जावेद अंसारी
वाराणसी. सवाल सत्याग्ह के चौदहवे दिन पाण्डेय पुर चौराहे पर आयोजित सभा मे संबोधित करते हुये पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि नोटबंदी का फैसला अब भाजपा के लिए ही गले की हड्डी बन गया है, यह जनहित के विरुद्घ लिया गया फैसला है और अब सरकार जनता का ध्यान बंटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, नोटबंदी को जनता की दुख तकलीफे बढ़ाने वाला फैसला करार दिया और केंद्र पर आरोप लगाए कि सरकार कोई भी फैसला सही नीयत से नहीं कर रही है,
देश के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रचलित मुद्रा को बदल कर दो हजार और पांच हजार रुपये की नयी करेन्सी लाकर मिश्रित अर्थव्यवथा के स्थान पर पूजीवादी अर्थव्यवस्था का आकार देने का काम किया है इससे देश का हर वर्ग ठगा महसुस कर रहा है।मिश्र ने कहा आजादी के बाद के बाद यह पहला अवसर हे कि आम आदमी द्वारा बैंक मे जमा धन निकालने पर पाबंदी है पूजीपतिओ के पास जनता का धन पहुंच जा रहा है, मिश्र ने कहा आजादी के बाद नोटबंदी महा घोटाला है और मोदी का मन काला है, सभा को संबोधित करते हुये विजय शंकर पाण्डेय,सतीश चौबे,प्रजानाथ शर्मा,बैजनाथ सिंह,सीताराम केसरी एवं दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पूरा देश लाइन में बैंक और एटीएम में खडा है और रोजी रोजगार ठप है मजदूर को काम नही किसानों को उनके उपज का लागत मूल्य भी नही मिल रहा है और जनता कैसलेश हो गई लेकिन मोदी कैशलेश के द्वारा नया सिगूफा छोडकर भ्रम फैला रहें हैं।
सभा का आयोजन मनीष चौबे एवं रोहित दूबे ने किया।शैलेन्द्र सिंह ने स्वागत किया कल सवाल सत्याग्रह का आयोजन प्रहलाद घाट पर किया जायेगा।संचालन मनीष चौबे ने किया।सभा मे मुख्य रुपसे सर्वशश्री विजय शंकर मेहता,बैजनाथ सिंह,राकेश पाठक,दिलीप चौबे,डा०जितेन्द्र सेठ,प्रमोद श्रीवास्तव,फसाहत हुसैन बाबू,रहीश अहमद,राम सुधार मिश्रा,राघवेन्द्र चौबे,देवेन्द्र सिंह,संजय चौबे,पार्षद आन्नद कुसवाहा,पार्षद साजिद अंसारी,अशोक पाण्डेय,हिफाजत आलम,दानिश साहब,कपूर चन्द शाह,रवि जयसवाल,हनुमान गुरु,हाजी ओकास,्रदीप चौबे,अजय सिंह गुड्डू,अजय सिंह शिवजी,राकेश चन्द,जे.पी.तिवारी,हजारी प्रसाद निगम,वी.सी.राय,मार्कण्डेय सोनकर,विजय प्रकाश चतुर्वेदी,गुडिया मिश्रा,बिना,गीता,कल्पनाथ शर्मा,प्रमोद चौबे,अनुभव राय,आशीष केसरी,आशीष सिंह,अरबिन्द चंदेल,राजेश त्रिपाठी,सैयद साजिद अली,मूनौवर खांन,मुनाजिर मन्जू,वकील अहमद,हीरालाल मौर्य आदि उपस्थित थे।