पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार की देर रात व मंगलवार की सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा। इसी क्रम में जानकारी हुयी की शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी को मुखबीर से सूचना मिली की आराजीबाग के पास स्थित एक गेस्ट हाउस के पास एक बोलेरो में अवैध शराब किसी क्षेत्र में सप्लाई के लिए जा रही है।
सूचना के आधार पर शहर कोतवाल अपनी टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे। पुलिस ने अवैध शराब से लदी बोलेरो को रोका । बोलेरो को तेज गति करके आगे जाकर सड़क पर खड़ा कर वाहन सवार भाग गये। पुलिस ने बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी ने बताया कि बोलेरो से 26 पेटी बरामद हुई कुल मिलाकर 1248 शीशी। शराब की किमत लगभग ढेड़ लाख के आस पास की है। फरार अभियुक्तों में चालक पप्पू यादव पुत्र लक्ष्मण शहर कोतवाली के अईनिया गांव निवासी, विरेन्द्र यादव पुत्र मंगरू,रामकरण यादव पुत्र पवहारी मोजरापुर निवासी है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक पारस नाथ यादव मय हमराह के अभियुक्त सतीष गुप्ता पुत्र मदनलाल गुप्ता निवासी.रानी की सराय थाना निवासी को सोनवारा मोंड से 24 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । वहीँ उपनिरीक्षक राम चन्द्र यादव मय हमराह के गुड्डू सोनकर पुत्र बालचन्द्र सोनकर निवासी.सेठवल थाना.रानी की सराय को पटेल नगर से 05 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उधर कप्तानगंज थाने के रमेश यादव मय हमराह के साथ भ्रमण के दौरान ध्रुव कुमार पुत्र जीतू राम निवासी. धुरीमा डिह थाना. कप्तानगंज को सुरीया डीह से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।