Categories: Crime

झांसी प्रत्याशी दीपमाला कुशवाहा के समर्थन में एक साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया

गजंमफर अली
झांसी यूपी में होने वाला 2017 विधानसभा चुनाव का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है उसी प्रकार राजनैतिक दलों ने भी तैयारियों में तेजी करनी शुरु कर दी है। यदि हम झांसी में समाजवादी पार्टी की बात करें तो यहां रविवार की सुबह समाजवादी के राज्यसभा सासंद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने झांसी प्रत्याशी दीपामाला कुशवाहा के समर्थन में एक साईकिल रैली का शुभारम्भ किया। इस रैली में सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली कि यहां युवाओं और वोटरों ने दूरी बनाई है। जिस कारण इसमें अधिकतर नाबालिग बच्चे साइकिल चलाते और भीड़ की संख्या बढ़ाते नजर आये। जिन्हें यह भी पता नही कि यह रैली किसकी है। उन्हें पता है तो केवल रैली के बाद दिया जाने वाला तोहफा।
हुआं यूं कि झांसी सदर विधानसभा से दीपमाला कुशवाहा को सपा प्रत्याशी घोषित किया गया है। 2017 विधानसभा चुनाव को आगे बढ़ाने के लिये आज सपा प्रत्याशी को साइकिल रैली का शुभारम्भ कराना था। जिसमें मुख्य अतिथि सपा के राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव थे। उन्होंने रैली में साइकिल चलाकर शुभारम्भ किया। राज्य सभा सासंद का कहना है आज से झांसी की सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी आगाज हुआ है। यह रैली झांसी के प्रत्येक गली, मोहल्लों में जाकर लोगों को सपा की नीति और सिद्वान्तों के बारे में जागरुक करेगी और लोगों से अपील की जायेगाी। कि यूपी में सपा को जीत दिलाकर पुनः अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाये।
जब उनसे रैली में शामिल छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों के साइकिल चलाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे अपनी मर्जी से आये है। उन्हें किसी प्रकार का लालच नहीं दिया गया है। यह तो उनकी समाजवादी पार्टी के प्रति जुड़ने की इच्छा है।
वहीं जब बच्चों से जानकारी ली गई तो उनमें कुछ बच्चों ने बताया कि वह बसपा की रैली में आये है। और मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिये साइकिल चला रहे है। वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चों ने कहा कि उन्हे रैली में साइकिल चलाने के लिये बाद आकर्षक तोहफा देने का वादा किया है। इसलिए वे रैली में शामिल हुए है।

यह रहे मौजूद

रैली में राज्य सभा सासंद के अलावा, झांसी प्रत्याशी दीपमाला कुशवाहा, जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, प्रतिपाल सिंह यादव, गुरजीत चावला उर्फ हैप्पी, मिर्जा करामत वेग और स्वदेश यादव व पूर्व प्रवक्ता शकील खान समेत कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

7 seconds ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

2 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

6 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

6 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago