Categories: Crime

छापेमारी में पुलिस ने पकड़ा अबैध शस्त्रो का कारखाना।

इमरान सागर
तिलहर/शाहजहाॅपुरः-दबिश के दौरान कोतवाली पुलिस ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी में अबैध शस्त्र बनाने का कारखाना पकड़ा। कारखाने में भारी मात्रा में अबैध शस्त्र एंव उन्हे निर्माण करने के औजार तथा कच्चा माल बरामद हुआ। गांव के बाहर ईख के खेत में चल रहे इस कारखाने में अबैध सामान के साथ पुलिस ने एक आदमी को दबोच लिया।
कोतवाली पुलिस टीम क्षेत्र के आजमाबाद गांव 179 जितेन्द्र सिंह के बास्ते ताश व दबिश अपराधीगण बुधवार दिन के लगभग चार बजे पहुंची। पुलिस टीम की गावं पहुंचते ही सबसे पहले चुन्नू व दशरथ पुत्रगंण जोगराज मिले और उनके द्वारा बताया गया कि अजमाबाद के रहने वाले बी0 पी0 सिंह व शिवकुमार पुत्रगंण श्याम प्रकाश जंगल में राधे सिंह पुत्र शिवराम के ईख के छिप कर तंमचा बना रहे हैं। उक्त लोग तंमचा बना कर अधिक पैसे लेकर उन्हे बेचते हैं। उक्त सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम ने जनता के अन्य बवाहन फराहम कराने का प्रयास किया तो कोई थी पुलिस के साथ जाने को तैयार नही हुआ। पुलिस को मजबूरन सरकारी जीप गांव में खड़ी कर उक्त लोगो की निशानदेही पर पहुंचे। करीब पहुंचने पर पुलिस टीम को ठोकने पीटने की आबाजे सुनाई पड़ी। पुलिस टीम ने छदमभेष में ईख में प्रवेश किया तो नजारा ही अलग दिखाई दिया। ईख के खेत में एक व्यक्ति पंखा चला रहा था जिससे कोयले की भट्टी दहक रही थी, और दूसरा आदमी लोहे को भट्टी में गरम कर पीट रहा था। एक्त देनो व्क्तियों के आस पास फैले पड़ा समान पर निगाह पड़ते ही मालूम हुआ सब अबैध तंमचे हैं। पुलिस को समझ में आ गया कि उक्त दोनो व्यक्ति अबेध तंमचा निर्माण में लगे हैं। लगभग साड़े चसर बजे पुलिस टीम ने दबिश लगाते हुये दोनो को पकड़ने का प्यास किया लेकिन परन्तु पुलिस की शक्ल देखते ही दोनो में से एक व्यक्ति मौके से तत्काल फरार हो गया। पुलिस ने दूसरे को मौके पर ही दबोच लिया। पूछतांछ में मालूम हुआ कि वह बी0पी0 सिंह पुत्र श्यामप्रकाश निवासी आजमाबाद है। पुलिस ने उसकी जामा तलाशी लेते हुये एक खराद डिरिल, पंखा, लोहा पीटने के लिये लेहे का टुकड़ा, 22 प्लेट मय आरी, रेती, संसी, हथौड़ा, छेनी, सुंभी एक छोटी एक बड़ी, लेहे का तार, नाल पाईप, चूड़ी काटने के ब्लेड, लोहे की चादर, स्प्रिगं, शिंकजा,बाॅक, नाल का बोर बनाने का वर्मा, लकड़ी की तख्ती एंव बरामद 6 अदद निर्मित तंमचो में दो तंमचा 12 बोर चार तंमचा 315 बोर सभी चालू हालत में तथा दो अदद खोका कारतूस 315 आदि भारी मात्रा में माल बरामद हुआ। पुलिस द्वारा मौके पर पकड़े गये अभियुक्त ने मौके सो फरार व्यक्ति को अपना सगा भाई बताते हुये उसका नाम शिवकुमार बताया। कोतवाली पुलिस ने उक्त बी0पी0 सिंह एंव उसके भाई शिवकुमार पुत्रगंण श्यामकुमार निवासी अजमाबाद पर आयुध अधिनियम के सेक्शन ऐ के तहत धारा 5/25 में मुकदमा दर्ज कर लिया। खबर लिखे जाने तक अभियुक्त बी0पी0 सिंह कोतवाली हबालात में ही मौजूद रहा जबकि पुलिस को दूसरे की तलाश है। दबिश छापामारी पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एस आई सुभाष कुमार ने बताया कि उनके साथ उपनिरिक्षक क्रांतीबीर सिंह, एस आई अरूण कुमार यादव, सिपाही रामनरेश, पिकूं, मौजूद थे।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

17 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

18 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

18 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

18 hours ago