Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

सपा की बैठके पांच से

अम्बेडकरनगर। आगामी वर्ष 2017 मिशन फतेह को सफल बनाने हेतु तथा संगठन को मजबूत करने के संबंध में 281 अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष कैलाशनाथ निषाद की अध्यक्षता में सेक्टरवार बैठको का आयोजन किया गया है। इस क्रम में पांच दिसम्बर को जमुनीपुर में, छः दिसम्बर को ताराखुर्द एवं शिवरानाली में, सात दिसम्बर को कटुई एवं सतरही में तथा आठ दिसम्बर को अन्नावां एवं जाफरगंज सेक्टर की बैठके होंगी। उपरोक्त बैठको में पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता, बूथ प्रभारी, सदस्य बूथ कमेटी, जोन प्रभारी तथा समर्थको की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

व्यापारी की पुत्री के निधन पर व्यापार मंडल ने जताया शोक

शुक्रवार को स्कूल जाते समय दुर्घटना में हो गयी थी मौत

अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को मुमताजुलहक नगर महामंत्री उत्तर-प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अकबरपुर पुत्री 22 वर्षीय खुशबू की विद्यालय जाते समय सड़क हादसे में घायल होने के उपरांत जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। इस घटना से समस्त व्यापारी समाज में शोक की लहर फैल गयी। व्यापार मंडल के पदाधिकारियो व व्यापरीगणों की भारी भीड़ आवास पर पहुंच कर एक होनहार बेटी के असमय मृत्यु पर सभी दुखी रहे। सायं साढे़ सात बजे हजारो की संख्या में व्यापारी बुनकर व शहर के सम्भ्रान्त लोग शामिल हुए। उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय पर आपात बैठक में मृत आत्मा की शांति व परिवार को अपार कष्ट को सहने की ईश्वर से प्रार्थना किया गया एवं दो मिनट का मौन भी रखा गया। इसबैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष दयाशंकर मद्धेशिया, जिला महामंत्री अनिल अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष आनंद बहल, उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, अरूण अग्रहरि, जिला उद्योग मंच अध्यक्ष अशोक अग्रहरि, भारत भूषण जायसवाल, रामकुमार सोनी, मुंतजीम अली, नगर अध्यक्ष बाबा रामबचन यादव, दलसिंगार वर्मा, हाजी जमाल अहमद, दीपक गुप्ता, विजय शंकर मद्धेशिया, रणधीर मोदनवाल, लोकेश चैरसिया, श्याम सुंदर गुप्ता, रमेश जायसवाल, कांशी प्रसाद गुप्ता, शिवशंकर सिंह, विनोद मद्धेशिया, सत्य प्रकाश गुप्त, विनोद जायसवाल, शम्भू लखमानी, जयराम संगवानी आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।

हर हाल में पांच दिसम्बर तक तैयारी पूरी करने का निर्देश

एसडीएम ने बैठक में दिये निर्देश

आलापुर, अम्बेडकरनगर। मेले में सभी तैयारियां पांच दिसंबर से पहले पूरी कर ली जाए जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न आने पाएं। उक्त बातें एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने शनिवार को मेले में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए रैन बसेरे का इंतजाम रहेगा तथा सुरक्षा के भी विधिवत इंतजाम किए जा रहे हैं। मेले में प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए सरोवर का जल भी पूरी तरीके से साफ किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को हिदायत देते हुए कहा कि समय से पूर्व मठ मंदिरों की सफाई तथा अन्य सभी कार्य पूरा हो जाना चाहिए। इस मौके पर लेखपाल संजय तिवारी अरुण कुमार राजेश विश्वकर्मा मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द सिंह पप्पू राकेश कुमार दीपक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कैश की कमी से निराश लौट रहे लोग, आलापुर क्षेत्र में बिगड़ रहे हालात

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र मे स्थित बैंक शाखाओं में धन की कमी के चलते लोगों को रोजाना लाइनों में लगने के उपरांत निराश होकर वापस जाना पड़ रहा है जिसके चलते बैंकों में भीड़ कम होने  की जगह बढ़ती ही जा रही है और लोगों को काफी दुश्वारियां भी झेलनी पड़ रही है। तहसील क्षेत्र के रामनगर बाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में दो तीन व्यक्तियों ने अपने स्थान पर दूसरे को लाइन में खड़ा किया था जिसके एवज में उन्हें 200 रुपए लाइन में लगने का मिल रहा था। राम नगर महुवर गांव निवासी रामकेर ने बताया कि वह तीन दिन से बैंक शाखा में आ रहे हैं लेकिन काउंटर तक पहुंचने से पहले ही धन समाप्त हो जाता है। गांव के ही 72 वर्षीय किसान सुखारी प्रजापति ने बताया कि खुद लाइन में नहीं लग सकते इसीलिए दूसरे को रुपए देकर लाइन में खड़ा किया है ।नोट बंदी के चलते लोग काफी परेशान भी हो रहे हैं और परेशानी की वजह बैंक शाखाओं में कम धन होना है जिसके चलते रोजाना लोग लाइन में लग रहे हैं। बैंक शाखाओ में किसी को 1000 तो किसी को 2000 ही दिया जा रहा है। यही हाल तहसील क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक शाखा आलापुर यूनियन बैंक शाखा रामनगर,  जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर व अन्य बाजारों का भी है जहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग बैंकों में लाइन लगाए खड़े रहते हैं। फिलहाल नोट बंदी के 25 दिन बीतने के बाद भी अभी तक हालात सामान्य नहीं हो सके हैं।

स्पीड ब्रेकर न होने से बढ़ रही दुर्घटनाएं

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र की व्यस्ततम बाजार रामनगर में स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसके चलते बाजार में हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बता दें कि आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर में आधा दर्जन से अधिक सरकारी दफ्तर तथा एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थान है। बावजूद इसके तहसील मुख्यालय के अलावा कहीं भी स्पीड ब्रेकर नहीं है जिससे सवारी तथा अन्य वाहन फर्राटा भरते रहते हैं। बाजार वासियों ने इस बाबत रोड निर्माण के समय भी सड़क पर मोड वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की मांग किया था लेकिन अभी तक स्पीड ब्रेकर नहीं बन सका है। जिसके चलते रोजाना मार्ग दुर्घटना होती रहती है। इस बावत एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जांच करवा कर जरूरी स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएगा।

ग्राम प्रधान ने भी पीडी की कार्य प्रणाली पर उठाया सवाल

बोले, मनमानी पर उतारू हैं परियोजना निदेशक

प्रति आवास 10 हजार रूपये की की गयी थी मांग

अम्बेडकरनगर। विकास खंड टाण्डा अंतर्गत ग्राम पंचायत रूद्रपुर भगाही में नौ अल्पसंख्यक महिलाओं को मुख्यमंत्री के हाथों आवंटित लोहिया आवास की पात्रता पर परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा सवाल खड़ा किये जाने का प्रकरण थम नहीं रहा है। पीड़ित महिलाओं ने जहां पीडी पर आवास के बदले सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया था वहीं अब इस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने भी परियोजना निदेशक पर मनमानी करने व धन उगाही का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।
ग्राम प्रधान का कहना है कि परियोजना निदेशक मनमानी कर रहे हैं। वे आवास के बदले प्रति आवास 10 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने दावे के साथ कहा कि जिन नौ लोगो को मुख्यमंत्री द्वारा लोहिया आवास आवंटित किया गया था वे सभी पात्र हैं। मजे की बात यह भी है कि परियोजना निदेशक द्वारा की जा रही कार्यवाही किस पटल से की जा रही है, यह भी नहीं पता चल पा रहा है। विकास भवन में लोहिया आवास का कार्य देख रहे लिपिक का कहना है कि उसे कोई जानकारी नहीं है। उसका कहना है कि खातो पर रोक लगाने का पत्र कहा से जारी हुआ है यह भी उसे नहीं पता। साफ है कि परियोजना निदेशक की पूरी कार्यवाही हवाओं में तैर रही है। सूत्रो का यह भी कहना है कि आये दिन ग्राम प्रधानों को बुलाकर विकास भवन मंे पंचायत भी की जाती है। ग्रौरतलब है कि 12 जून को जिले के दौरे पर आये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रूद्रपुर भगाही की नौ महिलाओं को लोहिया आवास का आवंटन पत्र सौंपा था। इन आवंटियो के खाते में पहली किश्त भी पहुंच चुकी है। इसी बीच परियोजना निदेशक द्वारा चार खातो पर रोक लगा दी गयी है। इस संबंध में परियोजना निदेशक कहना है कि उन पर लगाये गये आरोप निराधार है। जांच में जो तथ्य सामने आ रहे है, उसी अनुसार कार्यवाही की जा रही है। सूत्र यह भी बताते है कि तत्समय जिन अधिकारियो द्वारा सत्यापन का कार्य किया गया था उनके विरूद्ध भी पत्रावली तैयार की जा रही है। मामला कुछ भी हो लेकिन लोहिया आवास में धन उगाही का आरोप बेहद गंभीर है।

छः दिसम्बर को अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर होगा कार्यक्रम

अम्बेडकरनगर। मोस्ट बैक वर्ड क्लासेज आफ इंडिया पार्टी एवं बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा आयोजित उत्तर-प्रदेश परिवर्तन मोर्चा के तत्वाधान में छः दिसम्बर को डा0 वीआर अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मुख्य विकास अधिकारी के आवासके सामने मैदान में कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम के उद्घाटन जनबा हजरत मौलाना सलमान हुसैनी नदवी मार्ग दर्शन एकता मंच, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामसुमिरन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एमवीसीआई पार्टी, विशिष्ट अतिथि सुभाष लहरी, राअरा, सद्भावना पार्टी, सलीम अख्तर, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय एकता पार्टी, डा0 ओमप्रकाश कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी, शिवलाल साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमवीसीआई पार्टी, सुरेश वर्मा, राष्ट्रीय प्रभारी-राष्ट्रीय किसान मोर्चा आदि होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएल मातंग राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी करेंगे। इस विषय की जानकारी एमवीसीआई पार्टी एवं बहुजन मुक्ति पार्टी के अकबरपुर विधानसभा प्रत्याशी श्रीराम वर्मा ने दिया। समस्त जनपद वासियो से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आहवान किया।

अधिवक्ता दिवस के रूप में मना प्रथम राष्ट्रपति का जन्मदिन

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। देश के प्रथम राष्ट्रपति बाबू राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर अधिवक्ता भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम इंद्र भूषण वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम इंद्रभूषण वर्मा ने मां सरस्वती एवं बाबू राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात नायब तहसीलदार डा0 जर्नादन प्रसाद मौर्य, संघ अध्यक्ष महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव समेत समस्त अधिवक्ताओं ने बाबू राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मंगला चरण सभापति मिश्र ने किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम इंद्रभूषण वर्मा ने कहा कि क्रांति हमेशा विद्वत्व समाज ने किया है। अधिवक्ता समाज दिशा और दशा का निर्धारण करता है। आप सभी विद्वत्व समाज के अंग है और सभी न्याय के लिए संघर्ष करते है। मौजूदा समय में आप की अधिकता होने से आपसी मतभेद कभी-कभी हो जाते है। वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश मौर्य ने कहा कि बाबू राजेन्द्र प्रसाद का चरित्र और कृत्य आज भी अनुर्करणीय है। हमे आत्म चिंतन करना चाहिए। आज का दिन आत्म चिंतन का दिन है। वरिष्ठ अधिवक्ता हाजी शवकदर आलम ने कहा कि आज हमारा समाज सेवा में पिछड गया है इसी कारण समाज से कट रहा है। गोष्ठी केा पूर्व अध्यक्ष अवधेश प्रसाद नायक, रामनरेश कन्नौजिया, महामंत्री दिलीप कुमार मांझी, मोहम्मद मुकीम, अशरफ हुसैन अंसारी एव ंनायब तहसीलदार डा0 जर्नादन प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया। गोष्ठी का संचालन अजय प्रताप श्रीवास्तव ने किया।

पारिवारिक कलह से तंग युवक ने खाया जहर, मौत

अम्बेडकरनगर। पारिवारिक कलह से तंग युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। अकबरपुर थानान्तर्गत सीहमई कारीरात गांव निवासी रामनयन वर्मा (35) पुत्र हीराराम वर्मा शुक्रवार की रात्रि में घर पर ही कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। थोड़ी देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनो को इस बावत जानकारी दी। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय में पहुंचे जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक रामनयन वर्मा की पहली पत्नी की लगभग सात वर्ष पूर्व गांव के निकट ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी जबकि रामनयन गंभीर रूप से घायल हो गया था। पहली पत्नी से दो बच्चे थे। लगभग तीन वर्ष पूर्व रामनयन ने दूसरी शादी की थी। लगभग 15 दिन पहले दूसरी पत्नी से पुत्र पैदा हुआ था। पुत्र पैदा होने के बाद से ही घर में कहासुनी होने लगी थी।

दुर्घटनाओं में पांच घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को एम्बुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थानान्तर्गत कजपुरा निवासी सचिन (22) पुत्र घनश्याम अपने भाई अमन के साथ मोटर साइकिल से कही जा रहा था। सिकंदरपुर गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आने से दोनो घायल हो गये। दूसरी सड़क दुर्घटना में मालीपुर थानान्तर्गत टिकरी निवासी रामसुमेर (65) गांव के निकट सड़क पार करते समय मोटर साइकिल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत भिखारीपुर निवासी सचिन (18) पुत्र दयाराम, अलीगंज थानान्तर्गत आसोपुर निवासी प्रदीप (25) पुत्र रासो, मालीपुर बाजार निवासी जगदीश (40) पुत्र रामकेवल घायल हो गये।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 days ago