास मठिया से शव यात्रा निकाली गई। शवयात्रा भरतछपरा, देवकी छपरा,रानीगंज, बैरिया होते हुए गंगा नदी के सती घाट पर पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा पुलिस अभिरक्षा में निकाली गई।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

9 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

10 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

12 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

16 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

16 hours ago