बसखारी, अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी की एक बूथ 20 यूथ की समीक्षा बैठक रामडीह सराय के शुकुल बाजार स्थित पंचायत भवन पर संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए पहुंची भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लीलावती वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की बढ़ती हुई ताकत से सभी विरोधी पार्टियों के नेता व विरोधी दल बौखला गए हैं वहीं इन दलों से निकल कर के कुछ नेता मोदीजी के द्वारा कराये जा रहे देश हित व विकास कार्यो की नाव में सवार होकर 2017 में विधानसभा के चुनाव की बैतरणी को पार करना चाह रहे हैं।
इस बात पर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ता को ही विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने की बात कही। बूथ कार्यकर्ताओं की बात को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लीलावती वर्मा ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराने की बात कहते हुए सभी सदस्यों से आवाहन किया कि आगामी विधानसभा 2017 के चुनाव में आप लोग अभी से लग करके भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिता कर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का कार्य करें। बैठक में जिले के पार्टी के सांसद क्रियाकलापों को लेकर भी कार्यकर्ताओं मे नाराजगी रही।भाजपा कार्यकर्ताओ ने सांसद के ऊपर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया। बैठक में सेक्टर अध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, घनश्याम निषाद, पवन कुमार जायसवाल, राहुल पांडेय, भीम मौर्य, सीताराम निषाद, महेश्वरी सोनी, सन्तोष कुमार शुक्ला, दिनेश कुमार सहित शुकुल बाजार सेक्टर के अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।