Categories: Crime

अज़हर उददीन की कलम से फतेहपुर के मुख्य समाचार

■फतेहपुर ,असोथर,  सूत्र : थाना क्षेत्र के मटिहा गांव में रविवार को देर शाम इंटरमीडिएट छात्र 18 वर्षीय अंशू पुत्र सुरेश तिवारी ने दिमागी उलझन के चलते घर के कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकशी कर ली, जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा। बताते हैं कि आर्थिक तंगी के चलते छात्र ने खुदकशी कर ली, लेकिन परिजन कुछ बताने को तैयार नहीं थे। एसओ नरेंद्र ¨सह का कहना था कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है।
■फतेहपुर,: परिषदीय जूनियर स्कूलों के लिए गतिमान अनुदेशक भर्ती को लेकर आवेदकों के बीच ऊहापोह की स्थिति है। भर्ती प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता के पूर्व पूरी हो इसके लिए सरकार बराबर निर्देश दे रही है। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अभी तक जिले में आवेदकों की मदर लिस्ट तक नहीं भेजी गयी है। सुस्त प्रक्रिया के चलते यह भर्ती भी चुनावी फेर में फंसने की संभावना प्रबल हो गयी है। गौरतलब रहे कि अनुदेशक भर्ती के तहत जिले को 623 पद जिले को मिले है। इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदकों ने आवेदन किए है। संभावना थी कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर 18 अगस्त से काउंसि¨लग की तिथियां परिषद द्वारा घोषित करके रविवार तक जनपदों को आवेदकों को मदर सूची भेज दी जाएगी। लेकिन मदर सूची जिले में न आने से भर्ती प्रक्रिया के चुनाव से पहले पूर्ण करने के तमाम प्रयास धरासाई नजर आ रहे है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि उन्हें परिषद से अभी तक अनुदेशक भर्ती की मदर सूची नहीं मिली हे।
■फतेहपुर, मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम की एक बैठक रविवार को मलाका गांव में हुई। फोरम के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मानव उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। संगठन विस्तार पर चर्चा के साथ ही संगठित एवं एकजुट होकर कार्य करने पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्री राम अग्निहोत्री ने मानव अधिकार हनन, शोषण व पुलिस द्वारा मामलों की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज न करने की समीक्षा कर लंबित प्रकरण में कार्यवाही सुनिश्चित कराने की रणनीति तैयार की। बैठक दौरान पदाधिकारियों ने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 को लेकर अफसरों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर रोष प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि यह अधिनियम मजाक बन कर रह गया है। सूचना मांगने पर भी अफसर घुमाते-फिराते है और सूचना देने में आनाकानी करते है। संगठन इसे कतई बर्दास्त नहीं करेगा। इस मौके पर राकेश सविता, रईस अहमद, कमलेश सूर्या, राकेश यादव, सत्येन्द्र कुमार, अवधेश कुमार, नरेन्द्र, मुनव्वर शाह, विनय मिश्रा, समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
■फतेहपुर,: विधान सभा चुनाव 2017 की अधिसूचना भले ही अभी तक नहीं लगी, लेकिन आयोग के निर्देश पर तैयारियों को तेजी देने का काम जोरों पर है। चुनाव कार्मिकों की व्यवस्था के तहत जिले में 18 हजार कार्मिकों का डाटा चुनाव आयोग की वेबसाइट में दर्ज कर दिया गया है।
■फतेहपुर: शैलेंद्र साहित्य सरोवर के बैनर तले रविवार को कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने स्वरचित कविताओं के माध्यम से समाज का आइना दिखाया। देश प्रेम, राजनीति, धर्म, भ्रष्टाचार पर कविताएं सुनाकर लोगो को सोचने पर विवश कर दिया। वरिष्ठ कवि ने नोटबंदी पर प्रहार करते हुए सुनाया राज मार्ग से लक्ष्मी मिली, कटे फटे बेहाल, कहां छिपाएं नोट को, कालेधन के लाल..। कवि अनुपम शुक्ल ने विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पढ़ा आज ख्वाहिश मेरी एक पन्ने पे है, मै जियूं या मरूं देश भारत मिले। शिव शंकर आनंद ने पढ़ा भारत माता है अपनी, करो नित इसका वंदन, कण कण इसका पूजनीय है, माटी इसकी चंदन। अशोक ¨सह अनुरागी ने पढ़ा वख्त का पाशा पलट गया तो निर्बल भी डांटने लगते हैं, बड़े बीर औ धरम धुरंधर धूल चाटने लगते हैं..। महेश चंद्र त्रिपाठी ने पढ़ा झपके नयन, फूल गूलर के फल में बदल गए, चले समय के साथ, समय से आगे निकल गए..। कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने पढ़ा श्रीराम जी कृपा करो, फिर भारत में आओ, पाप बढ़ रहे हैं फिर से, फिर आकर इन्हें मिटाओ। राम किशोर यादव ने पढ़ा जन जन के मन मानस में, मीठी वाणी को ला दो तुम, पिघल पड़े पत्थर दिल मानव ऐसी किरण जगा दो तुम। दिनेश श्रीवास्तव ने पद्यानुवाद पढ़ा मर करके स्वर्ग सिधारेगा, भोगेगा यहीं प्राप्त कर जय, इसलिए युद्ध हित उठ अर्जुन, करके अपना ²ढ़तर निश्चय। संचालन कर रहे शैलेंद्र द्विवेदी ने पढ़ा ओ मेरे नौजवान ¨हद देश की जान है, तुझी से सब गुमान है, तू आन बान शान है। अध्यक्षता कर रहे राम कृपाल मिश्र उज्ज्वल ने पढ़ा गोमता की पूजा करना, हर मानव का धर्म, पहली माता जन्मदात्री फिर यह श्रुति का मर्म। अंत में मुख्य अतिथि मंदिर के महंत ने अंत में सभी को आशीर्वाद दिया।
■खागा,  सहयोगी : इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार बारावफात परंपरागत ढंग से मनाने की अपील करते हुए पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। खागा कोतवाली में बैठक करते हुए सीओ अतुल कुमार चौबे ने कहा कि इस्लाम धर्म का प्रमुख पर्व बारावफात पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्म दिन के रुप में मनाया जाता है। त्योहार के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कोतवाली प्रभारी एयू सिद्दीकी ने कहा कि प्रमुख तिराहे, चौराहों पर पुलिस फोर्स मुस्तैद रहेगा। नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गणमान्य नागरिकों ने प्रमुख समस्याएं उठाते हुए अविलंब निस्तारण की बात कही। व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ला, संदीप तिवारी, अमिताभ शुक्ल, अनिल, प्रदीप श्रीवास्तव, नीतू जायसवाल, कीर्ति मोदनवाल, ¨रकी केसरवानी  आदि रहे

