बलिया :बेल्थरारोड के सहारा इंडिया कार्यालय पर रविवार 18 दिसम्बर को सहारा श्री सुब्रत राय द्वारा “चिंतन तिहार से पुस्तक त्रयी की द्वितीय पुस्तक
थिंक विथ मी अपने देश को आदर्श बनाने के मुलत्व को लेकर विमोचन किया गया इस अवसर पर शशी कान्त त्रिपाठी ने कहा कि देश में कोई भी बिपदा आती है तो सबसे पहले सहारा परिवार आगे बढ़ कर काम करता है इससे बड़ा देश भक्त कहा मिलेगा तो मित्रो आज हम सबको फक्र होता है कि आज कोई देशहित में काम करने वाला है तो वो है
सहारा परिवार जहा देश में नोट बन्दी हुआ हो वहां एक देशभक्त पेरुयल पे घूमता हो एक तरफ आप देशभक्ति की बात करते बिजय माल्या का 12000 करोड़ कर्जा माफ़ करते हो अगर माफ़ करना ही था तो सहारा इंडिया का माफ़ किये होते तो मान जाता की आप देशभक्त हो आज नोट बन्दी की वजह से सारे मजदूर बेरोजगार हो गये है जब मर्जी बोल देते हो नोट बन्द हो गया सिर्फ तीन जगह चलेगा कैशलेश को वो लोग क्या जानते है जो दूसरे के सहारे खाते खुलवाये है जिनको खुद अपना साइन करना नही जानते को कैशलेश को कैसे जानेंगे भाजपा द्वारा 200 से ज्यादा बाइके खरीद कर गोरखपुर में रखा गया है इसी तरह देश में 1650 बाइके और ज्यादा तादाद में बोलरो खरीदा गया है क्या ये काला धन नही है तो क्या है…