तिलहर,शाहजहाँपुर:- पत्रकारिता में फर्जी पत्रकारो की तेजी से बढ़ती सख्या पर जनपद प्रशासन ने अकुंश लगाते हुए सबंधित क्षेत्रो के पत्रकारो की सुचियां कोतवाली और थानो को फारवर्ड कर सराहनीय कार्य किया! पुलिस अधिक्षक के इस कदम से जहाँ फर्जी पत्रकारिता पर लगाम लगेगी तो वही पत्रकारिता की गरिमा को उसका आयाम वापस मिलने के साथ ही कलम के सिपाहियों को खोया हुआ सम्मान भी!
पुलिस अधिक्षक के इस प्रशंसनीय कार्य से जनपद नगर एव तहसील क्षेत्रो के पत्रकारो में खुशी की लहर है तो वही पत्रकारिता के नाम पर दलाली करने वालो में हड़कंम मचने के साथ ही अपनी बगलें झाकते नज़र आने लगे! एक सबाल के जबाब में पत्रकारो ने पुलिस अधिक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकारिता के गिरते स्तर को बचाने के लिए पुलिस विभाग एंव जिला प्रशासन ने जो कार्य किया है, उसकी प्रशंसा शब्दो में व्यक्त नही की जा सकती बस यूं समझलो कि पत्रकारिता के क्षेत्र में दलाली और फर्जीकरण पर रोक लगाते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में यह सराहनीय कदम जनपद शाहजहाँपुर के पुलिस अधिक्षक ने पहल करते हुए एक इतिहास लिखा है तो वही पत्रकारो ने यह भी माना कि पुलिस अधिक्षक की इस पहल का सम्मान करते हुए कदम से कदम मिला कर पत्रकारिता की गरिमा को बरकरार रखने में सत्यता अपनी भुमिका अदा करने की कोशिश होगी!