■फतेहपुर,: धीरे-धीरे ठंड जानलेवा बनती जा रही है। कोहरे और शीतलहर की वजह से लोग अपनी जान गवां रहे हैं। शनिवार को शीतलहर के बीच ठंड से एक बच्ची समेत तीन की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा। वहीं दोपहर को धूप निकलने से बाजार में चहल पहल दिखी, लेकिन रोडवेज बसों व ट्रेनों का संचालन लड़खड़ाया रहा। कोहरे की वजह से डाउन जोधपुर हावड़ा रद कर दी गई जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खास बात यह है कि कानपुर-इलाहाबाद के बीच चलने अप-डाउन इंटरसिटी ट्रेन 14 दिसंबर तक रद हो जाने की वजह से मुसाफिर इलाहाबाद-कानपुर जाने के लिए रोडवेज बस पकड़ रहे हैं। शनिवार को भोर पहर कोहरे की धुंध छाई रही, लेकिन सुबह आसमान से कोहरे की धुंध छटकर धूप में बदल गई, लेकिन शीतलहर की वजह से गलन बढ़ी रही। ठंडी हवाओं की वजह से ठंड लगने पर ललौली थाने के बहुआ कस्बा के गांधीनगर मोहल्ला निवासिनी 8 वर्षीय पूनम पुत्री बनवारीलाल की मौत हो गई। वहीं औंग थाने के बनियनखेड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय रामऔतार शनिवार को सुबह शौच क्रिया करने के लिए जंगल गए थे। वापस आते समय ठंड लग जाने से उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार जाफरगंज कस्बा निवासी 30 वर्षीय गुड्डू सविता को ठंड लगने से अचानक पेट दर्द शुरू हो गया, जिससे परिजन उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे कि गुड्डू ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों के बीच कोहराम मचा रहा। स्कूल बंद होने की वजह से बच्चे घरों में चहकते रहें। शाम ढलते ही शीतलहर व कोहरे की धुंध ने फिर से पैर पसार लिए, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बाजार में सन्नाटा पसर गया, लेकिन नगरपालिका प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था न कराने से आम राहगीर ठंड से ठिठुरने को मजबूर रहे। रेलवे स्टेशन व बस स्टाप में मुसाफिर गर्म कपड़ों से शरीर ढके दुबके हुए गाड़ी का इंतजार करते रहे

■फतेहपुर , हसवा विकासखंड के टीसी गांव में एक महिला धोखाधड़ी का शिकार हो गई .कालीदीन दिवाकर की बेटी संध्या के पास एक फ़ोन कॉल आता है की हम बैंक से बोल रहे है अपना आधार नंबर और एटीएम नंबर बताइये और ओ बता देती है और उसके खाते से रुपये गायब हो जाते है..!
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

9 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

10 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

10 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago