अब्दुल रज्जाक
जयपुर -जे .पी.क्लासेस के तत्वाथान मे “स्वेच्छिक फीस क्लासेस का कार्यक्रम 18 दिसम्बर रविवार सरस्वती नगर सुशीलपुरा अजमेर रोड सोडाला जयपुर में आयोजित हुआ ।
इस मोके पर समाजसेविका प्रियंका चंद्रा, नेहा शर्मा, ममता चन्द्रा, सुनीता देवी,मिनाक्षी सैनी, पायल सैन, निकिता निकिता पटवा कॉपिया समाजसेवक रविंद्र महलावत, विजय सर योग्यता एजुकेशन, पूर्व लॉ कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार डुलानी, मनीष नेनिवाल, योगेंद्र एस. सी. प्रकोष्ठ, संजय वर्मा, विष्णु साहू, सन्नी तँवर आदि सम्मानीयजनों द्वारा बच्चों को पाठ्यसामग्री पर वितरित की गयी । बच्चों को कॉपीज,पेन,पेंसिल, रबर, मिठाई आदि दी गयी । संचालज जे.पी. बुनकर ने बताया कि जयपुर सोडाला स्थित स्वेच्छिक फीस क्लासेस सरस्वती नगर, गली न.3, सुशीलपुरा, अजमेर रोड मे वर्तमान समय मे प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के विद्यार्थी स्वेच्छिक फीस क्लास का सभी के अध्यापन कर लाभ ले रहे है ।
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री दी जाती है । जे.पी. बुनकर ने बताया कि आगामी 3 जनवरी यानी अपने जन्मदिवस पर अपने आप को शिक्षा के क्षेत्र मे दान कर रहे है ।
ताकि शिक्षा सब तक पहुँच सके , सब पढ़े सब बढे के बुलन्द सपनों के साथ निरन्तर ज्योति नगर कच्ची बस्ती, बिहारी बस्ती, हरमाड़ा क्षेत्र, हथरोइ बावड़ी, मजदुर नगर, सोडाला सभी जगह नियमित से अध्यापन कराया जा रहा है ।
अंत में आये हुए भामाशाओ का आभार व्यक्त किया गया ।
View Comments
j p sir boht acha kary h aap isi tarah se kary krte rhiy kyoki boht kam insan hote h jo aage kadam bdate h