जंगल राज व वायदा खिलाफी के खिलाफ बसपा ने की जनसभा, सपा व भाजपा को वक्ताओं ने कोसा
|
जनसभा में मौजूद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त व अन्य |
राजेसुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे सपा सरकार के गुण्डा माफिया भ्रष्टाचार व जंगलराज एवं केन्द्र मे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनावी वायदा के खिलाफी का पर्दाफाश करने के लिये बहुजन समाज पार्टी द्वारा विशाल जन सभा का आयोजन किया गया। देवरिया बाजार जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि आर0एस0 कुशवाहा पूर्व सदस्य विधानपरिषद व प्रदेश महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भंय, भूख, अत्याचार, चोरी, छिनैती, बलात्कार, हत्या से पूरा प्रदेश आग मे जाल रहा है। प्रदेश मे चारो तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अधिकांश मंत्री द्वारा प्रदेश मे गुण्ड़ो माफियाओ को सह देकर कराये जा रहे हत्या, बलात्कार, छिनैती, गरीबो कि जमीन कब्जा करना आम बात हो चुकी है। चुनाव से पहले किये गये वादे को पूरा न करके जनता को बरगलाने कार्य किया जा रहा है। गरीब जनता व किसान मजदूर छात्र नौजवान को धोखा देने का कार्य किया गया है । छात्रो का स्कॉलरशिप बंद कर दिया गया। मोदी द्वारा नोट बंदी किया गया जिसका परिणाम विधानसभा के चुनाव मे भाजपा को भुगतना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा लोकसभा मे किये गये वादे को पूरा न करके जनता का ध्यान हटाने की मोदी की सोची समझी चाल है ।उन्होंने कहा कि मोदी को ये पाता होना चाहिए कि जनता आप से भी चालक है। 2017 के विधानसभा चुनाव मे भाजपा व प्रदेश कि सपा सरकार को जनता सबका सिखाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास तभी सम्भव है जब बसपा की सरकार बानेगी तभी संभव है। जनसभा की अध्यक्षता करते हुये पूर्व सांसद पूर्व विधायक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी प्रभारी आलापुर त्रिभुवन दत्त ने कहा कि प्रदेश सरकार को अपराधीयो द्वारा चलाये जा रहे है ।प्रदेश मे जंगलराज कायम है। लोकसभा चुनाव मे मोदी द्वारा कहा गया था कला धन को वापस लाने के बाद सभी गरीबो के खाते मे पन्द्रह हजार रुपये दिये जायेंगे लेकिन आज तक किसी के खाते मे पन्द्रह पैसे नही आया ।इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी द्वारा झूठे वादा करके लोकसभा चुनाव मे जीतकर सारे वादे को भूल गये। इस परिणाम भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान जिला पंचायत पूरी के प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी, अजय कुमार विधानसभा अध्यक्ष, रामचन्द्र वर्मा, रामप्यारे निषाद जिला प्रभारी, प्रभाकर यादव, रिकू सिंह, सुरेंद्र पाण्डेय, महेंद्र प्रसाद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, वरिष्ठ बसपा नेता अजीज शाह , जय प्रकाश मौर्य अध्यक्ष विधानसभा मौर्य समाज, रमेश मौर्य, छेदी मौर्य, देवदत्त मौर्य, बृजेश मौर्य ,जितेंद्र निषाद, अखिलेश पाण्डेय, रविंद्र नाथ , गोविंद कुमार, दयाराम,गुड्डू चैबे आदि लोग मौजूद रहे।
परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पर हमला, ब्राम्हण महासभा ने की कार्यवाही की मांग
अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के युवा प्रकोष्ठ परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला व परिवार के ऊपर विपक्षियों ने गोलबंद होकर हमला कर दिया, जिससे अनिल शुक्ला, अजय, पवन, सुनील को गंभीर चोटे आयी। मालूम हो कि जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला का ननिहाल अहिरौली थाना के अंतर्गत ग्रामसभा यरकी में है, वहां उन्हे नेवासा मिला हुआ है। वहां की सम्पत्ति मिलने के कारण नाना के पट्टीदार अकारण विवाद करते रहते है और धमकी देते रहते है। 17 दिसम्बर को दिन में लगभग दो बजे जिलाध्यक्ष के भाई पवन शुक्ला अपने खेत की जुताई कर रहे थे। उसी समय विपक्षी गौरव आशुतोष पुत्र सुभाष चन्द्र, विनोद पुत्र रामकुमार, पीयूष पुत्र करमचन्द्र, अरूण, बृजेश, अतुल पुत्र नरेन्द्र कुमार, भोलू पुत्र चन्द्रभूषण आदि ने दरवाजे पर लगे आम के पेड़ को उखाड़ दिया। इस पर जब पवन ने मना किया तो पवन तथा उनकी पत्नी की पिटाई कर दी। तुरंत पवन ने अपने परिवार को तथा 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दिया। परिवार के पहुंचने पर विपक्षी पुनः हमलावर होकर मारने पीटने लगे, जिससे जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला, अजय, पवन, सुनील आदि को गंभीर चोटे आयी। एम्बुलेन्स द्वारा कटेहरी सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद अनिल शुक्ला को सिर में गंभीर चोट के कारण फैजाबाद रेफर कर दिया गया। संगठन ने पुलिस अधीक्षक से अविलम्ब गिरफ्तारी की एवं कार्रवाई की मांग की है। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने दी।
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 28 को, नेहूरू युवा केन्द्र ने किया आयोजन
अम्बेडकरनगर। युवाओं में देश भक्ति का भाव पैदा करने एवं उन्हे राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाने की मंशा से नेहरू युवा केन्द्र आगामी 26 दिसम्बर को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बीएन इंटर कालेज अकबरपुर में करने जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकास खंडो में स्थापित नेहरू युवा मंडलो/महिला मंडलो के सदस्य तथा विभिन्न इंटर कालेज एवं डिग्री कालेज के छात्र/छात्रा प्रतिभाग कर सकते है। उक्त आशय की जानकारी प्रदान करते हुए केन्द्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता में 18-19 आयु वर्ग के ही युवा प्रतिभाग कर सकते है। उनमे से निर्णायक मंडल द्वारा घोषित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को क्रमशः पांच हजार, दो हजार व एक हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। विनय कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को केन्द्र द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा, जो आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र के साथ संलग्न कर आगामी 22 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन प्रपत्र केन्द्र के विभिन्न विकास खंडो में कार्यरत एनवाईवी एवं अकबरपुर के संबंधित इंटर कालेज व डिग्री कालेज में उपलब्ध कराया गया है। विनय कुमार मिश्र ने युवाओं/छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि वे उक्त प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को निखारें एवं राष्ट्र निर्माण के कार्य में सहभागी बने।
अरूणिमा फाउंडेशन द्वारा निर्मित कम्प्यूटर व विज्ञान लैब का उद्घाटन
अम्बेडकरनगर। 17 दिसम्बर को उच्च प्राथमिक विद्यालय केशवपुर, टाण्डा में राहुल सिन्हा राज्य कर्मचारी अधिकारी अरूणिमा फाउंडेशन द्वारा कम्प्यूटर एवं विज्ञान लैब का उद्घाटन किया गया। विद्यालय परिसर में स्वच्छ भारत सुंदर भारत मिशन के तहत अरूणिमा फाउंडेशन के द्वारा 100 पेड़ लगावाये गये। बच्चों को बीते दिनों हुई मंडलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुल्तानपुर में स्थान प्राप्त किये बच्चों को शाल, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राहुल सिन्हा द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि बच्चों को पर्यावरण स्वच्छ रखने तथा पढाई के साथ-साथ खेलों में रूचि पैदा करने का निर्देश दिया गया। अरूणिमा फाउंडेशन के राज्य कर्मचारी अधिकारी ने विद्यालय को खेल सामग्री दिलाने का भरोसा दिलाया गया। कार्यक्रम में चन्द्रभूषण पांडेय खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर, अशोक गौतम खंड शिक्षा अधिकारी टाण्डा, मोहम्मद हसन जिला व्यायाम शिक्षक अकबरपुर, कुवैश अहमद प्रधानाध्यापक केशवपुर, प्रभाकर दूवे मजहर रब्बानी, रवीन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार शशि, संतोष कुमार, गजराज मिश्र, रामजीत, प्रधान, बृजश्याम, रामसूरत मिश्र, कुलदीप मिश्र, फैजून्नूर, शिवकुमार वर्मा, रोश कुमार वर्मा, रामा देवी, कमलावती, सुचि तिवारी, सुनीता, केशवराम, रिन्कू श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, शैलेन्द्र, मुन्ना गौड़ आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के संचालन की भूमिका रवि प्रकाश चैधरी द्वारा की गयी।
आलापुर में सपा उतार सकती है नया चेहरा, पार्टी नेताओ ने शुरू की परिक्रम
सिटिंग विधायक को लेकर संशय बरकरार
आलापुर, अम्बेडकरनगर। नाहक नहीं है आलापुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी बदलने की उम्मीदें। जी हां ,आलापुर सुरक्षित विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी किसी नए उम्मीदवार पर दाव लगा सकती है। इस बात का संकेत बीते दिनों जिले में आए सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी दे चुके हैं।जिसके चलते टिकट दावेदारों ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर अपनी आमदरफ्त तेज कर दी है तथा अपनी अपनी पैरोकारी को मजबूत बनाने में भी जुटे हैं।
बता दें कि आलापुर विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी का कब्जा है और भीम प्रसाद सोनकर स्थानीय विधायक हैं। बीते चार वर्ष से अधिक के कार्यकाल में विधायक भीम प्रसाद सोनकर का विवादों से चोली दामन का नाता रहा है। वही क्षेत्र में विकास कार्य कराने में पूरी तरीके फिसड्डी साबित हुए हैं जिसके चलते प्रत्याशी परिवर्तन की संभावनाओं को भी बल मिल रहा है।इसके अलावा पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में सपा विधायक की परफार्मेंस काफी खराब बताई जा रही है जिसके चलते प्रत्याशी परिवर्तन की संभावना और भी बढ़ जाती है। वहीं बीते दिनों जनपद मे आए सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी सीटों पर जिताऊ प्रत्याशियों के उतारने की बात कही थी। आलापुर विधानसभा क्षेत्र के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मौजूदा विधायक के बलबूते आगामी 2017 का चुनाव लड़ना आसान नहीं है क्योंकि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति नहीं दी जा सकी है।ऐसे मे जनता के बीच कैसे जाएं। बताते चलें कि आलापुर सुरक्षित विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा प्रमुख मायावती इस क्षेत्र की नुमाइंदगी कर चुकी है। इस बार भी बसपा ने अपने पत्ते पहले ही खोल दिए हैं और सपा भाजपा और कांग्रेस को अभी अपने उम्मीदवारों की तलाश है नतीजा कुछ भी हो लेकिन यदि समाजवादी पार्टी कोई नया प्रत्याशी उतारती है तो आलापुर सुरक्षित विधानसभा सीट के मुकाबले काफी रोचक होंगे।
अवकाश पर मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, सफाई व्यवस्था नदारद
मेले में उमड़ी भीड़
आलापुर, अम्बेडकरनगर। रविवार को अवकाश के चलते आलापुर तहसील क्षेत्र के दक्षिणी-पूर्वी छोर पर अहिरौली गोविंद साहब में स्थित महात्मा गोविंद साहब मेले में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से मेले में अच्छी खासी चहल-पहल नजर आई जिससे मेले में दुकानदारों की खूब आय भी हुई। खुशनुमा मौसम एवं अवकाश के चलते रविवार को मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की अच्छी खासी तादाद मेले में दिखाई पड़ी। भीड़ का आलम यह रहा कि दोपहर तक श्रद्धालु मठ के बगल स्थित गोविंद सरोवर में स्नान के उपरांत पूजन अर्चन करने में जुटे रहें। जिससे मेला परिसर में काफी चहल-पहल दिखाई पड़ी। नोट बंदी के चलते मेले में गत वर्ष की अपेक्षा भीड़ कम दिखाई पड़ रही है हालांकि अवकाश एवं खुशनुमा माहौल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ दुकानदारों को काफी राहत एवं सुकून प्रदान कर रही है।वही मेले में सफाई व्यवस्था मुकम्मल न होने के चलते श्रद्धालुओं को पग- पग पर दुश्वारियां उठानी पड़ रही है। मेले की सुरक्षा में मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम विनय कुमार गुप्ता सीओ राजेंद्र सिंह मेला प्रभारी संदीप सिंह राजस्व एवं पुलिस महकमे की अधिकारी जुटे हुए हैं।
मेले में दिख रही भारतीय सभ्यता की झलक, भीगे वस्त्रो में समाधि पर पूजन करते हैं श्रद्धालु
आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेला में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। मठ के बगल स्थित गोविंद सरोवर मे श्रद्धालु जब स्नान के उपरांत भीगे वस्त्रों में महात्मा गोविंद साहब की समाधि पर पूजन-अर्चन करते हैं तो वह दृश्य काफी मनोहारी होता है। मेले में बने सांस्कृतिक मंच पर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति का मेले मे पधारे लोग जमकर लुप्त उठाते हुए मनोरंजन कर रहे हैं वहीं मेले में लगे वैरायटी शो झूला सर्कस काला जादू मौत का कुआं समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। वहीं मेले में अलीगढ़ बुलंदशहर खुर्जा से आए हुए खजले के दुकानदार अपनी अपनी दुकाने लगाए हुए हैं जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है श्रद्धालु प्रसाद स्वरूप खजला अपने घरों को ले जाते हैं।मेले में लाल गन्ने की भी अच्छी खासी बिक्री होती। वहीं मेले में घोड़े हाथी एवं अन्य जानवरों की भी विक्री होती है जिस की खरीदारी के लिए सुबह से ही लंबी लाइन लग जाती है। ऐसे में माह भर तक चलने वाले पूर्वांचल के ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेले में भारतीय सभ्यता संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है और ग्रामीण तथा विभिन्न जनपदों से उमड़े श्रद्धालु मेले का लुफ्त उठा रहे हैं।
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी, अल्पसंख्यको के अधिकारो पर हुई चर्चा
अम्बेडकरनगर। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिशन द्वारा प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद जमाल अहमद अंसारी की अध्यक्षता मंे एक संगोष्ठी जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर सम्पन्न की गयी। संगोष्ठी में जिले भर से आये मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको ने अल्पसंख्यक अधिकारो को लेकर विस्तार से चर्चा किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद जमाल अहमद अंसारी अल्पसंख्यको के हक व अधिकार को लेकर जीवन भर संघर्ष करने का संकल्प लेते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग दबे व कुचले हुए है। ऐसे में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का जीवन स्तर उठाने एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। अल्पसंख्यको का सही मायने में कल्याण सम्भव होगा। संगोष्ठी में उपस्थित मोहम्मद हस्सान रब्बानी, शकील अहमद, मोइनुद्दीन खां, फारूक अहमद, जफर अब्बास, सिराज अहमद, रिजवान अहमद, अनवर अली, महफूज आलम, फिरोज अहमद, मोहम्मद अमीन, अरविंद सिंह, मोहम्मद इमरान, सुबराती, मोहम्मद यासीन, गुलाम रसूल, मोहम्मद सादात, मोहम्मद अजफर जमाल, डा0 तशहीर अहमद ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर अपना विचार व्यक्त करते हुए दबे कुचले अत्याचार के शिकार व सताये अल्पसंख्यकों के कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का संकल्प लिया तथा अल्पसंख्यक वर्ग में सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना लाने के लिए प्रबुद्ध वर्गीय लोगों से आगे आने का आहवान किया।
खेलते-खेलते फांसी पर झूली बच्ची, परिजनों में कोहराम
अम्बेडकरनगर। खेलते-खेलते एक बच्ची फांसी के फंदे से झूल गयी। जब तक परिजन वहां पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय जरूर पहुंचे यहां उन्हे निराशा ही हाथ लगी। चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना कुछ बताये ही शव को लेकर चले गये। अकबरपुर थानान्तर्गत मरैला निवासी महेश की तीन वर्षीय पुत्री रविवार की सुबह घर में खेल रही थी। कुछ देर बाद वह टीवी चलाने की जिद करने लगी तो उसकी मां ने टीवी खोल दिया। वह कमरे में तख्त पर बैठकर टीवी देखने लगी। उसकी मां कमरे से बाहर दूसरे काम के लिए चली गयी। इसी दौरान बच्ची ने कमरे में रखा मफलर गले में डालकर दीवार में कपड़ा टांगने की लगी खूटी से मफलर को फंसा दिया। उसने मफलर को बाद में हटाने का प्रयास किया लेकिन वह खुलने के बजाय टाइट होता चला गया। थोड़ी देर बाद कमरे में पहुंची उसकी मां ने जब देखा तो उसके होश उड़ गये। चिल्लाने पर दौड़े अन्य परिवार वालों ने मफलर खोलकर उसे नीचे उतारा और इस उम्मीद के साथ जिला चिकित्सालय मंे लेकर आये कि शायद कोई चमत्कार हो जाये लेकिन जिलाा चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना कुछ बताये ही शव को लेकर चले गये।
दुर्घटना में तीन घायल
अम्बेडकरनगर। मोटर साइकिल व साइकिल के बीच हुई टक्कर में दो किशोर व एक युवक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को एम्बुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही थी। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत कुड़िया चितौना निवासी गुलसेर अहमद (32) पुत्र मोहम्मद रजा अपनी पत्नी व बेटे को मोटर साइकिल से लेकर वापस घर जा रहा था। अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर घटकना पेट्रोल पंप के निकट अचानक सामने आये साइकिल सवार कनिश (14) पुत्र शिवप्रसाद व उसका फुफेरा भाई शशि (13) पुत्र मोतीलाल निवासी कोटवा महमूदपुर थाना अकबरपुर से टकरा गयी जिससे दोनों किशारो व मोटर साइकिल चला रहा गुलसेर गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं मोटर साइकिल पर पीछे बैठी उसकी पत्नी व बेटा बाल-बाल बच गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स ने तीनो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
बेवाना को विकास खंड का दर्जा मिलने की उल्टी गिनती शुरू, कभी भी हो सकता है ऐलान
अम्बेडकरनगर। तो बेवाना जिले का दसवां विकास खंड होगा। इस संबंध में सरकार द्वारा शासनादेश तो पिछले महीने ही जारी किया जा चुका है लेकिन कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के कारण अभी तक इसका ऐलान नहीं किया जा सका है। संभावना है कि सोमवार को बेवाना को विकास खंड का दर्जा देने की औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी। शासन स्तर से इस विकास खंड के लिए कुल 14 पदो का भी सृजन किया जा चुका है। अकबरपुर व कटेहरी विकास खंड को काटकर बनाये जा रहे इस विकास खंड का मुख्यालय बेवाना में ही बनाये जाना निश्चित माना जा रहा है। इस विकास खंड में अकबरपुर विकास खंड में आने वाले रामपुर सकरवारी से दक्षिण स्थित ग्राम पंचायतो को शामिल किया जा रहा है। इसी प्रकार पहितीपुर मार्ग से दक्षिण कटेहरी विकास खंड के गांवो को नवसृजित विकास खंड में शामिल किया जायेगा। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही कटेहरी को विकास खंड बनाये जाने की चर्चा ने जन्म लिया था। उसके बाद शासन स्तर से जिला प्रशासन से इस संबंध में आवश्यक सूचनाएं मांगी गयी थी। लम्बे समय से यह प्रक्रिया शासन स्तर पर लम्बित पड़ी हुई थी। हालांकि विधानसभा चुनाव की आहट को देख सरकार अब इस पर गंभीर हो तथा बेवाना को जल्द ही विकास खंड के रूप में घोषित किये जाने की संभावना प्रबल हो गयी है। जिला विकास अधिकारी एमपी मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा वांछित सूचनाएं उपलब्ध करा दी गयी है।
मजदूरो को सोमवार को मिलेगी साइकिल, डायल 100 सेवा का भी होगा शुभारंभ
पुलिस लाइन में होगा आयोजन
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते एसपी व अन्य
अम्बेडकरनगर। श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूरो को सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में मंत्री राममूर्ति वर्मा द्वारा साइकिल का वितरण किया जायेगा। सोमवार को ही जिले में 100 डायल सुविधा का भी शुभारंभ होगा। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने विभागीय कर्मियों को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
जानकारी के अनुसार मंत्री द्वारा इस मौके पर साइकिल सहायता योजना के अंतर्गत तीन सौ साइकिलो का वितरण किया जाना है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर श्रम विभाग के अधिकारी दिनभर भाग दौड़ करते रहे। साइकिल लेने वाले मजदूरो को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए भी आवश्यक प्रबंध किये गये है। पुलिस अधीक्षक के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने वालों में जिला विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य शामिल रहे। इसके अलावां पुलिस लाइन परिसर में ही 100 डायल की गाड़ियो का भी शुभारंभ किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गाड़िया सभी सुविधाओं से लैस है। इनमें एमडीटी की सुविधा भी है जिससे गाड़ी की लोकेशन हमेशा कंट्रोल रूम की जानकारी में रहेगी। इसके अलावां गाड़ी में आकस्मिक चिकित्सा के लिए प्राथमिक चिकित्सा बाक्स एवं स्टेªचर भी मौजूद रहेगा। गाड़ी में चालक के अलावां हेड कांस्टेबल व दो सिपाही, होमगार्ड या एक पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। इस गाड़ी में संचार तंत्र के बेहतर उपकरण लगाये गये है जिससे उसका सम्पर्क हर समय नियंत्रण कक्ष से बना रहे। किसी भी आपात स्थिति में शहरी क्षेत्र में यह गाड़ी सूचना मिलने के 15 मिनट के अंदर तथा ग्रामीण क्षेत्रो में 20 मिनट के अंदर पहुंच जायेगी।
देवयज्ञ के साथ दूसरे दिन हुआ आर्य समाज का कार्यक्रम, विभिन्न ऋणो के बारे में दी गयी जानकारी
हवन करते ज्ञानप्रकाश व उनकी पत्नी
अम्बेडकरनगर। आर्यसमाज लोहियानगर के 86वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन प्रातः नौ बजे आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी ने मंत्री ज्ञानप्रकाश आर्य सपत्नी, उपमंत्री सत्यजीत आर्य सपत्नी और देवयज्ञ में शामिल अन्य जोड़ों को यज्ञोपवीत के साथ उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुये विस्तृत व्याख्या भी की। उन्होंने ये भी कहाकि देवऋण, ऋषिऋण व पितृऋण ऐसे ऋण हैं जिनसे बिरले ही मुक्त हो पाते हैं।
स्वामी शिवानंद सरस्वती ने अपने व्याख्यान में कहा कि जिस राष्ट्र में राष्ट्र के नागरिक की हैसियत से राष्ट्र व्यवस्था के तहत हम सुख-सुविधाओं को प्राप्त करते हैं उस राष्ट्र की रक्षा करना भी हम सबका परमकर्तव्य है। सत्य कहना यदि संप्रदायिक है,राष्ट्रहित की बात करना यदि फिरकापरस्ती है तो हम फिरकापरस्त हैं। सत्य व राष्ट्र प्रेमियों को सत्य व राष्ट्र की रक्षा के लिये सदैव तैयार रहना चाहिये। उन्होंने ये भी कहा कि आजाद भारत में लालबहादुर शास्त्री,चैधरी चरणसिंह और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री सिद्ध हुये हैं। साथ में उन्होंने ये स्पष्ट भी किया कि वो किसी भी पार्टी के प्रचारक या मानसिक गुलाम नहीं हैं। गेहूँ की भीषण कमी से जूझ रहे भारतवासियों को तब के प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने सप्ताह में एक दिन सोमवार को उपवास रखने के लिये प्रेरित किया था। भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को स्वामी शिवानंद ने सर्वाधिक अयोग्य व अय्याश प्रधानमंत्री बताया। गाँधी के प्रति दिखाई गई सरदार पटेल की भक्ति के कारण ही वोटिंग में जीते हुये सरदार पटेल प्रधानमंत्री बनने से वंचित रह गये और ये भारत के लिये दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ। स्वामी शिवानंद ने ये भी कहाकि भारत देश धीरे-धीरे गुलामी की तरफ बढ़ रहा है क्योंकि भारत की हिन्दू शिक्षा पद्धति जिसमें नैतिक शिक्षा, महापुरुषों की जीवनियाँ, राष्ट्रप्रेम, कुटुंबप्रेम और मनुष्य मात्र को कर्तव्य का पाठ पढ़ाने वाली सोच पाठ्य पुस्तकों से हटा दिये गये हैं। ताकि नेताओं की धर्म निरपेक्षता की खोखली छवि देश में बरकरार रहे। दोपहर में आयोजित गोरक्षा सम्मलेन में उपस्थित श्रोताओं को भजनों के जरिये भजनोपदेशक जबर सिंह व राममगन आर्य ने हिन्दू समाज में प्राचीन समय से ही माता का दरजा प्राप्त कर चुकी गाय की सुरक्षा व संरक्षा पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किये।
भाजपा की अकबरपुर मंडल की बैठक सम्पन्न, परिवर्तन यात्रा रैली को सफल बनाने का आहवान
अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी अकबरपुर मंडल की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में 20 दिसम्बर को आयोजित होने वाली परिवर्तन यात्रा रैली को सफल बनाने रणनीति पर विचार किया गया। नगर अध्यक्ष ज्ञानकुमार मोदनवाल की अध्यक्षता में शहजादपुर स्थित बारात घर में हुई बैठक में प्रत्येक बूथ से कार्यक्रम में जनमानस की सहभागिता मुख्य विषय रहा। बैठक में आये भाजपा नेता एवं नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्य नीतियो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की है। उन्होने परिवर्तन यात्रा रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से नगर महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान घनश्याम, उपाध्यक्ष विजय कन्नौजिया, घनश्याम अग्रहरि, चन्द्रपाल राजभर, रामजी गुप्ता, राकेश कन्नौजिया, अब्बास रिजवी, शाहिद रजा, डब्ल्यू उपाध्याय, नीरज त्रिपाठी, श्यामसुंदर पटेल, बृजेश कुमार गुप्ता, संगीता टंडन, विजय गुप्ता, अभय गुप्ता, सुनील दूवे, विनोद पांडेय, धनंजय श्रीवास्तव, पन्नालाल साहू, रामकृपाल गौड़, दुर्गेश चैरसिया, दिवाकर राजभर आदि उपस्थित रहे।
जनपद न्यायालय में आयोजित हुआ मेगा लोक अदालत, 36 अदालतो में हुआ मुकदमो का निस्तारण
अम्बेडकरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को प्रातः 10 बजे से न्यायालय परिसर में मेगा लोक अदालत का आयोजन सर्वेश कुमार अपर जिला न्यायाधीश, कक्ष संख्या एक की अध्यक्षता में किया गया। इस लोक अदालत में कुल 36 अदालते लगायी गयी।
सर्वेश कुमार अपर जिला न्यायाधीश, कक्ष संख्या एक द्वारा चार विद्युत वाद तथा तीन एफआर सहित कुल सात वादो का निस्तारण करते हुए 20 हजार रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। उमेश कुमार सिरोही, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, द्वारा 11 भरण-पोषण के वादो का निस्तारण किया गया। अनिल कुमार, अपर जिला जज, त्वरित द्वितीय, द्वारा दो पारिवारिक वादो का निस्तारण किया गया। राजेश नारायण मणि त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, द्वारा 201 फौजदारी वादो का निस्तारण करते हुए मु0 62 हजार 430 रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। महेश चन्द्र वर्मा, सिविल जज (सीडि), द्वारा तीन दीवनी वाद तथा छः उत्तराधिकार वादो का निस्तारण करते हुए कुल नौ वादो का निस्तारण किया और मु0 23 लाख 66 हजार 505 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। कुलदीप कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, द्वारा 36 फौजदारी वादो का निस्तारण करते हुए एक लाख 27 हजार पांच सौ रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। आलोक कुमार सिंह, सिविल जज (सीडि), त्वरित, द्वारा एक दीवानी वाद का निस्तारण किया गया। दिनेश कुमार, सिविल जज (जूडि), द्वारा एक दीवानी एवं एक उत्तराधिकर वाद सहित कुल दो वाद का निस्तारण करते हुए 45 हजार पांच सौ रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। सबीहा खातून, न्यायिक मजिस्टेªट, द्वारा 48 फौजदारी वादो का निस्तारण करते हुए 36 हजार एक सौ रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। विकास सिंह, सिविल जज (जूडि)/जेएम टाण्डा, द्वारा चार फौजदारी वादो का निस्तारण करते हुए तीन सौ रूपये का अर्थदंड तथा एक उत्तराधिकार वाद का निस्तारण करते हुए एक लाख 42 हजार एक रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। रामसूरत पांडेय, अपर जिलाधिकारी, द्वारा पांच खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 संबंधी वाद का निस्तारण करते हुए 39 हजार पांच सौ का अर्थदंड आरोपित किया।
भाजपा के झूठ से सतर्क रहे कार्यकर्ता, सपा की बैठक सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर समाजवादी पार्टी की सेक्टर जमुनीपुर की 14 बूथों की कार्यकर्ता समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कैलाशनाथ निषाद ने किया। बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव सन्नू ने किया। मंडल सपा नेता रामसूरत वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर-प्रदेश की अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने आजाद हिन्दुस्तान में पहले मुख्यमंत्री है जो जानवर से लेकर किसान, मजदूर के मृत्यु एवं जन्म के वक्त की जरूरतो को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी एवं जीवन रक्षक कार्य करके डा0 राममनोहर लोहिया के सपनो को साकार करने में प्रयत्नरत है। अकबरपुर के विधायक राममूर्ति वर्मा सभी जाति-धर्म के लोगों के कार्यों को सुबह-शाम निरंतर करने का कार्य करते है। उनके समक्ष हर व्यक्ति अपनी बातों को आसानी से रख सकता है। पूर्व जिला महासचिव कलाम मोहम्मद खान ने कहा कि बीजेपी के लोगो से होशियार रहनेकी जरूरत है क्योकि विकास कार्यों से आपका ध्यान हटाना चाहते है। ये लोग झूठ बोलने में माहिर है। झूठ की आधारशिला है बीजेपी। आप अपने मिशन 2017 को कामयाब बनाने के लिए अपने बूथो पर सरकार की जनकल्याणकारी एवं जीवन रक्षक योजनाओं का प्रचार करने का कार्य करें। बैठक में विधानचन्द्र चैधरी, चन्द्रिका यादव, जुग्गी सिंह उर्फ रवीन्द्र कुमार सिंह, अंकित वर्मा, नासिर खान, हौशिला प्रसाद, प्रमोद वर्मा, बाबूराम यादव, बड्डू सिंह, मयाराम यादव, राम चरन प्रजापति, कृपाशंकर पांडेय, रामकृष्ण वर्मा, राजमणि साहू, गुरूप्रसाद वर्मा, राजेश यादव, सुरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, राम बहादुर सिंह, सुनील कुमार, राकेश कुमार, जगदीश प्रसाद सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अव्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुआ श्रवण क्षेत्र का मेला, बड़ी संख्या में लोगो ने लिया मेले का आनंद
मेले में रखे लकड़ी के सामान
अम्बेडकरनगर। मातृ-पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण क्षेत्र स्थली का बीते पांच दिनों से चल रहा मेला शासन प्रशासन की तमाम अव्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गया। मेले में दूर दराज से आये मेलार्थियों के अलावां तमाम प्रकार के दुकानदार बड़ी संख्या में मेले आये। अगहन मास पूर्णमासी से शुरू पांच दिनों तक मेलार्थियों ने जमकर लोहे व लकड़ी के सामानों के साथ घरेलू समानों की खरीददारी किया। इस वर्ष मेले में अव्यवस्था चरम सीमा पर रहा। मेला परिसर में चारो तरफ गंदगी का अम्बार रहा। कड़ाके की ठंड से निजात पाने व रात्रि में प्रकाश के लिए समुचित व्यवस्था नहीं रहा। मेले में मनचलो एक मजनुओं का बोल बाला रहा। इस वर्ष मेले में झूला, सर्कस, मौत का कुंआ के अलावां कई मनोरंजन के साधन आये थे। इस मेले में हवाई झूला, मौत का कुंका, टाय टेªन, मेलार्थियों के आकर्षण का केन्द्र रहा। मेले के अंतिम दिन घरेलू व लोहे के सामानों की विक्री खूब रहा। मेले में छिटपुट घटनाओं के साथ मारपीट भी हुई। मेले में जुआ, सट्टा उठाईगिरी, शोहदेबाजी, चरम सीमा पर रहा। मेले में प्रवेश द्वार व आवागमन के रास्तो पर बड़ी-बड़ी गिट्टियां व गड्ढो के कारण मेलार्थियों का आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना सब होने के बावजूद भी अव्यवस्था पर श्रद्धालुओं व मेलार्थियों की आस्था भारी रहा। मेले में काफी संख्या में जनसैलाब उमड़ा।
कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर निकली जागरूकता रैली
रैली निकालते युवा स्वयं सेवक
अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको ने कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली। शंशाक पांडेय के नेतृत्व में निकाली गयी रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। रैली में शामिल युवा आम जनता को कैशलेस सुविधा की खूबियो के बारे में जानकारी दे रहे थे। इस रैली के पूर्व स्वयं सेवको ने सरस्वती शिशु मंदिर, बीएनकेबी पीजी कालेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों व गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया। बीएनकेबी पीजी कालेज से निकाली गयी रैली पटेलनगर पर आकर समाप्त हो गयी। जिसमें बडी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। रैली में जयमंगल पांडेय भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बीएनकेबी पीजी कालेज में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर लोगों को कैशलेस के बारे में प्रशिक्षित भी किया गया।
समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के साथ किया सौतेला व्यवहार: लालजी वर्मा
भाईचारा सम्मेलन में मौजूद पूर्व मंत्री लालजी वर्मा व अन्य
ऐनवा, अम्बेडकरनगर। बहुजन समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में इल्तिफातगंज नगर पंचायत के हाजी उल्लाह जूनियर विद्यालय में मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन में पूर्व वित्त मंत्री लालजी वर्मा ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार में बिजली समस्या नहीं थी। 18 से 22 घंटे बिजली मिलती थी। क्षेत्र में सड़क का जाल बनाया गया। जगह-जगह बिजली सबस्टेशन बनाए गए। विद्यालयों का विस्तार किया गया।
बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार रहते हुए जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य किया गया। बहुजन समाजवादी पार्टी में ही मेडिकल कॉलेज बनाया गया। विकास फिर से किया जाएगा सपा और भाजपा मिली-जुली राज्य चलाना चाहती है उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए नोट स्ट्राइक से आम जनता का हाल बद से बदतर होता जा रहा है मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी अतहर खा ने कहा कि मुसलमानों को समाजवादी पार्टी ने ठगने का कार्य किया है। समाजवादी पार्टी भाजपा के एजेंट का कार्य करती है। वहीं टांडा ब्लाक प्रमुख खुशनुमा चैधरी ने कहा कि आजमगढ़ में कुरान शरीफ पर समोसा बेचा गया है फैजाबाद में मुसलमानों की 25 दुकानें जला दी गई। इस मौके पर हाजी कमर हयात अंसारी इंकलाब इरफान मोहम्मद तौफीक निजामुद्दीन आनंद वर्मा रामअचल गौतम महासचिव अरविंद गौतम डॉक्टर खुशनुमा चैधरी डॉ नजीब अहमद सुनील वर्मा सत्यप्रकाश वर्मा जिला पंचायत सदस्य लाल बहादुर रामजन्म पांडे राजू वर्मा यादराम वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा राम शिरोमणि वर्मा मंसूर अली सहित सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।