Categories: Crime

आजमगढ़ के समाचार यशपाल सिंह के साथ

छात्र संघ चुनाव- दो गुटों में हुई मारपीट में एक घायल

आजमगढ़। शिबली नेशनल महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव मतदान के ठीक एक दिन पूर्व ही जबरदस्त प्रचार प्रसार के दौरान ही आपसी तनातनी का माहौल भी कायम हो गया है जिसका परिणाम यह रहा की शनिवार की सुबह दो छात्रसंघ का गुट आपस में भीड़ गया। इस दौरान दोनो गुटो में मारपीट हो गई जिसमें एक छात्र सर पर चोट लगने से घायल हो गया।

साथियो की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल छात्रनेता शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रहमस्थान निवासी अमन 19 पुत्र मनोज गुप्ता ने बताया कि शनिवार की सुबह चुनवा प्रचार प्रसार कर रहा था तभी विरोधियों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। वही इस मारपीट की घटना में बोलेरो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया । सूचना मिलते ही शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों को कोतवाली ले आये। शहर कोतवाल ने बताया कि चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर दो गुटो में मारपीट हुई है। दोनो पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही जारी है। वैसे पुलिस द्वारा 03 छात्रों को हिरासत में बैठाये जाने की भी सूचना है।

ठंड लगने से मजदूर की मौत

आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकट जगदीशपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर में ठंड लगने से एक 40 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक राजनाथ पुत्र जगरोपन शुक्रवार की दोपहर में ठंड लगने से मौत हो गई। वही परिजनों ने कहा कि लेखपाल को सूचना दिया गया है। मृतक के दो पुत्र दो पुत्री है। वह मजदूरी करता था।

बांस काट रहा व्यक्ति उचाई से गिरा , हुई मौत

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के परमेश्वार गांव में शनिवार की सुबह एक 60 वर्षीय अधेड़ बांस काटने के लिए डालियों पर चढ़ा था। तभी अचानक नीचे गिर गया। स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक रतन चौहान पुत्र स्व.धीरज शनिवार की सुबह बांस काटने के लिए ऊपर चढ़ कर बांस काट रहा था तभी अचानक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago