Categories: Crime

मंडलायुक्त ने गोविंद साहब मठ पर टेका मत्था, निरीक्षण भवन में बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

अनत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। रविवार को फैजाबाद के मंडलायुक्त एसपी मिश्रा ने पूर्वांचल के प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेला में पहुंच महात्मा की समाधि पर मत्था टेका तथा पूजन अर्चन के उपरांत मेले में भ्रमण कर मातहतो के साथ मेला स्थित निरीक्षण भवन में बैठक भी किया। बैठक में मातहतो को श्रद्धालुओं की सहुलियत से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
रविवार को परिवार के साथ ऐतिहासिक मेले में पहुंचे मंडलायुक्त एसपी मिश्रा ने सर्वप्रथम महात्मा गोविंद साहब समाधि पर मत्था टेकते हुए विधिवत पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात मेले का भ्रमण कर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। बाद में मंडलायुक्त ने मेला मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन में बैठक कर मेले में श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश भी दिया।उन्होंने महात्मा गोविंद साहब के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को महात्मा की जीवन से सीख लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। जिससे हमारा जीवन सफल हो सके इस मेले से उनका पुराना पारिवारिक संबंध रहा है लियाजा यहां की हर व्यवस्था के प्रति प्रशासन की जिम्मेदारी होती है।जिसे बेहतर करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। इस दौरान उप जिला अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजकुमार, क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष रामअवतार, महंत, वीरेंद्रदास, प्रेमदास, मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह, पप्पू, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार सिंह, ठेकेदार योगेंद्र सिंह के अलावां राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

गोविंद साहब मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेला में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रविवार को अवकाश के चलते मेला परिसर काफी गुलजार रहा और लोगों ने पूजन अर्चन के उपरांत मेले में जमकर खरीदारी किया। मेले में मौत का कुआं झूला तथा वैरायटी शो में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ रही। श्रद्धालु जहां पूजन-अर्चन दर्शन के उपरांत खजला गट्टा एवं लाल गन्ने की खरीदारी करने में मशगूल रहे वहीं अन्य गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी के लिए ग्राहकों की अच्छी खासी भी रही।रविवार को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए और उनकी आय में वृद्धि हुई। मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजकुमार, क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह लोगों को बेहतर सुविधा देने में जुटे रहें। फिलहाल पूर्वांचल का ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब का मेला अपने पूरे शबाब पर है।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

5 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

6 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

8 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

12 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

12 hours ago