अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी अकबरपुर विधानसभा की अरिया सेक्टर की 17 बूथों की समीक्षा कार्यकर्ता बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद ने तथा संचालन महासचिव मोहम्मद सन्नू ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला महासचिव ने बताया कि दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा विकास खंड बेवाना का शिलान्यास करके तथा पशुआहार फैक्ट्री को संचालित करके विकास को बढ़ावा देकर अकबरपुर के इतिहास में अपना नाम अमर कर दिये। कभी गांव में मिक्शर प्लांट से रोड़ों का निर्माण करके जनता के बीच अपनी सेवा भाव को दर्शा दे रहे है। विकास कार्याें पर दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा विश्वास रखते है। वरिष्ठ नेता विधानचन्द्र चैधरी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि राममूर्ति वर्मा दिन-रात बिना किसी रोक-टोक के जनता के दुख दर्द को सुनकर उनके समस्याओं का निस्तारण कराया करते है। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनहित कल्याणकारी जीवन रक्षक योजनाओं को सभी वर्ग सभी धर्म के लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के जनहित कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर तथा मुख्यमंत्री के विकास कार्याें से प्रेरित हो करके सीमा राजभर के नेतृत्व में दुबखर परमरूदाइन के राजभर समाज के लोग सीमा राजभर के नेतृत्व में 10 लोग सपा का झंडा थमाकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी जिनमें इन्द्रावती पत्नी रतिपाल, कलावती पत्नी शंकर, दुर्गावती पत्नी सुग्रीव, रेखा देवी पत्नी कल्लू, रामप्रकाश पुत्र रामेश्वर, सरस्वती पत्नी रामजी, प्रेमा पत्नी भिखारी, विद्यावती पत्नी शिवराज, सोमरा पत्नी शिवमूरत आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। बैठक में चन्द्रिका प्रसाद यादव, नासिर खान, सीबू चैधरी, विनय वर्मा, रामशंकर गुप्ता, कासिम हुसैन, संजय वर्मा, बालकराम साहू, गरीबुल्लाह, सरवर आलम, पारस वर्मा, रामकेवल चैरसिया, जयप्रकाश वर्मा, रामनिहाल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।