Categories: Crime

जब डीएम से भी मिली दुतकार तो अब किससे करे न्याय की दरकार

पति की सेवा पुस्तिका नाम दर्ज कराने के लिए भटक रही पत्नी

20 जनवरी को शादी के बाद बनवाया था विवाह प्रमाण पत्र

अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। आखिरकार पीड़ितो को न्याय कैसे मिले जब जिले के आला अधिकारी ही उस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिलाधिकारी के पास शिकायती पत्र लेकर पहुंची महिला को जिलाधिकारी ने दोबारा आने पर जेल भेजने की धमकिया देते हुए वहां से भगा दिया। सवाल है कि पीड़िता अब अपनी फरियाद करे तो किससे जब आला हाकिम भी नहीं ध्यान दे रहे है।
अकबरपुर थानान्तर्गत इंद्रलोक कालोनी निवासी खुशबू का आरोप है कि उसके पति उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत है। परिवार रजिस्टर में हमारा नाम बतौर पत्नी दर्ज है। जब सर्विस बुक में नाम डलवाने के लिए उपसंभागीय परिवहन अधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया तो उन्होने भी डांट कर भगा दिया। जब गुरूवार को जिलाधिकारी के पास प्रार्थना पत्र लेकर पहंुची तो जिलाधिकारी ने यह कहते हुए डांट कर भगा दिया कि दोबारा अगर दिखायी पड़ी तो जेल भेजवा दूंगा। जिलाधिकारी का यह बर्ताव देख पीड़िता परेशान हो उठी। मीडिया कर्मियो को उसने रोते हुए आप बीती बतायी। गौरतलब है कि उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में कार्यरत लिपिक राकेश खुशबू के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार करता रहा। बाद में जब वह दूसरी जगह अपनी शादी तय कर लिया तो खुशबू ने इस बावत मुकदमा पंजीकृत करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के उपरांत राकेश जेल भी जा चुका है। इसी वर्ष 20 जनवरी को दोनों ने शिवबाबा मंे शादी कर विवाह प्रमाण पत्र भी बनवाया था। अब राकेश उसे मायके से लेकर नही जा रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

19 hours ago