Categories: Crime

पीएम मोदी जितना आसान नोटबंदी फैसला समझे उतना ही अधिक कठिन है : राजेश मिश्रा

जावेद अंसारी
नोटबंदी के आदेश के बाद से ही सरकार की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं, इस स्थिति पर पर काबू पाने के लिए सरकार हर रोज आदेशों में बदलाव कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार जितना इस काम को आसान मानकर चल रही थी, यह उससे कहीं अधिक कठिन निकला, यही कारण है कि कुछ ऐसे काम भी 8 नवंबर के भाषण के बाद हुए जिनके बारे में उन्‍होंने संभावना भी नहीं की होगी, कि ये काम इतना कठिन होगा, नोटबंदी के परिणाम को लेकर कांग्रेस के सवाल सत्याग्रह के तेरहवें दिन कि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष पुर्व सांसद राजेश मिश्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए क्या कहा (तो आइए जानते) है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते है सुनते नही है, जिन मां बहनों ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया आज उन्ही के साथ धोखा हो गया, इसके पहले बुनकर हाथ कर्गा मजदूर भाइयों को मोदी 100 दिन के टाइम मांगे थे वो भी पूरा नही किया, आज बुनकर किसान मजदूरी करने वाले भाइयो के पास कोई काम नही है, सारे कारखाने बन्द हो गये, जिस जनता ने लगाया पीएम मोदी के जय जयकार का नारा हर हर मोदी घर घर मोदी आज वही जानता खुन के आशु रो रही है, सरकार इस बात को छिपा रही है कि इस फैसले से देश को अरबों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ेगा, आज हम आपको बता दे कि राहुल गाँधी ने इसके पहले भी एक बयान में कहा था कि जब हमारी सरकार थी हमने किसानों की पूरी मद्द की थी, हमने एमएसपी बढ़ाई थी, 2008 में हमने 70 हजार करोड़ रूपये कर्जा माफ करके किसानों की मद्द की थी, उन्होंने ये भी कहा था मैं आपसे वादा करता हूँ , कि कांग्रेस पार्टी आपकी आवाज सुनेगी और जब हमारी सरकार बनेगी तो हम कर्जा माफ कर देंगे, मौसम की तरह बदलता है मोदी फैसला, मोदी जनता से वादा किया था भाइयो बहनों हमने आपसे केवल 50 दिन मांगे है, मात्र पचास दिन, अगर हमने पचास दिन बाद कोई गलत फैसला लिया तो आप मुझे फांसी पर चढ़ा देना, राजेश मिश्रा ने कहा पचास दिन मे मौसमी सब्जियां जैसे बदलती है, उससे भी तेज हमारे प्रधानमंत्री जी के फैसले बदलते है, मौसम जरूर बदलते है, लेकिन प्रधानमंत्री के फैसले कि तरह नही, विजय माल्या जैसे लोंगो जो लंदन में बैठे है मोदी उसे नसे नही पकड़ रहे है जिसने देश के बैंको को खोखला करने का काम किया उनके कर्ज को मोदी जी ने माफ कर दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता और विपक्ष के सवालों के जबाब उनका मजाक उड़ाकर देते हैं, जनता का स्पष्ट सवाल है कि कालेधन को वापस लाने का लक्ष्य विफल हो गया तो केवल हमें नगदी के संकट और मंदी की मार की सौगात क्यों दी, प्रधानमंत्री का उत्तर है कि गरीब जनता तो चैन की नींद सो रही है,नींद तो विरोधियों की उड़ी है, इसी तरह विपक्ष की बातों का जवाब देने की जगह वह कहते हैं कि विरोधी बोलना सीख रहे हैं, इन सब बातों का माकूल जबाब समय आने पर लोग देंगे *सत्याग्रह*-सभा में प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ पूर्व शहर अध्यक्ष विजय शंकर मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने नोटबंदी जैसे फैसले में मंत्रिमंडल को विश्वास में लिया नहीं,संसद में बहस के लिए तैयार नहीं हुए और जनता एवं विपक्ष के सवालों का उपहास करते हैं।नोट छापे बिना नोटबंदी की और हालात बिगड़े तो चालिस दिनों में साठ बार नियम बदलने के साथ कैश लेस समाज का पहाड़ा पढाने लगे।
आशापुर में सत्याग्रहसभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने की, स्वागत शैलेंद्र सिंह ने किया, धन्यवाद ज्ञापन रामसुधार मिश्रा ने तथा संयोजन श्रीमनीष सिंह,अशोक पाण्डेय,अवधेश पाण्डेय ने किया, संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया, सभा सम्बोधित करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल थे,विजय शंकर पाण्डेय,कमलाकर पाण्डेय,संजय चौबे,मनोज द्विवेदी,औमप्रकाश पाण्डेय,हरीश मिश्रा,रईस अहमद,राकेश पाण्डेय,अजय कृष्ण दूबे,अक्षयबर तिवारी,हौसला मिश्रा,राकेश चन्द,देवेन्द्र सिंह,वी.सी.राय,मार्कण्डेय सोनकर,प्रभात वर्मा,अशोक सिंह,विशाल सिंह,आशीष सिंह विक्की,अरविन्द चंदेल,बिलकीस बेगम,महजवी अंसारी,प्रमोद सोनकर,प्रेमचन्द पटेल,पं०कमल तिवारी,हीरालाल मौर्य,देवीप्रसाद यादव,अशोक कुमार पाण्डेय,जे.पी.तिवारी,अजय सिंह शिवजी,नत्थूलाल,एजाज अहमद,आन्नद चौबे,मनीष शर्मा,बजरंगी प्रसाद,राम बृक्ष निषाद,रविन्द्र वर्मा विक्की,सुरज मिश्रा सहित सैकडों लोग उपस्थित थे, कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले, बजरंगी प्रसाद,नीरज कुमार,राम किसुन,राजेश यादव,राजेश पटेल एवं बहादुर रावत विधानसभा रोहनिया के समाजिक कार्यकर्ता अपने सम्थको के साथ कांग्रेस की सदस्यता लिया सभी समाजिक कार्यकर्ताओं को मंच पर राजेश मिश्रा जी ने सदस्यता ग्रहण कराया।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

4 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

5 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

8 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

11 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

12 hours ago