Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा और उनकी टीम के साथ

स्थापना दिवस को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक

अम्बेडकरनगर। कांगे्रसजनों की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी की अध्यक्षता मंे तथा संचालन मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने कहा कि 28 दिसम्बर को कांग्रेस के 131वां स्थापना दिवस उत्तर-प्रदेश प्रभारी गुलाम नवी आजाद तथा महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में भागीदारी तथा 29 दिसम्बर को न्योरी में किसान आंदोलन की रणनीति तय की गयी है।
उन्होने एनएच 233 निार्माण हेतु प्रभावित खेतिहर किसानों को यदि 28 दिसम्बर तक सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा नहीं दिया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी आगामी 29 दिसम्बर को न्योरी में निर्णायक जोरदार आंदोलन करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी जिला कार्यालय पर कांग्रेसजनों से मुखातिब थे। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन को चेतावनी दे दी गयी है कि किसानों पर ज्यादती से बाज आये। पूर्व विधायक कुंवर अरूण, पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडेय वर्मा, जिला उपाध्यक्ष द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला, अमित जायसवाल, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, संजय तिवारी, अवधेश कुमार मिश्रा, सुनील मिश्रा, भारत वर्मा, कौशल, राधेश्याम चैहान आदि लोग मौजूद रहे।

सड़क दुर्घटनाओं में छः घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह इब्राहिमपुर थानान्तर्गत बड़ागांव निवासी इंद्रदेव वर्मा (47) पुत्र मनीराम पाल अपने पड़ोसी गांव जियापुर निवासी राजेश (30) पुत्र रामकुमार के साथ टैªक्टर-ट्राली से गन्ना लेकर मिझौडा चीनी मिल जा रहे थे।
ऐनवां बाजार स्थित शाहपुर तिराहा के निकट विपरीत दिशा से आ रही निजी बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में हंसवर थानान्तर्गत मोहम्मदगढ़ निवासी भवानी (38) पुत्र रमई बुधवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में रायबरेली जिले के उच्चाहार थानान्तर्गत जमुनापुर निवासी रहीम उल्लाह (48) पुत्र हबीबुल्लाह, टाण्डा थानान्तर्गत खासपुर निवासी मुकेश (28) पुत्र विभूराम, इब्राहिमपुर थानान्तर्गत मौहारी निवासी शिव प्रसाद (28) पुत्र स्व0 महावल यादव बुधवार की देर शाम कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

किसान दिवस के रूप में मनेगा पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन, लोहिया भवन में होगा कार्यक्रम

अम्बेडकरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित लोहिया भवन के सभाकक्ष में मनाया जायेगा। किसान सम्मान दिवस पर प्रदेश स्तर पर राज्य में सर्वोत्तम उत्पादकता वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय कृषकों को धान, गेंहू, चना, मटर, मशूर, राई, सरसों आदि फसलों पर पुरस्कृत किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रूपये व तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपये दिया जायेगा, जिसमें जिले स्तर पर गेहूं, धान, दलहन, तिलह की चार श्रेणियों में दो-दो पुरस्कार दिये जायेंगे। सर्वाधिक उत्पादकता वाले प्रथम कृषक को सात हजार रूपये तथा द्वितीय कृषक को पांच हजार रूपये दिया जायेगा। यह जानकारी उप कृषि निदेशक ने दी है। उन्होने बताया कि पुरस्कार के लिए कृषको का चयन कृषको के मध्य एक आपसी प्रतियोगिता के माध्यम से होता है, जिसके लिए उन्हे रवी की फसलों के लिए 31 जनवरी तक अपने विकास खंड के खंड विकास अधिकारी या सहायक विकास अधिकारी कृषि को 10 रूपये के शुल्क के साथ निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होता है। इच्छुक कृषक 31 जनवरी या उससे पूर्व आवेदन कर सकता है।

किसान होंगे सम्मानित

अम्बेडकरनगर। किसान दिवस पर किसान सम्मान योजना के तहत राज्य स्तर पर जिले के पांच किसानों को सम्मानित किया जायेगा। इसमें आशाराम वर्मा, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रम्हदेव सिंह, नरेन्द्र सिंह, श्रीमती आरती वर्मा के नाम शामिल है। इसके अलावां जनपद स्तर पर भी आठ किसानों को सम्मानित किया जायेगा। इनमें ललईराम, रामदौर वर्मा, जगन्नाथ, रामजीत, संजय कुमार जायसवाल, राधेश्याम, रामनयन मौर्या, श्रीमती अर्चना तिवारी के नाम शामिल हैं।

किसानों ने मुआवजे को लेकर सौंपा ज्ञापन

अम्बेडकरनगर। किसान मुआवजा संघर्ष समिति के किसानों ने एनएच 233 इंडो-नेपाल के निर्माण में प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समिति के किसानों ने कहा कि जिले में एनएच 233 इंडो-नेपाल मार्ग से प्रभावित किसानों को आजमगढ़ जिले के अनुसार प्रतिकर का निर्धारण आवासीय दर प्रति स्क्वायर मीटर में किया जाये। उन्होने कहा कि पूर्वजों से काविज आबादी भूमि को प्रभावित किसानों की भूमि को उनकी निजी भूमि मानते हुए भूमि एवं हवन का प्रतिकर आवासीय दर पर दिया जाये। इसके अलावां एनएच 233 राष्ट्रीय राजमार्ग अम्बेडकरनगर से आजमगढ़ होकर जा रहा है। मार्ग एक है इसलिए प्रतिकर भी दोनों जनपदो में एक समान दिया जाये। उन्होने कहा कि हम किसानों से चार विस्वा से कम भूमि एवं दो सौ मीटर से त्रिज्या भूमि के अंदर आबादी सड़क, कुंआ व पेड़ आदि होने की दशा में स्टाम्प शुल्क प्रतिवर्ग मीटर की दर से भुगतान करना पड़ता है। उसी प्रकार हम किसानों को भी उक्त दर से मुआवजा का भुगतान किया जाये। ज्ञापन देने वालों में कृपाशंकर वर्मा, श्रीराम पटेल, हरीश्चन्द्र मिश्रा, परशुराम वर्मा, माधवराम तिवारी, कपिलदेव वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

युवक ने की आत्महत्या

अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के महमदपुर रायगंज निवासी 24 वर्षीय युवक ने बीती रात अपने कमरे में छत के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह परिजनो को जब इसकी जानकारी मिली तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाया। जानकारी के अनुसार रावेन्द्र प्रताप सिंह (24) पुत्र उदय प्रताप सिंह इलाहाबाद में सिविल की तैयारी कर रहा था। बीते एक सप्ताह पूर्व अपने घर आया हुआ था। गौरतलब है कि सिविल की परीक्षा में फेल होने के कारण मानसिक रूप से काफी परेशान था। मृतक की मां ग्रामसभा रायगंज की प्रधान तथा पिता भूतपूर्व सैनिक और समाजवादी पार्टी के नेता है।

भाकियू की मासिक बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिला कार्यकारिणी मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रणजीत उर्फ लल्लू वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष अभयराज ब्रम्हचार्य उपस्थित रहे। बैठक में सदस्यता अभियान एवं संगठन की ब्लाक, तहसील, जिला के पदाधिकारियों द्वारा आपसी खींच तान अनुशासन हीनता आदि को लेकर मंडल अध्यक्ष अभयराज ब्रम्हचारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारी की सहमति से जिलाध्यक्ष को छोड़कर सभी ब्लाक, तहसील जिला कमेटी को भंग कर दिया गया है। मंडल अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को 15 दिन के अंदर जिले की समस्त कार्यकारिणी में अनुशासित पदाधिकारियों को सम्मिलित कर गठन करने का निर्देश देते हुए सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगले माह में कोई तारीख निश्चित कर पुनः जिला कमेटी का गठन किया जायेगा। अशोक तिवारी, रामसूरत विश्वकर्मा, गनपति वर्मा, महमूद खां, कृष्णा यादव, बृजेश यादव, निजामुद्दीन, अजीज खां, रामकरन वर्मा, निक्कू वर्मा, संतराम वर्मा, भागीरथी यादव, राधेश्याम, जितेन्द्र उर्फ कल्लू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

माध्यमिक शिक्षको ने दिया धरना, समस्याओ के निस्तारण की मांग

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षको ने जिलाध्यक्ष राजाराम वर्मा के नेतृत्व में माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षको की लम्बित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया।

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत वर्षों में सेवानिवृत्ति शिक्षको/कर्मचारियों के सामूहिक जीवन बीमा के प्रकरण लम्बित है तथा विगत 31 मार्च के जीपीएस की लेखा पर्ची का वितरण विद्यालय में नहीं किया गया है। उन्होने कहा कि परिषदीय परीक्षा 2016 कक्ष निरीक्षक, मूल्याकंन, यात्रा भत्ता परीक्षको को नहीं दिया गया है। जिला मंत्री अजय कुमार यादव ने कहा कि सभी विद्यालयों में सत्रारंभ के समय ही वरिष्ठता ही जारी होनी चाहिए। जिससे अनायास विवाद खड़े हो रहे है। उन्होने कहा कि उषा चैधरी मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज टाण्डा वरिष्ठतम प्रवक्ता को पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त करते हुए हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिया था लेकिन विद्यालय के प्रबंधक द्वारा कार्यभार ग्रहण न कराके चैधरी को निलम्बित कर दिया था। जिसका वेतन भुगतान एवं कार्यभार ग्रहण कराने की व्यवस्था की जाये। इसके अलावां एसएन इंटर कालेज इंदईपुर संयुक्त शिक्षा निदेशक के अनुमोदन एवं प्रशासक के आदेश के बाद भी प्रवक्ता पद पर मनोज कुमार तिवारी को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है। जिले के समस्त शिक्षको/कर्मचारियों के पदोन्नति का प्रकरण लम्बित है तथा जीपीएस लोन तथा जीपीएस ट्रांस्फर पर त्वरित कार्यवाही की जाये। इस दौरान कपिलदेव उपाध्याय, श्रीप्रकाश तिवारी समेत दो दर्जन अधिक शिक्षक मौजूद रहे।

मुसीबत का सबब बना टाण्डा मार्ग, धूल से सराबोर हो जाते है राहगीर

अम्बेडकरनगर। बीते कई महीनों से अकबरपुर-टाण्डा मार्ग पटेलनगर तिराहा से कटरिया याकूबपुर तक मुसीबत का सबब बनी हुई है। आवागमन में दो पहिया वाहनों व पैदल चलने वालांे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटेलनगर तिराहा से कटरिया याकूबपुर तक मार्ग के दोनों तरफ राहगीरो, दुकानदारों व पैदल चलने वालों को उड़ती धूल से काफी परेशानी हो रही है।

जिला मुख्यालय पर आने जाने वाले लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बिखरे छोटे-बड़े पत्थर के टुकड़ो पर वाहन चालको को चलना मुश्किल हो रहा है। दिनभर आवागमन होने के कारण धूल उड़ती नजर आती है। पटेलनगर तिराहे से कटरिया याकूबपुर तक का सफर तय करने में लोगों को मुश्किले तो होती ही है, इसी के साथ सड़़क पर उड़ती धूल के कारण राहगीर भी इक्का-दुक्का नजर आते है। धूल उड़ने के कारण मार्ग के दोनों तरफ स्थित दुकानों पर भी ठहरना मुश्किल हो जाता है। खास तौर पर जलपान की दुकानों पर काफी दिक्कते हो रही है। बदहाल हुई सड़क के चलते आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिला मुख्यालय का मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। आवागमन के कारण सुबह से ही उड़ती धूल की चपेट में आने से लोगों को काफी परेशानिययो का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बिखरे छोटे-बड़े पत्थर के टुकड़ो से भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है।

हमलावरो के नजदीक पहुंची पुलिस

आलापुर, अम्बेडकरनगर। व्यवसाई को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस हमलावरों के नजदीक पहुंच गई है। बता दें कि मंगलवार की देर शाम लगभग नौ बजे जहांगीरगंज बाजार के कपड़ा व्यवसाई सुमित अग्रहरी उर्फ पिंटू को हमलावरों ने उस समय गोली मार दी थी जब वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। पुलिस ने युवक के भाई सुबाष की तारीफ पर अज्ञात बदमाशों विरुद्ध मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था जिसके बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ी पूछताछ भी किया। हालांकि इस बात से थानाध्यक्ष वासुदेव राणा ने इनकार किया है लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि पुलिस मामले के बिल्कुल करीब है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

दलित बस्तियो की खाक छान रहे कांग्रेसी

आलापुर, अम्बेडकरनगर। कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सत्यार्थी वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता गयादीन भारतीय के नेतृत्व में कांग्रेसी दलित बस्तियों की खाक छान रहे हैं। गुरूवार को कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सत्यार्थी जगदीश दूबे निरजूराम सरिता यादव रीता पाठक रमाशंकर उपाध्याय मोहम्मद दानिश समेत कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने बिड़हरघाट गांव में चैपाल लगाकर लोगों से कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराते हुए कांग्रेस से जुड़ने की अपील किया।कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सत्यार्थी एवं पूर्व पीसीसी सदस्य गयादीन भारतीय ने कहा कि कांग्रेस ही दलित समाज की सच्ची रही है ऐसे में दलितों को कांग्रेस से जुड़कर पार्टी को मजबूत बनाना चाहिए।

क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सको की भरमार

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार के चलते गरीब मजदूरों को झोलाछापों के हाथों लुटने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।बता दें कि आलापुर तहसील क्षेत्र की प्रमुख बाजार रामनगर में आधा दर्जन से अधिक झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार है वही आलापुर की प्रमुख बाजारों हुसेनपुर कटघर बावली चैक नरियांव जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर समेत कई अन्य बाजारों में भी झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान सजाए बैठे हैं जहां पर गरीब मजदूर अपनी गाढ़ी कमाई लुटाने को विवश है। झोलाछापों की भरमार के चलते लोगों को समुचित इलाज भी नहीं मिल पाता। वही इस बावत सीएमओ मोहम्मउल्लाह ने कहा कि झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला आयोजित

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। डीएवी पब्लिक स्कूल आसोपुर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्थानीय प्रबंधक समिति के सदस्य राजन कपूर ने फीता काटकर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनोदारी वैज्ञानिक माडल प्रस्तुत किये। बच्चो ने भूकंप, जेसीबी, पर्यावरण संरक्षण, जन संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग, कैशलेस प्रक्रिया के अंतर्गत पोश मशीन, पेटीएम, गणित सूत्र यदि के माडलो ने लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर आर्ट गैलरी एक खेल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार आकाश कुमार, द्वितीय सिमरन सिंह व तृतीय पुरस्कार मजहर हुसैन को डा0 एसके विश्वास द्वारा प्रदान किया गया। स्थानीय प्रबंधक समिति के सदस्य सै0 एहसान अहमद ने मेले का समापन किया तथा प्रधानाचार्य बीएम उपाध्याय ने सभी अभिभावको गणमान्य नागरिको एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रशिक्षित आशा को दिया गया प्रमाण पत्र

अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवीन चयनियत आशाओं के आठ दिवसीय द्वितीय बैच का प्रशिक्षण विष्णु प्रताप यादव डीसीपीएम एनएचएम के संयोजन में 14 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वितीय तल सभागार में संचालित था। द्वितीय बैच में ब्लाक अकबरपुर की 17, ब्लाक भीटी की सात तथा कटेहरी की छः आशाओं को प्रशिक्षित किया गया है। अरूण कुमार यादव जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, रामजीत यादव एनजीओ एवं एके मलिक एनजीओ द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस को डा0 गंगाराम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा डा0 सालिकराम पासवान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जनपद स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गुरूवार को आलोक द्विवेदी मंडलीय समन्वयक माइक्रोन्यूट्रियन्ट के संयोजन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रथम तल सभागार में जनपद स्तरीय नेशनल आयरन प्लस इनीशियेटिव प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लाक से बीआरसी, एबीआरसी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, स्वा0 शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया था। ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव कार्यक्रम प्रबंधक लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान डा0 सालिकराम पासवान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच, डा0 अशोक कुमार गुप्ता जिला क्षयरोग अधिकारी एवं अजय सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम उपस्थित रहे।

कैशलेस सुविधा की ग्रामीणों को दी जानकारी

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। ई-गर्वनेंश सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने बैंको एवं एटीएम की दिक्कत को दूर करने हेतु तमाम सुविधाओं का लाभ सहज सुविधा केन्द्रो पर मिल सकता है। टाण्डा ब्लाक के पकड़ी भोजपुर गांव में एनआईसी द्वारा संचालित सहज सुविधा केन्द्र पर जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र एनआईसी के प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बिना कैश सुविधाओं की महत्वपूर्ण जानकारी गांव वालों को देते हुए बताया। लोगों को बिना कैश पैन कार्ड, बीमा की किस्त, विद्युत बिल का भुगतान पासपोर्ट, रिचार्ज, जीवन प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक दवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ सहज सुविधा केन्द्रो/लोकवाणी केन्द्रो से बैंक खाते से 10 हजार निकासी एवं जमा की तमाम सुविधाएं ई-गर्वनेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त तमाम सुविधा हेतु उपभोक्ता को किसी बैंक में खात होना आवश्यक है तथा खाता आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है। यदि आधार नंबर लिंक नहीं है तो आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक कराने की भी सुविधा इन केन्द्रो पर रहेगा। इस मौके पर प्रधान अखिलेश कुमार सिंह, मंशाराम यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विवाहिता का उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। थाना हंसवर के एकडंगी गांव में पति और सास द्वारा एक विवाहिता के उत्पीड़न करने और मारने पीटने की बात पूछने पर विवाहिता के भाई को अपशब्द कहते हुए प्रबंधक बनाने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर जांच कर रही है। थाना सम्मनपुर अंतर्गत अमरौला गांव निवासी चैथी यादव की पुत्री का विवाह एकडंगी गांव निवासी सुनील कुमार यादव के साथ हुआ था। विवाहिता के भाई मनीष यादव को सूचना मिला कि बहन की तबियत खराब है। उक्त सूचना पर हाल चाल लेने मनीष यादव एकडंगी गांव अपने बहन के घर गये बहन ने बताया कि पति सुनील कुमार यादव और उसकी मां मिलकर मुझे मारते पीटते है तथा प्रताड़ित भी करते है। उक्त मारने पीटने और प्रताड़ित करने की बात सुनील कुमार यादव से मनीष यादव के पूछने पर दोनों मां-बेटे ने अपशब्द कहते हुए उसे बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दिया। हल्ला गुहार पर पहुंचे गांव वालो ने मनीष यादव को मुक्त कराया। थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि सुनील कुमार यादव और उसकी मां के विरूद्ध मारने पीटने तथा धमकी देने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

किसानों की समस्या का समाधान करेगी भाजपा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी को कराया गया अवगत

धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा

बसखारी, अम्बेडकरनगर। किसानों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होने पाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों की जमीन के बदले उचित मुआवजे व वर्तमान सर्किल रेट से मुआवजा पाने की लड़ाई में किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कहते हुए पूर्व एमएलसी व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विशाल वर्मा ने कहा कि आप की समस्याओं को लेकर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अवगत करा दिया गया है।
मैं पुनः आपकी समस्याओ को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से मिलकर इस समस्या का निराकरण करने का प्रयास स्वयं करूंगा। मैं किसी नेता की हैसियत से नहीं बल्कि एक किसान की हैसियत से इस धरने में शामिल हुआ हूं। उक्त बातें गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों के भोजपुर में दिलीप बिल्डकॉन बेस कैम्प के सामने पांच दिसंबर से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 17 दिन पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने कहीं । उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर सत्ता में बैठे जिले के विधायकों और मंत्रियों को किसानों की समस्याओं का निराकरण ना होने के लिए जिम्मेदार भी ठहराया। अनिश्चितकालीन चल रहे धरने के 17वे दिन पूर्व एमएलसी व भाजपा नेता विशाल वर्मा के साथ सै0 इनाम अशरफ पूर्व प्रधान बसखारी, गुरु प्रसाद प्रधान ,संजय मद्धेशिया, कुलदीप वर्मा, फूलचंद वर्मा ,पवन कुमार मौर्य ,राहुल ,पहलाद गौतम, रोहित चोबे, आदि भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। धरने का नेतृत्व कर रहे अश्वनी कुमार ने बताया कि कल रात में धरने के बगल में निर्माणदाई संस्था के द्वारा मिट्टी गिराने का काम जोरों पर किया जा रहा था जिस पर पीड़ित किसान शारदा निषाद ने जमकर विरोध किया। वही प्रशासन पर आरोप लगाते हुए अश्वनी ने बताया कहा कि कारवाई संस्था के लोग दिन के बजाय रात में निर्माण कार्य चोरी छुपे कर रहे हैं और किसानों से आए दिन तू तू मैं मैं होती रहती है लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे भविष्य में कभी भी कोई घटना घट सकती है। धरने में चंद्र शेखर यादव, खेदू निषाद रहमुल्ला खान ,सागर, इसरार अहमद,हरिवंश शुक्ला, शारदा निषाद श्री पत्ती ,सुभावती, सहित काफी संख्या में प्रभावित किसान मौजूद रहे।

संचालको को दिया गया प्रशिक्षण

आलापुर, अम्‍बेडकरनगर। विकास खण्‍ड रामनगर के सभागार में गुरूवार को सीएससी ई-गर्वनेन्‍स सर्विसेज इण्डिया द्वारा तहसील के समस्‍त कॉमन सर्विस सेण्‍टर संचालको के प्रशिक्षण हेतु भारत सरकार के गो-कैशलेश अभियान के अर्न्‍तगत कार्यशाला के तहत संचालको को प्रशिक्षण दिया गया। उक्‍त कार्यशाला में सीएससी के जिला प्रबंधक अमन मिश्र ने बताया कि अब सीएससी केन्‍द्रो के माध्‍यम से आधार बैकिंग ई वैलेट के माध्‍यम से अब हर ग्रामीण नगद विहीन लेनदेन का कार्य शुरू हो गया है। अब हमें जनता को जागरूक करने की जरूरत है तथा उन्‍हें भारत सरकार की डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम के माध्‍यम से कैशलेश ट्रान्‍जेक्‍शन करें तथा आम जनता को भी बतायें ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। प्रबंधक अमन मिश्र ने बताया कि अब जनता को लेनदेन करने हेतु परेशान होने की जरूरत नही। उन्‍होने केन्‍द्र संचालको से कहा कि वह आम जनता को केन्‍द्र की इस महत्‍वाकांक्षी योजना के बारे में बतायें। इस मौके पर राहुल कुमार, श्रीकृष्‍ण पाण्‍डेय, सुनील, राजकुमार, अरविन्‍द कुमार, त्रिभुवन मौर्य, बृजेश, रामकेश समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

वार्षिकोत्सव 24 को

आलापुर, अम्‍बेडकरनगर। आगामी 24 दिसम्‍बर को जयबजरंग पब्लिक स्‍कूल व जयबजरंग इण्‍टरमीडिएट कालेज का संयुक्‍त वार्षिकोत्‍सव जयबजरंग पब्लिकइण्‍टर कालेज कैम्‍पस में प्रातः 10 बजे से सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया जायेगा उक्‍त आशय की जानकारी प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा ने दी।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

9 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

9 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

10 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago