सत्येंद्र उपाध्याय/बांसी,सिद्धार्थनगर।
वैसे ही इन दिनों आम जनमानस पैसों की किल्लतों से जूझ रहा है। वही बांसी के सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र पर एटीएम कार्ड धारकों से पैसा निकालने के एवज मे पैसा वसूल किया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि पैसे निकालने के एवज मे सर्विस टैक्स न लिया जाय।
मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी ग्राहक सेवा केन्द्र बांसी पीएनबी बैंक के सामने स्थित है, जहाँ पर एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड अंता का से पैसा निकालने पर सविर्स टैक्स धडल्ले से वसूल किया जा रहा है। कुछ खाता धारकों द्वारा बताया गया कि एक हजार से दो हजार रूपये निकालने के एवज मे 20 रूपये से 40 रूपये तक वसूल किया जा रहा है। जबकि इन ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सरकार के फैसले का कोई असर नहीं दिख रहा है। खाता धारक ऊषा देवी द्वारा बताया गया कि वह अपने एटीएम से दो हजार रुपये निकाली जिसपर ग्राहक सेवा केंद्र पर बैठे कर्मचारी द्वारा चालीस रुपये लिया गया। विरोध करने पर वहां मौजूद ग्राहक सेवा केंद्र के लोगों ने पैसा न निकालने की बात कही आखिर मजबूर हो कर चालीस रुपये देकर दो हजार लिया। इस सम्बन्ध मे पंजाब नेशनल बैंक बांसी के मैनेजर धर्मशील कुमार से पूछने पर उन्होने बताया कि उपर से आदेश है कि एटीएम से पैसे निकालने के एवज मे पैसे न लिया जाय। लेकिन अगर किसी द्वारा लिया जाता है तो इसकी जानकारी करूंगा।