Categories: Crime

राजस्थान सरकार से ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय ने की सुखा दिवस घोषित करने की मांग ,खून से पत्र लिखकर दिया राजस्थान सरकार को ज्ञापन

अब्दुल रज्जाक थोई.
जयपुर – प्रदेश में गाँधी जयंती ,व् महावीर जयंती के मौके पर सरकार द्वारा सुखा दिवस घोषित हे ।मुस्लिम समुदाय के लोग पिछले तीन साल से  राजस्थान वसुंधरा सरकार से ईद मिलादुन्नबी के मोके पर सुखा दिवस घोषित किये जाने की मांग लगातार कर रहे हे ।

राजस्थान शाह समाज विकास समिति ,राजस्थान मुस्लिम परिषद ,अहले सुन्नत वल -जमाअत ,राजस्थान सुन्नी दाअवते इस्लामी ,सेंट्रल मिलाद बोर्ड ,वाहिद मेमोरियल वेलफेयर रिलीफ सोसायटी ,महावतान समाज ,पन्निगरान समाज ,कायमखानी समाज ,मंसूरी समाज ,सैय्यद पठान ,रहमानी निलगरान ,मुस्लिम स्टूडेंट ऑर्गनाईजेशन व् कई संस्थानों की और से राजस्थान सरकार को ज्ञापन देकर ईद मिलादुन्नबी के मोके पर सुखा दिवस घोषित करने की मांग की गई ।मुस्लिम समाज द्वारा  बार -बार सरकार से विभिन्न तरीको से मांग व् जयपुर में 21 जनवरी सन् 2013 को शान्तिपूर्व प्रदर्शन के बाद तत्कालीन सरकार ने आदेश क्रमांक 4 (17)वित्त आब 2004 जारी कर ईद मिलादुन्नबी के मोके पर राजस्थान में सुखा दिवस घोषित किया गया था ।लेकिन सरकार बदलने के साथ ही फैसला भी बदल दिया गया ।और सुखा दिवस समाप्त कर दिया गया ।जो की सरासर गलत है और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी ।पिछले साल भी समाज के विभिन्न संगठनो द्वारा प्रदेशभर में राजस्थान वसुन्धरा सरकार को ज्ञापन देकर ईद मिलादुन्नबी के मोके पर सुखा दिवस की मांग पुरजोर तरीके से की गई थी ।लेकिन आश्वासनों के बावजूद सरकार ने मुस्लिम समाज को निराश ही किया ।ईद मिलादुन्नबी का पर्व पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।मोहम्मद साहब ने अमन व् भाईचारे का पैगाम दिया ।और समाज में फेली बुराइयो से दूर रहने की सीख दी ।आपने शराबखोरी को हराम करार दिया ।लोगो को सही रास्ते पर चलना सिखाया ।वर्तमान परिदृश्य में प्रदेश की जनता भी शराबबंदी की हिमायती है ।और इस मुद्दे पर विधायक गुरुशरण छाबड़ा की शहादत भी शराबबंदी की पैरवी के लिए काफी है ।ईद मिलादुन्नबी के मोके पर पुरे देश में मुस्लिम समाज द्वारा धार्मिक जुलुस का आयोजन किया जाता हे ।राजस्थान में लगभग सभी शहरों में जुलुस निकाले जाते है ।अकेले जयपुर में जुलुस में तकरीबन 3 लाख लोग शामिल होते हे ।और जुलुस में प्रदेश के वर्तमान केबिनेट मंत्री अरुण चतुवेर्दी पिछले 3 साल से  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते आ रहे है ।अतः जनहितों को ध्यान में रखते हुए व् मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय इस रक्त पत्र के माध्यम से गुजारिश करते है ।की ईद मिलादुन्नबी 13 दिसम्बर को सुखा दिवस घोषित किया जाये।अगर सरकार हमारी मांग के प्रति सकारात्मक रूप नहीं अपनाती हे ।तो हमें मजबूरन आंदोलन का रास्ता इक्त्यार करना होगा ।जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।जम्मन शाह ,असलम शाह ,अमिन पठान ,फेज खान ,हाजी सैयद ,जहूर खान ,हाजी मक्की गैसावत ,आकिब खान ,असलम कुरैशी ,यूनुस चोपदार ,हाजी भूरी खान ,वाहिद यजदानी ,मुस्तफा तेनजोनाईट ,उस्मान चौहान ,मोइनुदिन नारू ,सैय्यद महबूब ,हाजी रफत खान ,मोहम्मद हुसैन ,मुफ़्ती ख़ालिद मिसबई  कई गणमान्य लोगो ने मांग की ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago