Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने दिया धरना

अम्बेडकरनगर। मेजर ध्यानचन्द खेल उत्थान समिति द्वारा संचालित प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा उत्तर-प्रदेश यूनिट का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कलेक्टेªट में आयोजित किया गया। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रवीर याद व ने की। साथ में अपने संबोध में प्रवीर यादव ने बताया कि 32022 भर्ती परीक्षा में जिले में 391 रिक्तियों पर भर्ती होने जा रही है, जिसमें पूर्व में हुए 41 हजार अनुदेशको में से 141 शारीरिक शिक्षा अनुदेशको की भर्ती पहले हो चुकी है, जिसमें आरटीआई के माध्यम से समस्त शारीरिक शिक्षा अनुदेशको का रिकार्ड बीएसए से संगठन के पास प्राप्त हो चुका है। संगठन पूर्व में कार्यरत अनुदेशको से निवेदन करता है कि आगामी भर्ती में अपने आपको शामिल न करें। अन्यथा किसी  भी स्थिति के लिए कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए संगठन आठ दिसम्बर को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपनी मांगो को लेकर दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में बनवारी लाल गुप्ता, मंगेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार दूवे, मुलायम यादव, एजाज अहमद, मनोज दूवे, चन्द्रभान, विक्रम यादव, हरिश्चन्द्र मौर्य, मालती  यादव, प्रीति यादव, सुधा यादव, अनूप मोदनवाल आदि लोग शामिल रहे।सात दिसम्बर को विधानसभा घेरा अटेवा पेंशन बचाओं मंच
अम्बेडकरनगर। रविवार को अटेवा पंेशन बचाओं मंच के पदाधिकारियों की एक बैठक उ0प्रा0वि0 अकबरपुर में हुई। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर सात दिसम्बर को विधानसभा घेरने की रणनीति पर चर्चा की गयी तथा ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर तैयारी की समीक्षा के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में संजय उपाध्याय मंडल अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को जनपद से भारी भीड़ जुटाने का आहवान किया। बैठक की समीक्षा प्रदेशीय मंत्री राकेश रमन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला  संयोजक रूकुमकेश यादव ने कहा कि सरकार तथा प्रशासन से पुरानी पेंशन पुनः लागू करने के लिए कई बार उच्च स्तर पर वार्ता की जा चुकी। हर बार सरकार द्वारा नौजवान शिक्षक/कर्मचारियों को केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। इसलिए इस बार युवा कर्मचारी/शिक्षक अपने भविष्य को उत्तम बनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। इस बार शासनादेश जारी होते तक संघर्ष जारी  रहेगा। केन्द्र तथा राज्य दोनों सरकारे पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में अपना कदम बढ़ाये नही ंतो आने वाले चुनाव में युवा शिक्षक/कर्मचारी द्वारा इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। जय युवा, जय अटेवा। बैठक में नीलम सिंह, कामना शुक्ला, प्रेमचन्द्र, प्रमोद वर्मा, अजीत सिंह, शशि मिश्रा, शीतला मिश्रा, धर्मेन्द्र यादव, अनूप शुक्ल, अनिल यादव, संदीप वर्मा, श्याम मोहन पटेल, महेन्द्र यादव, संजय तिवारी, सुशील कांत दूवे, विनोद मौर्य, देव रंजन सिंह, जय प्रकाश जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में किशोर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अलीगंज थानान्तर्गत खासपुर निवासी गोविंद (17) पुत्र राममूरत रविवार की सुबह अपने घर से साइकिल से गांव के निकट बाजार में जाते समय अचानक पीछे से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर परिजनो द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में बस्ती जिले के हरैया थानान्तर्गत पवली निवासी संजीव सिंह (39) पुत्र जगदम्बा शनिवार की देर शाम कहीं जाते समय घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

जहर खाने से दो की हालत गंभीर

अम्बेडकरनगर। जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला व एक युवक की हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अहिरौली थानान्तर्गत टिगहियां निवासी राहुल (22) पुत्र रामजीत शनिवार की शाम अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। वहीं दूसरी घटना अकबरपुर थानान्तर्गत सीहमई कारीरात निवासी सरिता वर्मा (28) पत्नी खुशीराम वर्मा शनिवार की शाम अपने घर पर रखा विषाक्त पदार्थ खा लेने के कारण हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया गया।

जाम से निपटने की कवायदम, पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण

अम्बेडकरनगर। रोजाना बढ़ रही जाम की समस्या को लेकर आखिरकार जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालय के जुड़वा शहर शहजादपुर स्थित नई सड़क पर सीओ सदर राघवेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान कई अतिक्रमण कारियों को 24 घंटे का समय देकर अतिक्रमण को हटाये जाने की चेतावनी दी गयी। सीओ सदर ने कहा कि यदि 24 घंटे के बाद अतिक्रमण कारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान अकबरपुर कोतवाल रामलखन पटेल, कस्बा चैकी प्रभारी संतोष सिंह बिसेन, शहजादपुर चैकी प्रभारी तनवीर समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। गौरतलब है कि रोजाना जाम की समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाये जाने का अभियान चलाया। कुछ अतिक्रमण तो रविवार को हटवा दिये गये लेकिन कुछ अतिक्रमण कारियों को 24 घंटे का समय देकर चेतावनी दी गयी। हालांकि जिला प्रशासन की इस पहल से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी, यह आने वाला समय ही बतायेगा।

कैशलेस प्रोग्राम की दी गयी जानकारी

अम्बेडकरनगर। कलेक्टेªट सभागार में रविवार को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीआईओ अमरेन्द्र प्रसाद द्वारा जनसेवा केन्द्र कामन सर्विस सेंटरो को कैशलेस प्रोग्राम से संबंधित जानकारी दी गयी। डीआईओ अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कैशलेस की व्यवस्था के तहत कैसे काम किया जा सके। इसके बारे में उन्होने उसके तरीके कम्प्यूटर पर कैशलेस प्रोग्राम के माध्यम से सभी जनसेवा केन्द्र कामन सर्विस सेंटरो को बताया। साथ मंे यह भी जानकारी दी गयी कि बिजली का बिल वीएलई के माध्यम से उनके संेटरो पर जमा हो सके है। इसके अलावां वीएलई 10 हजार रूपये तक किसी ग्राहक को दे सकता है जिसका बैंक में आधार लिंक हो। जिल में कुल 718 वीएलई है जिसमें 335 वीएलई सक्रिय है। इस दौरान मुख्य रूप से एफआई विवेक, अमन मिश्रा, सुरेन्द्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

नोट बंदी देश में आर्थिक आपात काल: बलिराम

आलापुर, अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के चलते देश में आर्थिक आपात जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। बिना तैयारी के नोट बंदी किए जाने से आमजन तथा मध्यम वर्गीय परिवार काफी परेशान है रोजाना बैंकों पर लंबी लाइन लग रही है लेकिन अभी तक लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। भाजपा को इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उक्त बाते वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम ने नेवरी बाजार में आयोजित संयुस की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नोट बंदी से गरीब तबका ही परेशान है देश में बिना किसी तैयारी कि इतना बड़ा फैसला लागू हो जाने से लोग समस्या में पड़ गए हैं।सहागल तथा जुताई-बुवाई का समय होने के कारण किसानों का कार्य भी प्रभावित हुआ है। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्विनी यादव तथा संचालन इंतखाब आलम ने किया। बैठक में प्रत्येक बूथ पर यूथ की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव रमेश पजारी वीरेंद्र कुमार बृजेश राजेश यादव हौसिला यादव वेद प्रकाश विकास यादव जयपाल संजीव विश्वनाथ यादव मुकुल गिरी देवेंद्र कुमार अनूप अग्रहरी अनुज शैलेंद्र कुमार रविंदर यादव समय कई अन्य लोग मौजूद रहे।

अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने कसे पेंच

अम्बेडकरनगर। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्षों की अपराध समीक्षा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सभी सर्किलो के क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्ष समेत स्वाट टीम मौजूद रही। बैठक को संबोधित करते हुए अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लम्बित मामलो का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये। अभी तक उनमें क्या कार्यवाही हुई उसकी समीक्षा की गयी। साथ ही साथ निर्धारित समय का लक्ष्य देते हुए लम्बित मामलो का निस्तारण जल्द से जल्द किये जाने का निर्देश दिये। साथ ही साथ आगामी त्योहार, चुनाव में शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी कर लेने का भी निर्देश दिये। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने अपराध की समीक्षा की।

पुण्य तिथि पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि यज्ञ

अम्बेडकरनगर। रविवार को स्व0 राम बाबू के भतीजे व् हत्या काण्ड के गवाह स्व0 राम मोहन के तृतीय पूण्य तिथि पर टांडा के झारखण्ड महादेव के मन्दिर में श्रधांजलि यज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ पंडित अजीत जी ने स्व0 राम मोहन की आत्मा की शान्ति के लिए मन्त्रोच्चारण के साथ यज्ञ कराया इस दौरान स्व0 राम बाबू के भाई श्याम बाबू ने कहा कि मेरे भाई व भतीजे की हत्या में शामिल विधायक को सजा दिलाने तक यह अन्याय के विरुद्ध न्याय की हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान परिजनों व् सहयोगियों का दर्द छलका। श्रद्धांजलि यज्ञ में संजू देवी, सुमित्रा, पूनम, शोभना, आरती, जंगबहादुर, शक्ति आदि शामिल रहे।

दो वाहनो से उतारी गयी नीली बत्ती, जिले में भी ऐसे वाहनो की भरमार

अम्बेडकरनगर। निजी वाहनो पर नीली बत्ती लगाने का शौक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके बावजूद पुलिस अथवा यातायात महकमा ऐसे वाहनो पर कार्यवाही करने के प्रति अक्सर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाता रहा है। बीच-बीच में कभी-कभी पुलिस ऐसे वाहनो पर कार्यवाही कर रोब गालिब करने लगती है। लगभग चार माह पूर्व जिला मुख्यालय पर कुछ घंटे के लिए नीली व लाल बत्ती के विरूद्ध अभियान चलाया गया था। उसके बाद यह अभियान ठप हो गया। मौजूदा समय में कस्बा चैकी प्रभारी संतोष सिंह कभी कभार नीली बत्ती लगे वाहनो पर कार्यवाही करते देखे जा रहे है। इसी क्रम उन्होने शनिवार की रात पुराने तहसील तिराहे पर दो निजी गाड़ियो को रूकवा कर उन पर लगी नीली बत्ती को उतरवा दिया। बताया जाता है कि यह दोनो गाड़िया सहायक आयुक्त व्यापार कर की थी जो अपनी तैनाती लखनऊ में बता रहे थे। इसके पूर्व भी संतोष सिंह द्वारा पुराने तहसील तिराहे पर ही एक निजी गाड़ी पर लगी नीली बत्ती को भी उतरवाया गया था। उन्होने बताया कि निजी वाहन पर नीली अथवा लाल बत्ती लगवाना शासनादेश के विरूद्ध है। इसलिए ऐसे वाहनो पर कार्यवाही की गयी है। वहीं जिले में तैनात अधिकारियों द्वारा खुलेआम निजी वाहनो पर नीली बत्ती लगाकर फर्राटे भरा जा रहा है लेकिन पुलिस व यातायात विभाग को इन अधिकारियो के वाहन नहीं दिखाई पड़ रहे है। देखना यह है कि ऐसे वाहनो पर से बत्ती कब उतरेगी।

भाजपा का युवा सम्मेलन सोमवार को. पार्टी नेताओं ने झोंकी ताकत

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं द्वारा जोर शोर से प्रयास किये जा रहे है। मुख्य विकास अधिकारी आवास के सामने स्थित मैदान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह भाग लेंगे। सम्मेलन में अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए सभी नेता रात दिन एक किये हुए है। पार्टी की बैठको में नेताओं को भीड़ का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया। पार्टी इस सम्मेलन के बहाने भारी भीड़ जुटाकर विपक्षी दलो को अपनी मजबूत स्थिति का संदेश देने का प्रयास करेगी। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो से टिकट के दावेदार युवा सम्मेलन में भीड़ लाकर अपनी-अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने को बेताब हैं। इसके पूर्व महिला सम्मेलन में भी पार्टी नेता भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुके हैं। महिला सम्मेलन में कई नेताओं पर भीड़ न लाने का आरोप लगा था। ऐसे नेता युवा सम्मेलन में भीड़ लाकर अपने ऊपर लगे दाग को धोने का प्रयास करेंगे। मजे की बात यह है कि भाजपा के सम्मेलनो में नेताओं के साथ आने वाली भीड़ की वीडियो रिकार्डिंग करायी जा रही है। ताकि सच्चाई से अवगत हुआ जा सके। यही वीडियो रिकार्डिंग नेताओ के गले की फांस बन चुकी हैं। रविवार को कोहरा न पड़ने के कारण पार्टी नेताओं को भारी भीड़ जुटने की संभावना है। जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा का कहना है कि पार्टी का युवा सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।

गलन बढ़ी, आम जनमानस परेशान

अम्बेडकरनगर। लगभग पखवारे भर से पड़ रही ठंड अब गलन का रूप धारण करने लगी है। सर्द पछुआ हवाओ ने हाड़ कपाने वाली ठंड की शुरूआत कर दी है। हालत यह है कि सुबह लोग देर से घर से निकलने व शाम को जल्दी घर पहुंचने का प्रयास करने लगे है। हवाओं के कारण दिनभर ठंड बनी रहती है। शाम होते ही कोहरा पूरे वातावरण को अपने आगोश में समा लेता है। बीते कई दिनों से धूप न निकलने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है। रविवार को तो हल्की धूप निकली लेकिन ठंड से कोई राहत नहीं मिल सकी। बढ़ी ठंड के बावजूद जिला प्रशासन की नींद अभी तक नहीं खुली है। कही पर भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गयी। जिला मुख्यालय पर भी नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक कहीं अलाव नहीं जलवाया जिसके परिणाम स्वरूप हालत यह है कि रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर लोगो को ठंड से कापते आसानी से देखा जा सकता है। ग्रामीणांचलो में तो स्थिति और बिगड़ गयी है। गरीब तबके के लोग ठंड से ठिठुर रहे है। देखना यह है कि जिला प्रशासन अथवा नगर पालिका प्रशासन को इस ठंड का एहसास कब हो पाता है। जिला मुख्यालय पर अभी तक कही भी रैन बसेरा भी नहीं बनाया गया है।

बैंक कर्मियो की मनमानी ग्राहकों पर पड रही भारी…

अम्बेडकरनगर। बिना पैन कार्ड के नही जमा होगी खाते में कोई भी धनराशि… जी हाँ सुनने में थोडा अटपटा जरूर लगेगा पर ये कहना है कटेहरी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मेनेजर का आइये हम आपको पूरी बात बताते है। शनिवार को सुहैल निवासी ग्राम व पोस्ट करमपुर सेंट्रल बैंक कटेहरी में अपने खाते में 35 हजार रूपये जमा कराने जाते है परन्तु केशियर द्वारा पैसा जमा करने से मना कर दिया जाता है और पैन कार्ड की मांग की जाती है जबकि नियम ये है कि यदि आप एक दिन में 50 हजार रूपये से कम की धनराशि जमा करते हें तो पैन कार्ड की आवश्यकता नही है जब ये बात सुहैल ने केशियर से कही तो केशियर ने बैंक मेनेजर से बात करने को कहा उसके बाद सुहैल बैंक मेनेजर के पास पहुचते हे लेकिन बैंक मेनेजर भी पैसा जमा करने से मना कर देते है और कहते हें कि अगर अब इस खाते में पैसा जमा करोगे तो नोटिस आ जायेगी। सुहैल के द्वारा मेनेजर की मान मनोवल करने पर भी बैंक मेनेजर के द्वारा पैसा नही जमा किया । इस तरह की मनमानी बैंक कर्मियो के द्वारा दिन प्रतिदिन देखी जाती है। इस विषय में सेंट्रल बैंक के कस्टमर केअर पर जब सुहैल ने बात की तो कस्टमर केअर अधिकारी द्वारा बताया गया की ऐसा कोई नियम नही कि आप बिना पैन कार्ड के 50 हजार रूपये तक की धनराशि नही जमा कर सकते हें। सुहैल अब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियो से करंेगे।

महाविद्यालय में आयोजित हुई फ्रेशर पार्टी, छात्राओं ने प्रस्तुत किये विभिन्न कार्यक्रम

अम्बेडकरनगर। रविवार को रजत महिला महाविद्यालय के प्रांगण में दोपहर में बीटीसी बैच 2015 एवं बीएड सत्र 2016 की नवप्रवेशित छात्राओं की फ्रेशर पार्टी महाविद्यालय की सीनियर छात्राओं द्वारा आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजीमुलहक पहलवान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष डा0 आरजे सिंह चैहान संस्थापक प्रबंधक रजत गु्रप आफ इंस्टीट्यूंसस का महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। तत्पश्चात बीटीसी एव ंबीएड कीसीनियर छात्राओं द्वारा प्रांतीय, नयनन में श्याम, हर तरफ, हर जगह, मां का दिल नाटक झांझरिया, बागवां रब है मेरा आदि कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात बीटीसी बैच 2015 एव ंबीएड 2016 की नवप्रवेशित छात्राओं द्वारा अपना परिचय देने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मिस रजत सहित कुल नौ टाइटल्स में क्रमशः छात्राओं दिपशिखा, गीता चतुर्वेदी, आकांक्षा, वंदना, ममता, नेहा गुप्ता, प्रियंका, प्रीति यादव, मोनिका त्रिपाठी का चयन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा अपनी विधायक निधि से निर्मित सिंहपुर, गोहिला डामरयुक्त मार्ग का उद्घाटन भी किया गया। विधायक द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में इंडिया मार्का हंैड पंप लगाने का आश्वासन भी दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

1 hour ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

3 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

7 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

7 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago