बता दें कि 3 दिन पहले बरसाना थाना के गांव सहार निवासी रेशमा की फांसी देकर हत्या की गई थी। इस मामले को परिजन खुदकुशी बता रहे थे। जबकि पुलिस को रेशमा की हत्या किए जाने की खबर मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया था, मगर मृतका के परिजन व ससुरालीजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस से शव छीन लिया था और जबरन दफन कर दिया गया। उस दौरान पुलिस से भी मारपीट की गई थी। शव को दफना दिए जाने के फलस्वरूप शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। बताते हैं कि बरसाना थाना निरीक्षक उदयप्रताप ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्र से बाहर निकालने के लिए एसएसपी मोहित गुप्ता को पत्र लिखा था। एसएसपी ने पत्र पर कार्यवाही करते हुए डीएम से इसकी मंजूरी मांगी, डीएम ने मंजूरी देते हुए इस घटना में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी। आज मजिस्ट्रेट/एसडीएम गोवर्धन एमपी सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला। एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम गृह भिजवाया है। इंस्पेक्टर उदयप्रताप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।