Categories: Crime

पर्यटन मंत्रालय ने मऊ मेँ मंदिरों समेत पांच आध्यात्मिक परिपथों का किया शिलान्यास

संजय कुमार
मऊ। भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा जनपद मऊ को स्वदेश दर्शन योजना के आध्यात्मिक परिपथ के अन्तर्गत श्री शीतला माता मन्दिर (रूपया 7312500/-),  श्री वनदेवी मन्दिर  (रूपया 8671000/-) श्री गौरीशंकर मन्दिर कोपागंज (रुपया 8671000/-) एवं हेरिटेज सर्किट के अन्तर्गत विरासत योजना शहीद स्मारक महुआर (रूपया 8992512/-) कुल 3,36,46,012 रुपये के विकास कार्यों का संयुक्त रूप से शिलान्यास श्री शीतला माता मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेश शर्मा ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. महेश शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण देश में इन्ही योजनाओं के अन्तर्गत पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का विकास काराया जा रहा है आगे भी मऊ के पौराणिक व ऐतिहासिक स्थलों का विकास कार्य के लिए भारत सरकार अधिक से अधिक धन आवंटित करने की काम करेगी। उन्होने कहा जब तक हम अपने विरासत को पौराणिक स्थलों का विकास नही करेगें तो हमारी पीढ़िया कैसे जान सकेंगी।  मेरा तो शौभाग्य है कि भारत सरकार ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को भारत सरकार का पर्यटन एवं संस्कृति मत्री बनाया है जिसके नाते आज सिद्धपीठ श्री शीतला माता के मन्दिर में आने का, मां का दर्शन करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद हरिनरायन राजभर ने कहा कि जनपद के विकास को लेकर मैं लगातार प्रयास कर रहा हुं ये तो बानगी भर है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री आनन्द प्रताप सिंह ने किया। श्री शीतला माता मन्दिर व्यवस्था कमेटी के महामंत्री संजय खण्डेलवाल (पप्पी) ने डा0 महेश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पारसनाथ गुप्ता, अलेकक्षेन्द्र विक्रम सिंह ,   ई0 विरेन्द कुमार , डा.रामगोपाल, संजय सिंह, विजय तुलस्यान सहित कमेटी के अन्य सदस्य रहे ।
साथ ही भाजपा से पूर्व मंत्री फागू चौहान ,अरविन्द सिंह ,मुन्ना दुबे, अरिजीत सिंह, डा. एच.एन.सिंह पटेल ,विनोद यादव, उत्पल राय, सत्यमित्र सिंह , गनेश सिंह, संतोष सिंह, संगीता द्विवेदी, विजय राजभर, भगवान गुप्ता , अखिलेश तिवारी, प्रवीण गुप्ता,राकेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, गुलाब चन्द गुप्ता, भरत सिंह, डा0 सीता राय,भरत लाल राही, संजय वर्मा, उदयप्रताप सिंह, यादवेन्द्र सिंह ,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

23 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

23 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

23 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago