बलिया : बेल्थरा रोड तहसील के सामने गुरुवार की सुबह नौ बजे के आसपास गति अवरोधक पार करते समय एक बुजुर्ग को ट्रक कुचल दिया । जिससे बृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी । यह देख लोगों में अफरातफरी मच गयी ।
जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया तथा घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि नन्हकू गौड (70) और संतोष (28) मलेरा निवासी पैसा निकालने हेतु इलाहाबाद बैंक की शाखा चौकिया मोड़़ जा रहे थे की तहसील के सामने कोहरे के कारण बने गतिरोधक दिखाई न देने से गाड़ी के उछलने से नन्हकू गिर पड़े और उसी समय चौकिया मोड के तरफ से आ रही ट्रक से कुचलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीँ संतोष को हाथ और सर में गंभीर चोट आई है । दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है ।ट्रक एक गैस एजेंसी की बताई जा रही है।
बताते चलें कि तहसील गेट के सामने बने गति अवरोधक के चलते अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं । गुरुवार की सुबह इस गतिअवरोधक ने एक व्यक्ति की जान ले ली वहीं इसके पहले भी कई सड़क दुर्घटना हो चुकी है । गतिअवरोधक का ऐसा निर्माण किया गया है कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को गति अवरोधक दिखाई नहीं देता । और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। बार बार ध्यान दिलाने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं जब की गति अवरोधक पर रेडियम की सफेद पट्टी होनी चाहिए ताकि चालकों को दूर से ही गति अवरोधक दिखाई दे।