गाजीपुर। सिटी रेलवे स्टेशन से कोलकाता के लिए जाने वाली नई ट्रेन शब्दभेदी एक्सप्रेस का ठहराव भूमिहारों की राजधानी रेल राज्य मंत्री के गृह स्टेशन युसुफपुर मुहम्मदाबाद में ठहराव न होने की राजनैतिक हल्कों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
युसुफपुर रेलवे स्टेशन और युसुफपुर मंडी जो पूर्वांचल की सबसे बड़ी अनाज मंडी है, दोनों आमने-सामने है। ट्रेन का ठहराव न होने से व्यापारियों में भी काफी निराशा है। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र व भूमिहार एक-दूसरे के पर्यायवाची है। इस विधानसभा में सबसे ज्यादे इसी बिरादरी के मतदाता हैं। रेल राज्य व दूर संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भूमिहारों के सर्वमान्य नेता है। राजनैतिक हल्कों में मुहम्मदाबाद से मनोज सिन्हा की नाराजगी का कारण पिछले 2009 में बलिया लोकसभा के चुनाव में मुहम्मदाबाद क्षेत्र से ही उनकी पराजय हुई थी। मुहम्मदाबाद विधानसभा से उनको काफी उम्मीद थी लेकिन इस विधानसभा में भी उनको पराजय का स्वाद चखना पड़ा। इस संदर्भ में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजयशंकर राय ने बताया कि क्षेत्र की मांग को देखते हुए रेल राज्य मंत्री से वार्ता किया जायेगा और युसुफपुर स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के लिए मांग की जायेगी।