Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

पार्टी में घमासान से कार्यकर्ता आहत

आलापुर, अम्बेडकरनगर। सूबे की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में मचे घमासान से कार्यकर्ता काफी आहत तथा भविष्य को लेकर आशंकित भी।जिसकी वजह भी बिल्कुल साफ है ।बता दें कि आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ सपा नेता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम को प्रत्याशी बनाया है।वही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सूची में भीम प्रसाद सोनकर का नाम सामने आने से कार्यकर्ता अलग अलग धड़ो में बटते दिखाई दे रहें हैं।हालांकि भीम प्रसाद सोनकर का अधिकांश स्थानों पर विरोध है बावजूद इसके पार्टी नेता कार्यकर्ता आपस में नफा नुकसान की चर्चा करते नजर आ रहे हैं।वरिष्ठ सपा नेता एवं सयुस के पूर्व जिलाध्यक्ष पतिराम यादव नें कहा कि पार्टी में मचे इस घमासान से सपा का नुकसान हो रहा है और कार्यकर्ता काफी परेशान भी है।वहीं क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है कोई भीम प्रसाद सोनकर को सपा का प्रत्याशी बता रहा है तो कोई बलिराम को सपा का उम्मीदवार ऐसे में सर्वाधिक परेशानी सपा के बेस  मतदाताओं  मुस्लिम एवं यादव की है जो सपा नेतृत्व में मचे घमासान से काफी आहत और भविष्य के प्रति आशंकित भी है फिलहाल सपा नेतृत्व में मची अंतर्कलह कब खत्म होती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन मौजूदा समय में आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में नेता व कार्यकर्ता दो धड़ों में बंटे नजर आ रहे हैं।

धीरे-धीरे सुधर रहे हालात

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र में नोट बंदी से बिगड़े हालात अब धीरे धीरे सुधार की तरफ अग्रसर हो रहे हैं।बैंक शाखाओं में जहां भीड़ कम देखने को मिली वही लोगों को पर्याप्त मात्रा में धन भी उपलब्ध हो रहा था।क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा भारतीय स्टेट बैंक कथा यूनियन बैंक की शाखाओं में शुक्रवार को लोग बिल्कुल तसल्ली के साथ अपने अपने काम निपटा रहे थे।बैंक शाखाओं में रोज की अपेक्षा उमड़ने वाली भीड़ अब खासी कम हो गई है जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत भी मिल रही है हालांकि नोट बंदी के 50 दिन बीत जाने के बावजूद तहसील क्षेत्र के किसी भी एटीएम का सटर नहीं खुल सका है जिसके चलते लोगों को जनसेवा केंद्रों पर जमा निकासी के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। फिलहाल नोट बंदी के बाद से बैंकों में उमड़ने वाली भीड़ के हालात धीरे धीरे सुधरने लगे हैं और स्थिति हद तक सामान्य होने लगी है।

बसपा की जनसभा शनिवार को

बसखारी, अम्बेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा सपा सरकार के गुण्डा, माफिया, भ्रष्टाचार व जंगलराज के खिलाफ एवं केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के लोकसभा चुनाव मे किये गये वायदा-खिलाफी का पर्दाफाश करने हेतु एक जनसभा का आयोजन शनिवार को आलापुर विधानसभा के ढ़ोलबजवा बाजार में किया गया हैं। जनसभा मे मुख्य अतिथि के रूप मे बसपा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री राम अचल राजभर व पूर्व सांसद व बसपा प्रत्याशी आलापुर त्रिभुवन दत्त मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी पार्टी के आलापुर विधान सभा अध्यक्ष अजय कुमार एडवोकेट ने देते हुए सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ आदि लोगो से भारी से भारी संख्या मेे पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए बसपा कार्यकताओ क द्वारा न्योरी में सैकड़ों मोटर साइकिल के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाने की तैयारी भी की जा रही है।

सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के उसरहा निवासी रागिनी (20) पत्नी रोहित कुमार शुक्रवार की सुबह अपने घर से अपने पति के साथ मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय अकबरपुर-टाण्डा मार्ग पर स्थित कलेक्टेªट के निकट अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल से गिर जाने के कारण घायल हो गयी। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में मालीपुर थाना क्षेत्र के जाफरगंज निवासी असगर (14) पुत्र निशार अहमद शुक्रवार की सुबह अपने गांव के निकट पैदल बाजार में जाते समय पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में हंसवर थानान्तर्गत हरनीडीह निवासी शोभाराम (60) पुत्र देवमणि दूवे, अकबरपुर थानान्तर्गत रसूलपुर निवासी मनीष (17) पुत्र गंगाराम गुरूवार की देर शाम कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।


13. असहायो को बांटा गया कम्बल
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। भीषण ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा असहायो को कम्बल का वितरण किया गया। चार सौ लोगों को कम्बल का वितरण करते हुए पालिका अध्यक्ष अबुल वशर अंसारी ने कहा कि पालिका प्रशासन नगर वासियों को मूल भूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। असहायो की सेवा ही मानवता की सेवा है। अबुल वशर अंसारी ने कहा कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए नगर के कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में ठंड से बचाव के लिए चैर सौ असहायो को कम्बल का वितरण किया गया है। साथ ही सफाई कर्मियो को डेªस एवं शाल भी वितरित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि नगर की सफाई, बिजली व पेयजल व्यवस्था को भी चुस्त दुरूस्त किया गया है। आगामी दिनों में और भी कम्बल का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी मंजूर अहमद, प्रधान लिपिक राम आज्ञा वर्मा, सभासद जीशान हैदर, राम अग्रहरि, लल्ला, शहजादे आदि लोग उपस्थित रहे।

डीएम ने मेला अवधि आठ तक बढ़ायी

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेला की अवधि जिला प्रशासन मठ रिसीवर ने आगामी आठ जनवरी तक बढ़ा दिया है।मेलावधि बढ़ाए जाने पर मेला समिति अध्यक्ष भौर्मेंद्र सिंह पप्पू खजला व्यवसाई संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र मठके बाबा वीरेंद्र दास प्रेमदास पूर्व रिसीवर ठाकुर प्रसाद पांडेय के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता दशरथ यादव जिपस फूलमती यादव संतोष समेत कई अन्य लोगों नें प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।एसडीएम विनय कुमार गुप्ता नें बताया कि क्षेत्रीय लोगों की मांग पर मेला तिथि बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी से आग्रह किया गया था जिसपर जिलाधिकारी द्वारा मेला तिथि को 31 दिसंबर से बढ़ाकर आठ जनवरी तक कर दिया गया है।

यहां तो सड़को पर चलना भी है दूभर

कटेहरी, अम्बेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में कहने को तो आवागमन के लिए सड़को का जाल विछा हुआ है लेकिन सड़को की हालत इस कदर खराब हो गयी है कि उस पर साइकिल, मोटर साइकिला से कौन कहे पैदल चलना दुश्वार हो गया है। सड़क के बीच में बना बड़ा-बड़ा जानलेवा गड्ढा के साथ सड़क पर गिट्टियां बिखरी होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कटेहरी बाजार से निनामपुर गांव होते हुए उत्तरी क्षेत्र के गांव अशरफपुर बरवां, शाहपुर परासी, टीकमपारा, खजावां, फत्तेपुर बेला, हरीपुर, खेवार, धर्मपुर आदि गांवो को कटेहरी ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क जिसकी लम्बाई लगभग चार किलो मीटर है। सड़क बीच-बीच में इतनी खराब हो गयी है कि आये दिन आने जाने वाले दर्जनो व्यक्ति, बच्चे व बूढे गिर चोटहिल होते रहते है। यह सड़क गौहनियां मार्ग से मिलता है। इसी प्रकार अन्नावां बाजार से भ्रमण पहितीपुर, बैजपुर, करमपुर, नरहरियां, बेनीपुर, रामबाबा आदि दक्षिणी क्षेत्र को जोड़ने वाली अन्नावां-पहितीपुर मार्ग इतना जर्जर व खराब तथा गड्ढायुक्त होने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहता है। वर्तमान समय में सैकड़ो गन्ना लदा टैªक्टर-ट्राली व ट्रके इसी मार्ग से होकर अकबरपुर व महरूआ की तरफ आने वाली मिझौड़ा चीनी मिल को जाती है। तिवारीपुर से मिझौड़ा चीनी मिल होते हुए सेनपुर को जाने वाली सड़क का मरम्मत हुए अभी कुछ महीने ही बीते है। सड़क खराब होकर उखड़ना शुरू हो गया है। इस प्रकार के घटिया निर्माण से सड़को का क्या भविष्य हो सकता है।
संक्षेप-
1. युवक झुलसा
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के कटरिया सम्मनपुर निवासी संतोष (35) पुत्र रामकिशुन शुक्रवार की सुबह अपने घर पर अज्ञात कारणों से मिट्टी का तेल अपने ऊपर छिड़क कर आग लगाने से गंभीर रूप से झुलस गये। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 hour ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

1 hour ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 hour ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

19 hours ago