अम्बेडकरनगर। देव इंद्रावती पीजी कालेज कटेहरी के चित्रकला विभागाध्यक्ष एवं महेश योग पीठ के संस्थापक/प्रबंधक महेश योगी अयोध्या के द्वारा देव इंद्रावती पीजी कालेज कटेहरी में 13 दिसम्बर से शुक्रवार तक अनवरत 72 घंटे योग साधना शिविर का आयोजन किया। महेश योगी योग पीठ के मीडिया प्रभारी डा0 तेजभान मिश्र ने बताया कि 69 घंटे लगातार योग करने का विश्व रिकार्ड तमिलनाडु के शेखरन के नाम था, जिसे महेश योगी ने अनवरत 72 घंटे योग कर ध्वस्त किया।
समापन अवसर के मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक देवनाथ सिंह, प्रबंधक डा0 राना रणधीर सिंह, डा0 रंजना सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 अमरनाथ तिवारी, डा0 एबी सिंह, कला संकायाध्यक्ष डा0 बीरबल शर्मा, मुख्य नियंता डा0 बलकरन यादव, डा0 धनंजय सिंह, श्रीमती साधना श्रीवास्तव, डा0 नीता मिश्रा, प्रमोद मौर्य, प्रमोद यादव, आकाश श्रीवास्तव, डा0 रवि सिंह राना, महेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, दुर्वेश कुमार आदि रहे। योग शिविर में प्राणायाम, कपालभांति, अनुलोम-विलोम, शीर्षआसन जैसे सैकड़ो योग के बारे में बताया गया, जिससे अनेको बीमारियों से छुटकारा मिलता है। महंत राजूदास ने कहा कि योग करने से व्यक्ति को निरोगी काया प्राप्त होती है। व्यक्ति को अपनी इंद्रियो पर विजय प्राप्त होती है। डा0 राना रणधीर सिंह ने कहा कि भागम भाग जीवन में योग ही स्वस्थ रहने का एक मात्र साधन है। प्राचार्य डा0 अमरनाथ तिवारी के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। डा0 रंजना सिंह ने कहा कि योग से व्यक्ति अपने मन को एकाग्र कर आत्मतेज की प्राप्ति करता है। कार्यक्रम का संचालन डा0 बीरबल शर्मा व अध्यक्षता डा0 राना रणधीर सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महेश योगी योग पीठ के सचिव अखिलेश त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया व विश्व रिकार्ड बनाने पर बधाई दी।