Categories: Crime

पिटाई से विधवा महिला की मौत, चार के विरूद्ध नामजद तहरीर

अनत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद में विधवा महिला की निर्ममता पूर्वक पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया।थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका के पौत्र ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को नामजद आरोपित करते हुए तहरीर दी है।
बता दें कि आलापुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मनेरीपुर सरावां ग्राम पंचायत के सरावां सुल्तानपुर पट्टी में आद्या प्रसाद गोस्वामी की अरसे पहले मृत्यु हो चुकी थी उनके दो पुत्रों में से एक पुत्र की भी असमय वर्षों पूर्व मौत हो गई थी घर पर आद्या प्रसाद की विधवा विमला देवी अपनी पुत्र वधू व बच्चों के साथ रहती थी विमला देवी का पाट्टीदारों से जमीनी विवाद चल रहा था जिसके कारण आए दिन कहासुनी होती रहती थी विमला देवी के पाट्टीदारों ने मुर्गी मुर्गा बकरी इत्यादि का पालन कर रखा था जो अक्सर विमला देवी के खेत में घुसकर बोई गई फसलों का नुकसान करते थे रविवार को प्रातः लगभग आठ बजे विधवा विमला देवी इस बात का उलाहना देने पाट्टीदार आत्मा गोस्वामी के यहां गई की वह लोग अपने मुर्गी मुर्गा बकरी उस के खेत में जाने से रोके इसी बात से नाराज आत्मा गोस्वामी उनकी पत्नी कमला देवी व पुत्र तथा पुत्र वधू उन पर हमलावर हो गए तथा गाली गलौज देते हुए निर्ममता पूर्वक लात घूसों से पिटाई करना शुरू कर दिया कमला देवी व हीरावती ने विधवा विमला के बाल पकड़कर उसे घसीटना व मारना पीटना शुरू किया जिससे वह अचेत हो गई विधवा के अचेत होते ही उसके पौत्र देवेंद्र ने 108 नंबर डायल कर सूचना दिया जिस पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस उसे रामनगर पीएचसी लेकर आ रही थी कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया पी एच सी पर ताला बंद था बाद में पहुंचे संविदा चिकित्सक डॉक्टर आर पी मौर्य ने उसे मृत घोषित कर दिया हालांकि मृतका को गांव के कुछ लोग ऑटो में लादकर मामले को रफा दफा करने की गरज से घर ले जाने लगे लेकिन सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने रास्ते से ही आटो को रुकवा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पंचनामा भरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका के पौत्र देवेंद्र पुत्र श्री किशन गोस्वामी ने गांव के ही आत्मा उनकी पत्नी कमला देवी तथा आत्मा के पुत्र कौशल व पुत्रवधु हीरावती को नामजद आरोपित करते हुए तहरीर दिया। थानाध्यक्ष रामअवतार ने बताया कि मामले की तहरीर मिली हुई है छानबीन की जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

8 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

9 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

11 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

15 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

15 hours ago