Categories: Crime

अनंत कुशवाहा के साथ अम्बेडकरनगर के समाचार

महाविद्यालय पर पड़ी विचित्र कुमार की काली छाया

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पंडित रामलखन शुक्ल राजकीय पीजी कॉलेज आलापुर के प्रभारी प्राचार्य विचित्र कुमार अपने कारनामों तथा हरकतों के चलते चर्चा मे रहे हैं। प्रभारी प्राचार्य बनने के उपरांत विचित्र कुमार ऊलजुलूल निर्णय लेना तथा सहयोगी शिक्षकों को परेशान करने के साथ-साथ छात्रों को भी काफी परेशान किया करते थे।

अपनी मनमानी के आगे किसी की न सुनने वाले प्रभारी प्राचार्य विचित्र कुमार अपना राज चलाते थे यदि कोई शिक्षक उनकी कार्यप्रणाली का विरोध करता तो उसे भी इनकी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा है। विचित्र कुमार की कार्यप्रणाली के चलते महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या में काफी गिरावट आई है और शिक्षण संस्थान पर विचित्र कुमार की काली छाया पड़ गई है। विचित्र कुमार का शर्मनाक ऑडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। बुधवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पान्डेय ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आलापुर राजकुमार को सौंपा जिसमें प्रभारी प्राचार्य विचित्र कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाकर जेल भेजने व निलंबित किए जाने की मांग की गई है।

15. इशारो-इशारो में बहुत कुछ कह गये गड़करी

43 ग्राम पंचायतो के साथ बेवाना बना नया विकास खंड, सरकार ने जारी की अधिसूचना

अम्बेडकरनगर। 43 ग्राम पंचायतो को मिलाकर आखिरकार बेवाना को 10वें विकास ख्ंाड का दर्जा दे ही दिया गया। इस नव सृजित विकास खंड में अकबरपुर विकास खंड की 36 तथा कटेहरी विकास खंड की सात ग्राम पंचायतो को शामिल किया गया है। इसमें अकबरपुर विकास खंड की चार पूर्ण, एक चंदनपुर आंशिक तथा विकास खंड कटेहरी की औरंग नगर व नसीरपुर आंशिक न्याय पंचायत की ग्राम पंचायते शामिल की गयी है। इस विकास खंड का मुख्यालय बेवाना में ही होगा।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुर्चा न्याय पंचायत की ग्रामसभा कुर्चा, विश्रामपुर, समोखपुर, हुसैनपुर सकरवारी, हसनपुर जलालपुर, ज्ञानपुर, होरिलपुर, खानजहांपुर, कौरा तथा रामपुर जयसिंह, चंदनपुर न्याय पंचायत का ग्राम पंचायत अल्लीपुर कोड़रा, ताराखुर्द न्याय पंचायत की ग्रामसभा ताराखुर्द, नसीरपुर कैथी, रानीपुर, घुरहूपुर, हरखपुर, कुढा मोहम्मदगढ़, नौगवां संस्पना, भितरी डीह, बेवाना न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत बेवाना, अहलादे, रसूलपुर दियरा, अहेथा, उम्मरपुर, जगदीशपुर मुस्लिम, अहेथिया किशुनीपुर, बहलोलपुर तथा बांसगांव एवं रामपुर सकरवारी न्याय पंचायत की रामपुर सकरवारी, मानिकपुर, सिसवा, अशरफाबाद, अटंगी, मुंगरी एवं समेसा खास ग्राम पंचायते नव सृृजित ब्लाक में हिस्सा होगी। इसके अलावां कटेहरी विकास खंड की हरदोपुर, नरायनपुर, अगवल, समसपुर, बरामदपुर लोहरा, गोचरपुर तथा मंशापुर ग्राम पंचायते भी अब बेवाना विकास खंड का हिस्सा होगी।

व्यवसायी को गोली मारे जाने से आक्रोश, व्यापारियों ने बन्द करायी बाजार,की नारेबाजी

आलापुर, अम्बेडकरनगर। व्यवसायी को सरेराह गोली मारे जाने से नाराज स्थानीय नागरिकों एवम व्यवसायियों ने बुधवार को जहांगीरगंज बाजार में जुलूस निकालकर बाजार बंद कराया तथा जमकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। हालांकि बाजार बंदी आंशिक रही और कुछ दुकानें खुली ही रही।बता दें कि मंगलवार को देर शाम जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के जहांगीरगंज बाजारनिवासी सुमित अग्रहरि उर्फ पिंटू को अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने दुकान बंद करके वापस घर जाते समय गोली मार दिया था जिसमें वह घायल हो गए थे। बुधवार को घटना से नाराज व्यवसाइयों एवं स्थानीय नागरिकों बिपिन की दूबे रमेश गुप्ता सचिन मोदनवाल द्वारिका मुन्ना दिवाकर प्रदीप अंकित मौर्या हनुमान शैलेन्द्र रामनरेश के अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पान्डेय पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेत्री अनीता कमल भाजपा नेता एवं प्रधान अभिषेक कनौजिया अमरेन्द कांत सिंह लक्ष्मीनारायण समेत बड़ी संख्या में व्यवसायियों ने बाजार बंद कराते हुए जुलूस की शक्ल मे पूरी बाजार मे भ्रमणकर जमकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी किया। हालांकि इस दौरान बाजार की कुछ दुकानें खुली भी रही।

कलामे पाक से हुआ आगाज तेलावते, अंजुमन अकबारिया की तरफ से आयोजित हुई महफिल

अम्बेडकरनगर। जश्ने रहमतुललिल आलमीन शायरो ने कलाम प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट कार्यो के लिए लोगो को सम्मानित किया गया। अंजुमन अकबरिया रजि. की तरफ से आयोजित महफिल सोमवार रात्रि आयोजित हुई जिसमे मुकामी व बाहरी शायरो ने रातभर कलाम प्रस्तुत किया।
सोमवार रात जश्ने रहमतुललिल आलमीन का आगाज तेलावते कलामेपाक से किया गया। मौलाना मो. असगर शारिब साहब ने महफिल के आगाज मे तकरीर करते हुए लोगो से रसूल स.अ. के बताये रास्ते पर चलने का अह्वाहन किया। महफिल मे जनाब कैसर माहुली, जनाब जुल्फेकार जलालपुरी, जनाब फेजा जौनपुरी,जनाब रिजवान जलालपुरी, जनाब हसन वास्ती, जनाब हैदर जौनपुरी, जनाब मुनव्वर जलालपुरी, जनाब जफर जौनपुरी,जनाब हाशिम रजा जलालपुरी, जनाब इरशाद लोरपुरी, जनाब हसन अब्दुल्लापुरी, मीसम अकबपुरी,आमिर फैजी आदि ने कलाम पेश किया। महफिल का संचालन जनाब जुहेर किन्तूरी ने किया। महफिल मे अंजुमन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनाब सै. सज्जाद हुसैन, जनाब आबिद हुसैन साहब,जनाब कमर अकबरपुरी साहब,जनाब कासिद अकबरपुरी साहब वा जनाब जुल्फेकार जलालपुरी साहब को अंजुमन अकबरिया रजि. की जानिब से अंजुमन सचिव रेहान जैदी मौलाना सै मोहम्मद अब्बास वा मौलाना मो असगर शारिब ने शाल ओढा कर सम्मानित किया। महफिल के अंत मे मौलान सै0 मोहम्मद अब्बास साहब ने देश अमन शांति वा तरक्की की दुआ की उक्त अवसर पर मेहदी रजा, हसन अब्बास अरबी, कल्बे आबिद पप्पू, सरताज अली, दानिश, फरहत अब्बास, डा0 मोहम्मद हसन आदि मौजूद रहे।

लोहिया आवास में धांधली की शिकायत डीएम से

अम्बेडकरनगर। टाण्डा विकास खंड के लोहिया ग्रामसभा सलारपुर निवासी राजाराम मांझी पुत्र दत्ते ने लोहिया आवास के चयन में धांधली किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र के माध्यम से सलारपुर निवासी राजाराम मांझी ने बताया कि लोहिया आवास के चयन में धांधली करके अपात्र लोगों को आवास दिया गया है और पात्र लोगों को चयन नहीं किया गया। उन्होने बताया कि ग्रामसभा में लगभग 21 आवास आवंटित है। जिसका आलम यह है कि ग्राम प्रधान द्वारा जिन्हे आवास मिला उन्ही के परिवार के पक्के मकान वालो को ही आवास दिया गया। उन्होने कहा कि मानक 2011-12 आर्थिक व्यक्तिगत जनगणना को दरकिनार किया गया है। उन्होने शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी उक्त मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

शिक्षक समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षको ने दिया धरना

अम्बेडकरनगर। प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षको ने जिलाध्यक्ष मानिक चन्द्र चैधरी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको की समस्याओं व सात सूत्रीय मांगो के निराकरण के संबंध में कलेक्टेªट के निकट जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के लाखो बेसिक शिक्षक अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है। उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षको की मांगो के समर्थन में बीते तीन फरवरी को जिले में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन पे्रषित किया गया लेकिन सरकार के द्वारा शिक्षको की समस्याओं के निराकरण के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गयी। मांगो के द्वारा उन्होने कहा कि प्रदेश के सभी कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी है जबकि प्रदेश के बेसिक शिक्षको को इस सुविधा से वंचित किया गया है। इसके अलावां बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको की सेवाकाल में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितो को शिक्षक अथवा लिपिक के पदो पर नियुक्ति न देकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के बेसिक शिक्षको को केन्द्र के समान वेतन व भत्तो सहित सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन का भुगतान दिसम्बर 2016 के साथ किया जाये।

मंत्री को सौंपा शिकायती पत्र

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकास खंड के विजय गांव व मोहल्ला कटरिया याकूबपुर के नगर वासियों ने प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना अंतर्गत वार्ड नंबर एक में आवश्यक जांच कराये जाने के संबंध में सूबे के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र के माध्यम से नगर वासियो ने बताया कि वार्ड नंबर एक विजय गांव व मोहल्ला कटरिया याकूबपुर में प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म आनलाइन किये है। हम सभी नगर वासियों के पास रहने के लिए छप्पर के अलावां कोई आवास नहीं है लेकिन कुछ लोग डुडा कार्यालय के अधिकारियो व कर्मचारियो से मिलकर हम सभी का नाम प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना की सूची से कटवा दिया। जबकि कुछ लोगो के पास रहने के लिए स्वयं के पक्के मकान व इंदिरा आवास, कांशीराम आवास भी आवंटित है। उन्ही लोगों का नाम प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत बनी सूची में दर्ज है जिससे हम सभी नगर वासियों ने उक्त मामले की जांच कराकर प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत चयनित कराये जाने की मांग की दुग्ध विकास मंत्री से की है।

अधूरे कार्य को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

अम्बेडकरनगर। सिवलीपुर लोहिया ग्रामसभा के ग्रामीणों ने लोहिया ग्राम में अधूरे कार्य होने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोहिया ग्रामसभा के ग्रामीणों ने बताया कि लोहिया ग्राम सिवलीपुर में नहर से पतालू के घर तक तीन सौ मीटर सीसी रोड पास हुआ था जिसमें नहर से 15 से 20 मीटर रोड नहीं बनाया गया। लगभग एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक अधूरा कार्य पूरा नही हो सका। सड़को पर गड्ढे एवं अूधरा कार्य होने के कारण सभी ग्राम वासियो को फसल, समान आदि लेकर आने जाने में कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम वासियो ने जिलाधिकारी से लोहिया ग्राम मंे रह रहे ग्राम वासियो के समस्या का समाधान और रास्ते को पूरा कराये जाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों में पवन कुमार, मुकेश कुमार, रामबुझारत, विजय प्रकाश, रामहरख, रामबहोर, रामदुलार, अजय कुमार, अरविंद कुमार, रामकिशुन, विश्राम मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

बैंको में नहीं खत्म हो रही नगदी की समस्या, परेशान हो रहे लोग

आलापुर, अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के चलते बैंकों में कैश की किल्लत लोगों की परेशानी का सबब बन रही है। बैंकों में कैश की कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आलापुर तहसील क्षेत्र के किसी भी बैंक शाखा में 500 रूपये के नए नोट अभी तक नहीं पहुंचे, जिसके चलते 2000 रूपये की नोट से ही काम चलाया जा रहा है, और बैंक शाखाओं में दोपहर तक धन समाप्त हो जाता है। बुधवार को आलापुर तहसील क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा गिरैया बाजार कथा बड़ौदा पूर्वी बैंक शाहपुर, चहोड़ा की शाखा में धन समाप्त हो गया था, जिसके चलते उपभोक्ताओं को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा। यही नहीं, तहसील क्षेत्र के मुख्य बाजार रामनगर, जहांगीरगंज व न्योरी बाजार मे स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं में कैश की किल्लत के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां लोगों को 2000 रूपये देकर वापस किया जा रहा है, जिसके चलते रोजाना लोग लाइनों में लगकर जूझते नजर आते हैं। फिलहाल नोट बंदी पर कैश की कमी भारी पड़ती नजर आ रही है।

समर्थको के साथ परिवर्तन यात्रा के समापन का किया स्वागत

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा समापन के समय देव इंद्रावती पीजी कालेज के सामने भाजपा नेता डा0 राना रणधीर सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ो समर्थको के साथ जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिले के सांसद डा0 हरिओम पांडेय एवं जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा समेत समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही साथ परिवर्तन यात्रा समापन के समय अध्यक्षता कर रहे डा0 राना ने कहा कि इस परिवर्तन यात्रा से निश्चय ही उत्तर-प्रदेश में पूर्ण बहुमत सरकार बनेगी। अब जिले के पांचो विधानसभा सीट पर कमल खिलेगा। उन्होने कहा कि आने वाली सरकार भाजपा की होगी। इसे कोई ताकत अब रोक नहीं पायेगी। उन्होने कहा कि भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा अन्य दलो के लिए नासूर साबित होगी। इस यात्रा से अन्य दल घबड़ा गये है। उन्होने नोट बंदी को देश के इतिहास का सबसे बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इससे गलत रूप से पैसा कमाने वाले बेनकाब हो रहे है। उन्होने कहा कि परिवर्तन रैली में उमड़ी भीड से अन्य दल बौखला गये है। इस मौके पर मुख्य रूप से अभिनंदन सिंह, सौरभ सिंह, मिन्टू सिंह, संदीप सिंह, विकास पांडेय, अमरेन्द्र यादव, डब्बू, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।

खाते से निकला 10 हजार,शिकायत डीएम से

अम्बेडकरनगर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा शहजादपुर से कैश विथड्राल द्वारा खाते से 10 हजार रूपये निकल जाने के संबंध में खाता धारक सुशील कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र के माध्यम से अकबरपुर थानान्तर्गत लोरपुर ताजन निवासी सुशील कुमार पुत्र स्व0 रामभरोसे लाल का खाता शहजादपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है। पीड़ित का खाता संख्या 31159600531 है। पीड़ित के खाते से बीते 13 अगस्त को कैश विथड्राल द्वारा 10 हजार रूपये नगदी निकल गया। पीड़ित ने इसकी सूचना प्रार्थना पत्र द्वारा बीते 17 अगस्त को शाखा प्रबंधक को सूचित किया। पीड़ित ने कई बार जब इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक से चाही तो शाखा प्रबंधक हीला हवाली करते रहे। पीड़ित ने 20 नवम्बर को तहसील दिवस पर उक्त घटना की सूचना उपजिलाधिकारी सदर को दी तो उन्होने शाखा प्रबंधक के मोबाइल पर उक्त घटना के बारे में बात की। पीड़ित को एक हफ्ते का आश्वासन दिया गया। उसके बावजूद भी पीड़ित को राहत नहीं मिल सकी। पीड़ित ने जिलाधिकारी से उक्त घटना की जांच कराकर 10 हजार रूपये दिलाये जाने की मांग की है।

मुआवजे को लेकर शिवसेना भी आयी सामने, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अम्बेडकरनगर। एनएचआई 232 से प्रभावित किसानो को उचित रेट से मुआवजा दिलाये जाने के संबंध में शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख नंदकुमार तिवारी राना के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मााध्यम से जिला प्रमुख ने बताया कि एनएचआई 232 से प्रभावित किसानों को एक लाख 52 हजार प्रति विस्वा के रेट से कुछ किसानों को पहली किस्त का भुगतान किया गया है, परंतु बहुत किसानों को अभी भुगतान नहीं दिया गया है। जबकि एनएचआई 232 के किसानों की जमीन का अधिग्रहण 25 रूपये कर दिया है। किसानों के मना करने के बावजूद जबरन निर्माण कार्य करा रहे है। वही आजमगढ़ में किसानों को पांच लाख रूपये प्रति विस्वा के रेट से भुगतान किया गया है। जबकि भारत सरकार के द्वारा पहले ही कहा गया है कि नगर पालिका क्षेत्र में विक्री रेट का दो गुना और ग्रामीण क्षेत्र में विक्री रेट का चार गुना दिया जायेगा। जबकि यहां के प्रभावित किसानों की बात सुनने को कोई अधिकारी तैयार नहीं है। ऐसी दशा मंे प्रभावित किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। किसानों ने जिलाधिकारी से आवश्यक कार्यवाही करते हुए आजमगढ़ की भांति मुआवजा दिलाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में शिवसेना जिला प्रमुख के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से बलराम, रामसुरेश, लल्लन, हीरालाल, रामसुंदर, राजू, प्रेमादेवी, भोलानाथ, रामसिंगार, रामपियारे, दयाराम, सुरसती, भानू प्रसाद, विमला, जगधारी, रामफेर, झिन्नू, पल्टन, हरीराम, राममूरत, गंगाराम, कमला प्रसाद, राम सवारी देवी, दुर्गा प्रसाद, रामआशीष, राजपति, जगपत्ती, बाबूलाल, विजयी, सिरताजी, रमेश, रामलाल, रामशेर, अबरार, भुइधर, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।

807 छात्राओं को मिला लैपटाप

अम्बेडकरनगर। राजकीय बालिका इंटर कालेज अकबरपुर में दूसरे दिन लैपटाप वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीएन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विपिन सिंह, सरदार पटेल इंटर कालेज लारपुर के प्रबंधक कमला वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारी इंद्रजीत व तारा वर्मा मौजूद रही। लैपटाप वितरण के दूसरे दिन 807 बच्चों को लैपटाप वितरित किया गया। बीते मंगलवार को पहले दिन एक हजार लैपटाप बच्चों में वितरित किया जा चुका है। लैपटाप पाने के बाद छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान कई अभिभावको की अधिकारियो से नोक-झोक होते देखी गयी। कुछ छात्राओं को इस लिए निराश होकर लौटना पड़ा कि उनके अंक पत्र व प्रमाण पत्र मूल रूप से नहीं लाये गये थे।

मुआवजे की मांग को लेकर किसानो का धरना लगातार जारी

बसखारी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भोजपुर में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था के सामने प्रभावित किसानों का धरना बुधवार को 16वे दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरने का नेतृत्व करते हुए छात्र नेता अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर के हमारा अनिश्चितकालीन धरना किसानों के उचित मुआवजे की मांग को पूरा करने तक चलता रहेगा।
धरने में शामिल कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक कुवर अरुण कुमार ने बताया कि कल जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछावी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की पूरे जिले के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की किसानों की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों के आंदोलन  की लड़ाई को आगे लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आगे की रणनीति तय की जाएगी। जिसकी पुष्टि हुई फोन वार्ता पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी ने भी की। इस धरने को प्रभावित किसानों के साथ साथ किसान यूनियन के कुछ नेताओं एवं जिला कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ है। बुधवार को धरने में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व विधायक अरुण कुमार, पन्नालाल कन्नौजिया, रामबुझ गौतम, सुभाषचंद, भारतीय किसान यूनियन की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रश्मि श्रीवास्तव ने संबोधित किया। धरने में इसरार अहमद, हंसराज, खेदू निषाद, श्रीपत्ती, इसरावती सहित कई प्रभावित किसान मौजूद रहें।

कार्यकर्ताओं को ही बताया महत्वपूर्ण, नये चेहरो को लग सकता है झटका

अम्बेडकरनगर। विधानसभा चुनाव में टिकट की चाहत में अन्य दलो से भारतीय जनता पार्टी में आये नेताआंे को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इशारो ही इशारो में एक बड़ा संदेश दे डाला। एक कार्यकर्ता के रूप में खुद का उदाहरण प्रस्तुत कर उन्होने स्पष्ट कहा कि भाजपा में परिवार वाद की कोई जगह नहीं है और पार्टी के लिए कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है। उनके इस बयान से स्पष्ट लग रहा है कि टिकट वितरण में भारतीय जनता पार्टी नये नवेले चेहरो के बजाय पुराने कार्यकर्ताओं पर दांव लगाना ज्यादा पसंद करेगी।
अपने संबोधन में नितिन गड़करी ने समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वहां पीएम के पेट से पीएम व सीएम के पेट से सीएम, विधायक के पेट से विधायक पैदा होता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नहीं है। उन्होने प्रधानमंत्री के साथ-साथ खुद का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि उन्होने एक कार्यकर्ता के रूप में काम शुरू किया था और पार्टी ने उन्हे इस स्तर पर पहुंचाया। केन्द्रीय मंत्री के बयानो पर गौर करे तो उनका संकेत इस तरफ था कि टिकट वितरण मंे परिवार वाद कोई विकल्प नहीं होगा। जाहिर है कि टिकट वितरण में भाजपा कार्यकर्ता को ही तरजीह देने जा रही है। ऐसे में टिकट की आस में भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं को निराशा हाथ लग सकती है। हालांकि केन्द्रीय मंत्री का बयान पार्टी की कोई लकीर नहीं मानी जा सकती लेकिन उनके बयान से पार्टी की मंशा को अवश्य भांपा जा सकता है।

पुलिस कर्मियो को दिया गया प्रशिक्षण

अम्बेडकरनगर। पुलिस लाइन सभाकक्ष में लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र राज सिंह ने चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण सभी क्षेत्राधिकारी व सभी थानाध्यक्षो को दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक राममंगल सिंह मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारी व सभी थानाध्यक्षो को चुनाव से संबंधित जानकारी दी और उन्होने चुनाव में किस तरीके से कार्य करना है यह भी बताया।

संत गाडगे का निर्वाण दिवस मनाया

अम्बेडकरनगर। मंगलवार को गोविंद साहब धोवी मंदिर में अमृत कन्नौजिया के संयोजक में संत गाडगे निर्वाण समिति द्वारा संत गाडगे निर्वाण दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसमें देवरिया, आजमगढ़, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी एवं लखनऊ जिले के अधिकांश लोग सम्मिलित हुए। इस निर्वाण दिवस में अमित रजऊ भोजपुरी गायक एवं महुआ चैनल का काफी धूम रहा। लोगों ने खूब मनोरंजन का लुफ्त उठाया। निर्वाण दिवस की अध्यक्षता बेचूराम कन्नौजिया एवं संचालन अमृत कन्नौजिया ने किया। इस दिवस पर बसंत लाल देवरिया, केदार कन्नौजिया आजमगढ़, बेचूराम कन्नौजिया अम्बेडकरनगर, जगन्नाथ कन्नौजिया अमोला, दिवाकर फैजाबाद ने संत गाडगे के सिद्धांतो पर काफी प्रकाश डाला। कुछ लोगों ने कहा कि बच्चों को पढ़ाओ एवं गरीबो, असहायो की मदद करो तभी संत गाडगे के आत्मा को शांति मिलेगी।
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

5 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

6 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

14 hours ago