Categories: Crime

जयपुर जीवनदाता ग्रुप की और से रक्तदान व् सम्मान समारोह आयोजित

अब्दुल रज्जाक थोई.
जयपुर – अपनी आप में एक मिशाल हे ।रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की जिसमे राजेन्द्र माहेश्वरी , राकेश वैष्णव ने नींव रखी ।जयपुर जीवनदाता ग्रुप पिछले पाँच साल से जरूरतमंदों को अपनी सेवाएँ देता आ रहा है ।वॉट्सएप्प ग्रुप पर जयपुर जीवनदाता ग्रुप के नाम से 5 ग्रुपो का संचालन भी किया जा रहा हे ।एक ग्रुप में  मेम्बर्स की संख्या 256व् दूसरे ग्रुपो की मेम्बर्स की संख्या 176 के आसपास है ।जिसमे सभी मेम्बर्स जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा ऐक्टिव रहते हे ।

वॉट्सएप्प ग्रुप पिछले 5 महीने से एक्टिव हे ये पांच वॉट्सएप्प ग्रुप अलग अलग ब्लड ग्रुप के बने हुए हे ।जेसे A+,,B+  अलग अलग ब्ल्ड ग्रुप होने से किसी जरूरतमंद को उपलब्ध कराने में परेशानी नहीं होती ।जयपुर जीवनदाता ग्रुप को लाड़ली रक्त सेवा ने  राजेन्द्र सिंह राठौड़ के द्वारा सम्मान देकर सम्मानित किया गया था ।जयपुर जीवनदाता ग्रुप ने इन पाँच महीनो में अब तक 2000 ब्लड यूनिट ,1500  SDP,व् 3 wbc देकर जरूरतमंदों को निःशुल्क सामाजिक सेवा दी ।इस रक्तदान व् सम्मान समारोह में जयपुर के आलावा बूंदी ,कोलकता,कुरुक्षेत्र ,अमृतसर ,जालौर ,जोधपुर ,कोटा ,ने भाग लिया  ।इन लोगो ने जयपुर जीवनदाता के लिए कहा।की जयपुर जीवनदाता ग्रुप बहुत ही निःस्वार्थ सेवाभाव से बहुत सेवा करते है ।जिस व्यक्ति को ब्लड या sdp की आवश्यकता होती है तो ये लोग निःशुल्क उपलब्ध करवाते हे ।जयपुर जीवनदाता ग्रुप के लोगो की  सेवा भावना की द्रष्टि से समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है ।इनकी जितनी भी तारीफे की जाये वो कम पड़ जायेगी ।जयपुर के बाहर से आये हुए हम सभी लोग जयपुर जीवनदाता ग्रुप की टीम के  उत्तम कार्य से  ह्रदय से आभारी है ।समाज हित के लिए एक महत्व कार्य कर रहे है ।इनको हमारी तरफ से ढेर सारी शुभ कामना इनसे प्रेरित होकर हम भी हमारे राज्य में इस तरह के कार्य करेगे ताकि जरूरतमंदों को इस तरह के कार्यो से लाभ मिल सके

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago