Categories: Crime

हाय रे कलयुग, पोती ने अपनी दादी की कर दिया प्रेमी के साथ मिलकर हत्या,

अन्जनी राय/बलिया
बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के रुद्दी मिठनुवा गांव में हुई रजवतिया देवी ( 85 ) पत्नी स्व. पुनेश्वर यादव की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। वृद्घा की हत्या अवैध संबंधों के चलते किया गया है । पुलिस ने दोनों अभियुक्तों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।


बताते चलें कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के मिठनुआं गांव में रजवतिया देवी (85) की हत्या कर लाश को कमरे मे छुपा दिया गया था जिसके सम्बन्ध मे अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा राजनाथ यादव विवेचना कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ने आज मामले का अनावरण कर मुख्य अभियुक्त सतेन्द्र राजभर पुत्र ललिता राजभर ग्राम रुद्दी व मृतका की पोती अमृता उर्फ पूजा यादव पुत्री देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गयी है एवं शव को छुपाने वाले मृतका के सगे भतीजे देवेन्द्र यादव पुत्र रामश्रय यादव की गिरफ्तार किया गया है, पुछ ताछ एवं बयान से अभियुक्त सतेन्द्र राजभर ने बताया कि मृतका रजवतिया देवी की दो पुत्रिया थी दोनो की शादी हो चुकी है वह अपने घर रहती है रजवतिया का कोई लड़का नही है, मेरा मृतका रजवतिया देवी की पोती अमृता उर्फ पूजा यादव के साथ ढेड़ वर्ष पूर्व से प्रेम सम्बन्ध है मै शुक्रवार दि0 16/12/16 रात करीब 8 बजे अमृता से मिलने गया जब मै अमृता के साथ शारिरिक सम्बन्ध बना रहा था तभी उसकी दादी (मृतका रजवतिया देवी) आ गयी और हम लोगो को देखकर गाली देने लगी मैने लोक लाज के वजह और आम लोग न जाने मृतका रजवतिया देवी को चुप होने के उद्देशय से गला दबा दिया तभी अमृता ने वही पड़ी कुल्हाड़ी से अपनी दादी (रजवतिया) के  चेहरे पर मार दिया जिससे उसकी दादी (रजवतिया देवी) की मृत्यु हो गयी। डर के मारे मैं वहा से भाग गया और जाते जाते अमृता से यह कहा की देखना हमारा नाम न आवे । अमृता ने पुछ ताछ में बताया कि जो खुन बह रहा था मैने केथरी से व वही पड़ी मम्मी की ब्लाउज से  खून पोछ दिया और मै सोने चली गयी  सुबह जब पापा टयुवेल से आकर बुढा- बुढा की आवाज लगाने लगे तो मै बैठकर रोने लगी और पापा से सारी बात बतायी और पापा (देवेन्द्र) को घर में ले गयी और बोली कि पापा मुझसे गलती हो गयी और पापा ने लाश को उठाकर जहां धान के भरे हुए बोरे रखे थे वहा अंधेरे मे रख दिए, यह सारी घटना मेरी वजह से हुई है । पुछताछ में देवेन्द्र ने बताया की घटना में मेरे घर वाले न फंसे इस उद्धेश्य से मैं लाश को छुपाया था कही और ठिकाने लगा देता। प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा श्री राजनाथ यादव द्वारा अभियुक्त सतेन्द्र राजभर पुत्र ललिता राजभर ग्राम रुद्दी व मृतका की पोती अमृता उर्फ पूजा यादव पुत्री देवेन्द्र यादव व लाश छिपाने के लिए देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा व उनकी टीम तथा क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घटना का सही अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया श्री वैभव कृष्ण द्वारा उत्तम प्रविष्टि प्रदान की जाएगी।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

13 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

15 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

17 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

21 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

21 hours ago