Categories: Crime

मंडलायुक्त ने गोविंद साहब मठ पर टेका मत्था, निरीक्षण भवन में बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

अनत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। रविवार को फैजाबाद के मंडलायुक्त एसपी मिश्रा ने पूर्वांचल के प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेला में पहुंच महात्मा की समाधि पर मत्था टेका तथा पूजन अर्चन के उपरांत मेले में भ्रमण कर मातहतो के साथ मेला स्थित निरीक्षण भवन में बैठक भी किया। बैठक में मातहतो को श्रद्धालुओं की सहुलियत से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
रविवार को परिवार के साथ ऐतिहासिक मेले में पहुंचे मंडलायुक्त एसपी मिश्रा ने सर्वप्रथम महात्मा गोविंद साहब समाधि पर मत्था टेकते हुए विधिवत पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात मेले का भ्रमण कर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। बाद में मंडलायुक्त ने मेला मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन में बैठक कर मेले में श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश भी दिया।उन्होंने महात्मा गोविंद साहब के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को महात्मा की जीवन से सीख लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। जिससे हमारा जीवन सफल हो सके इस मेले से उनका पुराना पारिवारिक संबंध रहा है लियाजा यहां की हर व्यवस्था के प्रति प्रशासन की जिम्मेदारी होती है।जिसे बेहतर करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। इस दौरान उप जिला अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजकुमार, क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष रामअवतार, महंत, वीरेंद्रदास, प्रेमदास, मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह, पप्पू, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार सिंह, ठेकेदार योगेंद्र सिंह के अलावां राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

गोविंद साहब मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेला में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रविवार को अवकाश के चलते मेला परिसर काफी गुलजार रहा और लोगों ने पूजन अर्चन के उपरांत मेले में जमकर खरीदारी किया। मेले में मौत का कुआं झूला तथा वैरायटी शो में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ रही। श्रद्धालु जहां पूजन-अर्चन दर्शन के उपरांत खजला गट्टा एवं लाल गन्ने की खरीदारी करने में मशगूल रहे वहीं अन्य गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी के लिए ग्राहकों की अच्छी खासी भी रही।रविवार को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए और उनकी आय में वृद्धि हुई। मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजकुमार, क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह लोगों को बेहतर सुविधा देने में जुटे रहें। फिलहाल पूर्वांचल का ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब का मेला अपने पूरे शबाब पर है।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

4 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

5 hours ago